HBsAg test क्या हैै और कैसे किया जाता है | HBsAg test in Hindi.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “HBsAg test in Hindi ” में. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि HBsAg test क्या होता है और यह क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि HbsAg test कैसे किया जाता और इसके रिपोर्ट को कैसे समझें. तो चलिए जानतें हैं कि HBsAg test के बारे में विस्तार से –
HBsAg test in Hindi. |
HBsAg test क्या होता है? (What is HBsAg test in Hindi).
HBsAg एक ब्लड जांच है,जिसका पूरा नाम Hepatitis B Surface Antigen होता है. इसे Australian Antigen test भी कहा जाता है. HBsAg test के द्वारा Hepatitis B के संक्रमण की जांच की जाती है.
Hepatitis लीवर की संक्रामक बीमारी है जिससे लीवर में सूजन, लीवर सिरोसिस और लीवर कैंसर होने का खतरा रहता है. जब ये बीमारी शुरूआती स्टेज में होती है तो इसके लक्षण दिखाई नहीं देते हैं और जब यह 3-6 महीने पुरानी हो जाती है तो फिर इसके लक्षण दिखने लगते हैं.
Hepatitis के मरीजों में कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे कि –
- जी मचलना
- उल्टी
- त्वचा का पीला होना
- पेट के दाएँ साइड दर्द
- बुखार
- दस्त होना
- सिर दर्द /चक्कर आना
- भूख कम लगना
- कमजोरी महसूस होना
ये भी पढ़े 👉
HBsAg test क्यों किया जाता है?
हमारे शरीर में Hepatitis B का पता लगाने के लिए HBsAg test किया जाता है.साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी HBsAg test कराने की सलाह दी जाती है ताकि पता चल सके कि कहीं महिला को हैपेटाइटिस तो नहीं. क्योंकि यह एक ऐसा बीमारी है जो माँ से बच्चे में हो सकता है.डॉक्टर द्वारा यह टेस्ट कराने की सलाह और भी कई कंडीशनों में दिया जाता है. जैसे कि –
- यदि किसी के परिवार में पहले किसी को लीवर से जुड़ी बिमारी जैसे लीवर सिरोसिस या कैंसर हुआ हो तो, यह टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है.
- गर्भवती महिलाओं को और
- यदि किसी व्यक्ति के परिवार में किसी को हैपेटाइटिस बी या सी किसी प्रकार की बीमारी हुआ हो या पहले था तो भी यह टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है.
- ऐसे लोगों को भी यह टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है जो किसी हैपेटाइटिस मरीज से संबंध रखता है.
- हेल्थ कैयर से जुड़े लोगों को जैसे नर्स, लैब टक्नीशियन, या अन्य स्टाफ
- ऐसे लोग जो ड्रग्स लेते हैं और दूसरे की सिरींज या नीडल का उपयोग करते हैं.
- किसी को ब्लड देने से पहले भी इस टेस्ट को कराने की सलाह दी जाती है.
- वे लोग जिन्होनें HBV का टीका या वैक्सीन नहीं लिया है .
- जो लोग HIV से ग्रसित हो.
बहुत ऐसे व्यक्ति भी होतें हैं, जिसे यह पता नहीं होता कि वह हैपेटाइटिस से संक्रमित है.ऐसे व्यक्ति एक से दूसरे व्यक्ति में हैपेटाइटिस के वायरस को किसी ना किसी माध्यम से फैलाते रहतें हैं, इसलिए किसी भी तरह की संदेह होने पर तुरंत इसकी जांच करा लेना चाहिए.
जिसका शुरूआत के दिनों में आसानी से ईलाज किया जाता है और यदि यह बीमारी ज्यादे समय तक रहता है तो इससे लीवर डैमेज होने और लीवर संबंधित अन्य समस्याएं भी हो सकती है.
HBsAg test कराने से पहले –
HBsAg test कराने से पहले किसी खास तरह के तैयारीयों की जरूरत नहीं होती है. यह टेस्ट आप कभी भी और किसी भी समय करा सकते हैं. इसके लिए भूखे रहने की आवश्यकता नहीं है.
HBsAg test कैसे किया जाता है?
HBsAg test करने के लिए आपके बाजू से ब्लड सैम्पल लिया जाता है और फिर लैब में जाँच किया जाता है. आज कल सबसे ज्यादा rapid kit के द्वारा एचबीएसएजी टेस्ट किया जाता है और आज आपको हम इसी टेस्ट को करने के लिए बताएँगे. तो चलिए जानतें हैं HBsAg test कैसे करतें हैं.
- HBsAg test करने के लिए सबसे पहले लाल वाइल में ब्लड सैम्पल लिया जाता है.
- उसके बाद उस ब्लड सैम्पल को 5-10 मिनट तक centrifuge कर लें, जिससे serum प्राप्त हो जाता है.
- उसके बाद HBsAg kit को निकाल कर, उसमें 1-2 बून्द serum डाला जाता है और फिर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दिया जाता है.
- फिर देखा जाता है कि rapid kit पर एक लाईन ‘C’ पर बना है या ‘C’ और ‘T’ दोनो पर बना है.
- जिसके अनुसार rapid HBsAg test का रिपोर्ट दिया जाता है. तो चलिए अब जानतें हैं इसके रिपोर्ट को कैसे समझें.
HBsAg test का परिणाम –
HBsAg test जो rapid kit के द्वारा किया जाता है, उसमें HBsAg test का रिपोर्ट कुछ इस प्रकार का होता है –
समान्य परिणाम –यदि रेड लाईन ‘C’ पर बना है ,तो इसका मतलब है कि व्यक्ति में HBsAg का antigen नहीं है. अर्थात वह व्यक्ति हैपेटाइटिस बी वायरस से संक्रमित नहीं है और उसको हैपेटाइटिस बी नहीं है. इस तरह उसका रिपोर्ट Negative होता है.
असमान्य परिणाम – यदि रेड लाईन ‘C’ और ‘T’ दोनों पर बन रहा हो तो इसका मतलब है कि वह Positive है और उस व्यक्ति को हैपेटाइटिस बी है और इसके कंर्फमेशन के लिए Elisa test भी कराया जा सकता है. इसके अलावा भी और कई टेस्ट होतें जो इसके साथ करवाए जाते हैं.
HBsAg test की कीमत –
HBsAg test , Rapid kit के द्वारा किए गए टेस्ट के लिए 250-300 रूपए तक लिया जाता है. जो की समान्य और एक सस्ता टेस्ट होता है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी करा सकते हैं.