Google से पैसे कैसे कमाए | Google se paise kaise kamaye 2021

 Google से पैसे कैसे कमाए | Google se paise kaise kamaye 2021.

Google से पैसे कैसे कमाए | Google se paise kaise kamaye 2021.
Google se paise kaise kamaye. 
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका  मेरे इस ब्लॉग में दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि हम ” गूगल से पैसे कैसे कमाए” . यह प्रश्न आपके मन में भी बार-बार आता होगा और आप सोचते होंगे कि हम” गूगल से पैसे कमाए”  परंतु आपको पता नहीं होगा कि गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं गूगल से पैसे कमाने के  वह तरीके जिसे आप पैसे कमा सकते हैं वह भी घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है जिसके बारे में हर कोई जानता है .जब भी हमे कोई problems होती है तो गूगल पर सर्च करते हैं.जैसे कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या गूगल से पैसे कैसे कमाए तो आपके सामने बहुत सारे results दिखाई देते हैं. जिस पर क्लिक करके आप उसे पढ़ते हैं और इस तरह आपका उत्तर मिल जाता है.

 लेकिन क्या आप जानते हैं यह जो गूगल आप पढ़ते हैं यह क्या है ? और क्या इससे भी पैसे कमाए जा सकते हैं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं.जी हाँ, इसे ब्लॉगिंग कहते हैं. जिसके बारे में ,मैं आपको बताने वाला हूं और भी कई तरीके बताने वाला हूं जिससे कि आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं. 

गूगल  के कई सारे product हैं जिसकी मदद से हम और आप पैसे कमा सकते हैं.जिसका उपयोग आप करते हैं और बहुत सारे लोग इसका उपयोग करके पैसे कमा रहे हैं लेकिन फर्क इतना है कि आप यह नहीं जानते कि गूगल से पैसे कैसे कमाए, तो  चलिए आज जानते हैं कि हम गूगल से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

    Google से पैसे कैसे कमाए? 

     दोस्तों गूगल के ऐसे कई सारे product या App हैं जैसे YouTube, Blogger, Google Play Store, Google Adsense, Google opinion reward  और Admob ये सभी गूगल प्रोडक्ट हैं जिसके मदद से आप रुपए कमा सकते हैं तो आज हम इन सभी के बारे में विस्तार से जानने वाले है अगर आपको  भी गूगल एप से पैसे कमाने हैं तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें ,गूगल से पैसे कमाने के तरीके हैं-

    1. YouTube 
    2. Blogging 
    3. Adsense 
    4. Google Adword
    5. Google Play Store 
    6. Google opinion reward 

    YouTube से पैसे कैसे कमाए 

     YouTube के बारे में आप सभी जानते हैं और इसका use भी करते होंगे. YouTube पर आप video को देखना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हीं वीडियो को  बना कर और YouTube पर upload करके पैसे कमा सकते हैं.चाहे आप जो भी करते हो, चाहे आप डांस करते हो ,singer हो या फिर आपको नए-नए जगहों पर घूमने का शौक है तो आप उनका वीडियो बनाकर डाल सकते हो और यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं.

      जब से jio का जमाना आया है यानी कि jio market में आया है तब से लोग ज्यादातर यूट्यूब के वीडियोस देखना या फेसबुक पर वीडियो देखना पसंद करते हैं आप इन्हीं वीडियो को बनाकर , YouTube पर upload कर के अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं और आज के समय में बहुत सारे यूट्यूब पर पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमा रहे हैं तो चलिए जानते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में-

    Step 1.सबसे पहले अपने ईमेल आईडी से यूट्यूब पर अपना चैनल बनाएं.उसके बाद अपने चैनल का एक यूनिक या एक अच्छा-सा नाम रखें.

    Step 2. अपने यूट्यूब चैनल पर हर दिन वीडियो डालने की कोशिश करें ताकि आपका कंसिस्टेंसी बना रहे और यूट्यूब आपके वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं.

     Step 3. अपने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने से पहले अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें यानी कि आप जिस टॉपिक पर लिख रहे हैं उसके बारे में keyword research करे. जैसे कि Meesho से पैसे कैसे कमाए.

    Step 4. जो keyword research करे, उसे video के Title, tag और description में जरूर डाले. 

    Step 5. इस तरह जब  1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाएगा तो आप अपने चैनल को monetization के लिए भेज सकते हैं.

     Step 6. फिर जब आपका चैनल monetize हो जाएगा तो आप के वीडियो पर ऐड दिखाए जाएंगे ,उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे और इस तरह से आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं.

     और यदि आपका यूट्यूब चैनल बड़ा हो जाता है यानी कि उस पर ज्यादा subscriber हो जाते हैं तो बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देती है और आप affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते हैं.

    Blogging से पैसे कैसे कमाए. 

     दोस्तों यदि आपको लिखने का और किसी बात को अच्छे से समझाना अच्छा लगता है तो आपको ब्लॉगिंग जरूर करना चाहिए.आप अपने अनुभवों को ब्लॉगिंग के द्वारा शेयर करके अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं.अब आप सोचेगें कि ब्लॉगिंग क्या है?तो दोस्तों यह जो आप अभी पढ़ रहे हैं “गूगल से पैसे कैसे कमाए ” इसे आप ने गूगल पर सर्च किया होगा उसके बाद बहुत सारी वेबसाइट के सामने आया होगा जिस पर क्लिक करके आप इसे पढ़ रहे हैं, यही ब्लॉगिंग है हम जैसे लोग या आप जैसे लोग ही इसे लिखते हैं जिससे ब्लॉगर कहते हैं तो जानते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए-

     ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए 

    Step 1. सबसे पहले आपको blogger.com पर जाकर अपना ब्लॉगर अकाउंट बनाना होगा. 

    Step 2. फिर अपने blog का या वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम लेना है जिसे डोमेन  कहते हैं और अपनी वेबसाइट का अच्छा नाम रखे जिस topic से related आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं.

     Step 3. आप अपने blog को अच्छे से customize कर लीजिए उस पर एक अच्छा सा theme लगाकर वेबसाइट को अच्छा बनाएं.

     Step 4. फिर आप अपने blog पर About, Privacy policy and contact us  का page बनाकर डालें ,जो सभी blog पर होना बहुत ही आवश्यक होता है.

    Step 5. अपने blog पर अच्छे-अच्छे long-tail keywords वाला पोस्ट लिखना चालू करें.

    Step 6. अपने post का SEO (search engine optimization) करे ताकि आपका post google पर rank करे और first page पर आए.

     Step 6. जब आपके अच्छे खासे पोस्ट हो जाएंगे तो Adsense के लिए apply करें. 

     Step 7. फिर जब आपका ब्लॉग Adsense द्वारा approved हो जाएगा तो आपके blog पर ऐड दिखाई देंगे.जिसके बदले आप को पैसे मिलेंगे और इस तरह आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं.

    Adsense से पैसे कैसे कमाए. 

    AdSense Google का ही ऐड नेटवर्क है जिसकी मदद से आप यूट्यूब या ब्लॉग पर ads को run कर के पैसे कमा सकते हैं जैसे कि मैं आपको  बताया हूं कि YouTube के लिए भी आपको ऐडसेंस approval लेना होता है और ब्लॉगिंग के लिए भी Adsense approval लेना होता है जिसके बाद आप ऐडसेंस की मदद से पैसे कमाते हैं तो चलिए जानते हैं Adsense से हम किस तरह से पैसे कमा सकते हैं-

    Adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास YouTube channel या blog होना चाहिए या आपका खुद का App होना चाहिए जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं जैसे टीवी चैनल  पर एडवरटाइजमेंट कंपनी अपने product को प्रमोट करते हैं उसी तरह से आप ऐडसेंस की मदद से ब्लॉगिंग और यूट्यूब पर ऐड दिखा कर पैसे कमा सकते हैं इसलिए Adsense approval लेना पड़ता है-

    Step 1. सबसे पहले ऐडसेंस अपने ईमेल आईडी से लॉगिन कर अपना अकाउंट बनाएं.

     Step 2.इसके बाद आपके पास यूट्यूब चैनल या एक ब्लॉग होना चाहिए जिस पर आप ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं

     Step 3.ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद आप YouTube videos या blog होना चाहिए, जिसे आप पैसे कमा सकते हैं.

      ऐडसेंस एक ऐसा ads नेटवर्क है जो आपको सबसे ज्यादा रुपए देती है इसकी मदद से लोग 100 से $500 तक कमा रहे हैं.सिर्फ ads की मदद से इस तरह आप अपने ब्लॉग साइट पर या YouTube videos से Google Adsense की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

    Google Adword से पैसे कैसे कमाए. 

     गूगल एडवर्ड के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं.इसका उपयोग अधिकांश  youtubers, blogger और बड़े-बड़े affiliate marketer अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए करते हैं.यदि आप affiliate marketing करते हैं तो google adword की मदद से आप अपने प्रोडक्ट को बहुत ही आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. जिससे आपके affiliate product की sell ज्यादा होगी और इस तरह आप की कमाई भी ज्यादा होगी. 

     Google adword पर किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कुछ रुपए pay करने होते हैं. जिसके बाद आप उससे आसानी से अपने कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं और इसकी मदद से लाखों रुपए कमा सकते हैं. यदि आप चाहें तो फेसबुक मार्केटप्लेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिस पर आप फ्री में एक से दो  डालकर ,अपने प्रोडक्ट sell कर सकते हैं. 

    फेसबुक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को जरुर पढ़े .

    फेसबुक से पैसे कैसे कमाए.

     गूगल एडवर्ड पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको

    Step1.  एक जीमेल आईडी होनी चाहिए.

    Step 2. इस जीमेल आईडी से google adword पर साइन इन करें या अपना अकाउंट बनाएं.

    Step 3. फिर जिस  प्रोडक्ट को sell करना है या affiliate product को promot करना है तो उसका ads बना कर डाले. 

    Google Play Store से पैसे कैसे कमाए. 

     प्ले स्टोर का उपयोग आप लोग किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह जो एप्लीकेशन से यह कौन बनाते हैं और इससे वह पैसे कैसे कमाते हैं यदि नहीं तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

    Step 1. आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर होगा जिस पर आप अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करें

     Step 2. इसके बाद आप app को play store पर publish कर सकते हैं. 

     Step 3. उस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करने के लिए आपको $25 फर्स्ट टाइम पे करना होता है इसके बाद आप कई सारे आपको वहां पर डाल सकते हैं.

    Step 4.  जब आप अपने App को प्ले स्टोर पर डालते हैं तो उसका मार्केटिंग अच्छे से करें.

    Step 5. जैसे जैसे आपके एप पर यूजर बढ़ते जाएंगे और वह इंस्टॉल करते जाएंगे वैसे वैसे आपकी earning बढ़ती जाएगी.

    इसके लिए आपको गूगल Admob अकाउंट बनाना होगा और उस Admob को ads को अपने Apps में सेट करना होगा.जिससे आपके App’s पर ads दिखाया जाएगा और आप पैसे कमाएँगे. 

    Videos ads के बदले आपको अच्छे कैसे  खांसी रुपए मिलते हैं आजकल लोग ऐप की मदद से लाखों रुपए कमा रहे हैं और आप भी इस तरह खुद से एक बनाकर प्ले स्टोर पर डाल सकते हैं या फिर किसी एप डेवलपर्स बनाकर प्ले स्टोर पर डालते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

    Google opinion reward से पैसे कैसे कमाए. 

     Google opinion reward गूगल का App है जिसके द्वारा आप छोटी-छोटी online survey और छोटे-छोटे task को पूरे करके रुपए कमा सकते हैं.इस ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर अपना अकाउंट बनाकर छोटे-छोटे task को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.तो चलिए जानते हैं कि google opinion reward से पैसे कैसे कमाए? –

     Step 1. सबसे पहले Play store से google opinion reward App को download करे. 

    Step 2. और अपने mobile number से उस पर अपना अकाउंट बनाएं.

     Step 3. फिर आपको यहां पर कुछ ताजा सर्वे दिखाई देंगे जिसे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं. 

     Google opinion reward को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

    Google opinion reward द्वारा जीते गए पैसे को आप आसानी से use कर सकते हैं .जिससे आप किसी अन्य प्रकार की ऑनलाइन काम कर सकते हैं.

     गूगल ने एक नया ऐप लांच किया जिसका नाम है google task met इसके द्वारा भी आप छोटे-छोटे अपने नजदीकी कामों को पूरा करके अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं लेकिन यह एप्स अभी टेस्टिंग में है जो लगभग 1000 लोगों को इंडिया में दिया गया है इसका यूज करने के लिए आपको उसके रेफरल कोड की आवश्यकता होगी जो अभी सिर्फ 1000 लोगों के पास है और जैसे ही यह टेस्टिंग पूरी होगी और कामयाब हो जाएगी तो या हम सभी के लिए उपलब्ध होगी लेकिन आप इसके आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते.

    आपने क्या सीखा-

     दोस्तों आशा करता हूं आपको यह पोस्ट गूगल से पैसे कैसे कमाए अच्छा लगा होगा और आप भी इस में से किसी एक काम को करके  घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं हां इसमें कुछ टाइम जरूर लगेगा लेकिन आप अपना काम करते जाए और एक न एक दिन सफलता जरुर मिलेगी ऐसे ही और भी डेट पाने के लिए हमारे ब्लॉक पर मेरे गूलर पढ़ें और अभी आपको यह बहुत अच्छा लगे अपना राय जरूर दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद..

    Leave a Comment