Facebook से पैसे कैसे कमाए 2021 |Facebook se paise kamane ke tarike.
Facebook se paise kaise kamaye. |
नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज हम बात करेंगे facebook के बारे में और जानेगे कि “Facebook से पैसे कैसे कमाए? ” वह कौन से तरीके हैं जिससे हम facebook पर पैसे कमा सकते हैं.आज जहाँ हम और आप facebook पर घंटो लगे रहते हैं और अपना time(समय) बर्बाद करते हैं वही दूसरे लोग इससे पैसे कमाते हैं. क्या आप भी जानना चाहते हैं कि facebook से पैसे कैसे कमाए? वो भी बिना किसी खर्चे (without investment) के तो इस post को अच्छे से पढ़े और समझे.आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आएगा.
Facebook एक ऐसा popular social media platform हैं जिसे Mark Zuckerberg ने as a messaging app शुरू किया था और आज हम facebook पर अपने photos और videos को share करते हैं. अपने दोस्तों के साथ chat कर सकते हैं और भी कई चीजे हम facebook से करते हैं.
Facebook से पैसे कैसे कमाए?
Facebook पर अधिकांश लोग अपना time pass करते हैं तो वही Facebook से आज के युवा पैसे कमा रहे हैं.facebook पर पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं.जैसे कि आप facebook पर अपना page बना कर, अपना group बनाकर, किसी सामान को बेचकर या affiliate marketing करके और भी कई तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं facebook से पैसे कमाने के तरीके –
- Facebook group बनाकर
- Facebook page बनाकर
- Paid post या Promotion करके
- Affiliate marketing करके
- Facebook marketplace से
Facebook group से पैसे कैसे कमाए ?
Facebook group से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक का एक group बनाना पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं सबसे पहले कि फेसबुक ग्रुप कैसे बनाएं-
फेसबुक ग्रुप बनाने के लिए आपको facebook open करना है उसके बाद आपको ग्रुप के सेक्शन में जाना है यहां आपको प्लस का icon(चिन्ह) दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना एक ग्रुप बना ले.
आप चाहे तो आप अपने YouTube channel या blog के नाम से भी अपना फेसबुक ग्रुप start कर सकते हैं और उसी कंटेंट को फेसबुक ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो किसी भी अच्छे टॉपिक पर एक फेसबुक ग्रुप बना ले और फिर उसमें members को add करें.धीरे-धीरे जब आपका group members ज्यादा होने लगेगा तब आपके पैसे कमाने के चांस बढ़ जाते हैं.
आपको कई ऐसे फेसबुक ग्रुप से मिल जाएंगे जिसमें millions में फेसबुक members होते हैं.इस तरह के फेसबुक ग्रुप बहुत सारे लोग ,फेसबुक ग्रुप बनाने के बाद उस ग्रुप को बेच भी देते हैं और उससे उस अच्छी खासी कमाई हो जाती है.
यदि आप अपने फेसबुक ग्रुप को बेचना नहीं चाहते हैं तो भी आप उससे बहुत सारे रुपए कमा सकते हैं. आपके फेसबुक ग्रुप में ज्यादा मेंबर होने के कारण बहुत सारी ऐसी कंपनी होती है जो आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बदले आपको पैसे देती है इसलिए अपने ग्रुप को बड़ा और पॉपुलर बनाए जिससे कि आप की कमाई और अच्छे तरीके से हो पाए.
Affiliate marketing करके facebook से पैसे कैसे कमाए?
Facebook पर affiliate marketing करने के लिए या फिर किसी और प्लेटफार्म पर affiliate marketing करने के लिए आपको affiliate program से जुड़ना होता है. जैसे- amazon,flipkart या Mantra इन सभी में से किसी भी e-commerce website के affiliate program से जुड़कर affiliate marketing करना start कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
फेसबुक की मदद से आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने ग्रुप या अपने पेज पर affiliate product के link को डालना होता है और जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके बदले कमीशन मिलता है.
फेसबुक पर आपको कई ऐसे ग्रुप से मिल जाएंगे जिसमें आप ज्वाइन होकर अपने प्रोडक्ट के लिंक को आसानी से शेयर कर सकते हैं और कई सारे ऐसे फेसबुक पेज मिल जाएंगे जहां पर आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को share कर सकते हैं.Affiliate marketing में आपकी कमाई अच्छी खासी हो जाती है वो बिना किसी खर्चे के और इस तरह घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
Facebook page बनाकर पैसे कैसे कमाए?
आप अपना facebook page बनाकर रुपया कमा सकते हैं.जी हां , आप अपने फेसबुक पेज पर videos,articles और एफिलिएट्स प्रोडक्ट को बेचकर भी अपने फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं.फेसबुक पेज को मोनेटाइज(monetize) करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं जिस तरह यूट्यूब और गूगल के लिए ऐडसेंस अप्रूवल लेना होता है उसी प्रकार आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं.
फेसबुक पेज पर पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 10000 followers या FB page like होना चाहिए. यदि आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा followers या लाइक से नहीं है तो आप अपने फेसबुक पेज को फेसबुक ads की मदद से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर like और followers बढ़ा सकते हैं.
इसके लिए फेसबुक पेज पर Boost post का option दिखाई देगा. जहां से आप अपने फेसबुक पेज को Boost कर सकते हैं यानी कि फेसबुक ऐड के रूप में डाल सकते हैं जिसके बदले आपको कुछ रुपए pay करने होते हैं.
यदि आपके पास बजट नहीं है और आप facebook ads नहीं लगाना चाहते तो आप अपने फेसबुक पेज पर अपने friends को इनवाइट कीजिए ताकि वह आपके पेज को लाइक करें और आप अपनी फेसबुक पेज पर regular post को डालें ताकि आपका फेसबुक पेज जल्दी से grow हो सके.जब एक बार फेसबुक पेज बड़ा हो जाता है तो कई सारे लोग फेसबुक पेज को खरीद कर या बेच कर भी पैसे कमा रहे हैं.
Paid Post या Promotion करके facebook से पैसे कैसे कमाए?
जब आपके facebook page या facebook group पर followers की संख्या ज्यादा हो जाती है या आपका ग्रुप ज्यादा popular होने लगता है, तो आपके पास कई सारी कंपनी आती है जो अपने प्रोडक्ट को sell करवाना चाहती है या promot कराना चाहती है तो उसके बदले वह आपको अच्छे खासे रुपया करने को देने को तैयार रहती है जिससे आपकी इनकम होती रहती है.
कई सारे ऐसे blogger और youtubers होते हैं जो अपने channel या blog को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देती है और कई सारे bloggers और Youtubers का खुद का अपना पेज और ग्रुप होते हैं जिस कारण से उसे ज्यादा पैसे खर्च करने की या अपने पोस्ट को प्रमोशन करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन वह अपने ग्रुप में दूसरे का पोस्ट प्रमोशन करके पैसा कमा लेते हैं.
Facebook marketplace से पैसे कैसे कमाए?
Facebook Marketplace पर आप अपना खुद का सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं यदि आप एक रिटेलर हैं या थोक विक्रेता है तो आपके लिए facebook marketplace एक अच्छा माध्यम है जिसकी मदद से आप अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं.
फेसबुक मार्केटप्लेस पर आपको फ्री में अपने सामान प्रोडक्ट को सेल करने के लिए ads डाल सकते हैं.जिस कारण से वह facebook के marketplace और दिखाया जाता है और जब कोई facebook user फेसबुक facebook marketplace पर जाता है तो उसे आपका वह सामान दिखाई देता है जिस कारण से वह आपसे contact करके वह सामान खरीद लेता है और इस तरह आपकी कमाई हो जाती है.
Facebook marketplace पर आप दिन में एक ads ही डाल (publish) कर सकते हैं ज्यादा करने पर फेसबुक आपको या आपके अकाउंट को ब्लॉक कर सकता है इसलिए दिन में केवल एक प्रोडक्ट का ही ads publish करें.
फेसबुक मार्केटप्लेस पर आप कई प्रोडक्ट को रीसेल करके भी रुपए कमा सकते हैं. फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट सेलिंग करने के लिए Meesho एक अच्छा ऐप है जिससे अधिकांशत महिलाएं जो घर पर रहती है वह आजकल बहुत सारे रुपए,Meesho के प्रोडक्ट को resell करके कमा रही है.
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़ें👉
निष्कर्ष –
आशा करता हूं आपको या पोस्ट फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से बहुत सारी जानकारियां मिली होगी जिसकी मदद से आप फेसबुक से रिंग करना स्टार्ट कर सकेंगे तो बस आज से ही स्टार्ट कीजिए फेसबुक से पैसे कमाना और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ताकि उसे भी इनके बारे में पता चल सके और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हमें कमेंट जरूर करें धन्यवाद….