आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के उपयोग,फायदे एवं नुकसान | Igcon cream uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Igcon cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि igcon cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Igcon cream का इस्तेमाल कैसे करें ताकि आपका चेहरा चमकदार बनें. इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Igcon cream uses in Hindi |
आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम क्या है? (What is Igcon beauty cream in Hindi) –
Igcon एक ब्यूटी क्रीम है जो त्वचा को गोरा करने वाली क्रीम के तौर पर जानी जाती है. जिसे विभिन्न प्रकार के कैमिकल से बनाई जाती है। इसका उपयोग खासकर इसलिए भी किया जाता है क्योंकि यह आपके चेहरे से दाग-धब्बे, कील-मुहाँसे तो निकालता ही है साथ ही यह आपकी त्वचा की गंदगी निकाल कर त्वचा को ब्लीच कर देता हैं। यह केवल आपकी त्वचा को गोरा ही नहीं करती ब्लकि दाग धब्बे और काले निशान जड़ से खत्म करने में आपकी मदद करती है।
आईजीकॉन काम कैसे करता है? (How Igcon cream works in Hindi) –
Igcon cream में हाइड्रोक्यूनोन, मोमेटासोन और ट्रेटिनोइन होता है। Hydroquinone त्वचा को हल्का करने का काम करता है और त्वचा में जो खालीपन होते हैं उनको खत्म कर देता है.साथ ही मोमेटासोन एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड है जो त्वचा की कोशिकाओं के अंदर काम करता है और उस शरीर में कुछ रसायनिक संदेशवाहको को निकलने से रोकता है.
जो लालिमा खुजली और सूजन का कारण होते हैं। ट्रेटिनोइन रेटिनोइड्स के वर्ग से संबंधित है त्वचा कोशिकाओं के नवीनीकरण को बढ़ाकर काम करता है और त्वचा की बारी परतों को प्राकृतिक रूप से सुधार करता है।
Igcon cream की संरचना ( Composition of Igcon cream in Hindi) –
Igcon cream का निर्माण कुछ ऐसे खास तत्वों से किया जाता है जो आपकी त्वचा से दाग धब्बें को हटाकर निखार लाता है. जो इस प्रकार है –
- Hydroquinone – 2% w/w
- Mometasone Furoate – 0.1% w/w
- Tretinoin – 0.025% w/w
चलिए अब यह भी जान लेतें हैं कि इन तीनों तत्वों का क्या काम है और यह कैसे काम करता है.
1.हाइड्रोक्यूनोइन– जो त्वचा को हल्का करने वाह ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है, जो त्वचा को काला करने के जिम्मेदार मिले नहीं की मात्रा को कम कर देता है। और चेहरे में गोरापन लाता है।
2.मोमेटासोन– यह एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड है, जो त्वचा कोशिकाओं के अंदर कार्य करके काम करता है और शरीर में कुछ रसायनिक संदेश वाहिकाओं की आने से रोकता है और लाली खुजली और सूजन का कारण को खत्म करता है।
3.ट्रेटिनोइन– यह विटामिन ए या रेटिनोइड्स का एक रूप है। जो कोशिकाओं के नवीनीकरण को बढ़ाकर काम करता है जिससे त्वचा की डैमेज सेल्स को सही करके प्राकृतिक बनाने में मदद करता है। और यह त्वचा की सतह कोशिकाओं को ढीला करता है और त्वचा के तेल उत्पादन को कम कर के छिद्रों को खोलता है जिससे पिंपल्स वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स कम हो जाते हैं.
आईजीकॉन क्रीम के फायदे ( Benefits of Igcon cream in Hindi) –
Igcon cream के इस्तेमाल से कई तरह के फायदे होतें हैं तो चलिए जानतें हैं इसके फायदे के बारे में –
- दाग-धब्बों को खत्म करता है
- चेहरे की डार्कनेश को कम करता है
- त्वचा की चमक बढ़ाता है
- कील-मुहाँसों को खत्म करता है
इसके अलावा यह चेहरे की उबर-खाबर वाली जगह को भरता है और चेहरे को गोरा कर सुन्दरता को बनाए रखता है.
आईजीकॉन क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें?
चलिए जानतें हैं आईजीकॉन क्रीम के प्रयोग करने का तरीका-
जब भी आप इसका उपयोग रात के समय करेंगें तो इससे पहले किसी भी फेसवॉश से अपना मुंह धो लीजिए. उसके बाद नरम कपड़े से अच्छे से पोछकर इस क्रीम को लगा लीजिए और रात भर के लिए छोड़ दीजिए। सुबह उठते ही अपना मुंह पानी से धो लीजिए।
इस तरह 4 दिन लगातार प्रयोग करने के बाद से ही आपको असर दिखने लगेगा, आप पाएंगे कि आपका चेहरा पहले से अधिक आकर्षक गोरा और आप के दाग धब्बे हट गए।
आईजीकॉन क्रीम का इस्तेमाल कितने दिनों तक करें?
यदि आप इस क्रीम का प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले तो दो हफ्तों तक लगातार करें।
उसके बाद आप इसे सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं इससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा और आपकी त्वचा गोरी भी हो जाएगी। साथ ही दाग धब्बो से भी छुटकारा मिल जाएगा।
वैसे तो इस क्रीम को लगाने से बहुत फायदा होता है परंतु यदि आप इसका प्रयोग अत्यधिक करते हैं तो आपकी त्वचा को अलर्जी हो सकती है और आपकी त्वचा को कई नुकसान भी पहुंच सकते हैं।
आईजीकॉन क्रीम के नुकसान (side effect of Igcon cream in Hindi) –
जैसा कि आपको पता होगा कि सभी दवाओं के कुछ ना कुछ साइड इफैक्ट देखने को मिलतें हैं ठीक उसी तरह Igcon Cream के भी साइड इफैक्ट होतें हैं जैसे –
- त्वचा में दर्द
- लालिमा
- जलन
- खुजली
- स्किन पतला होना
इसके अलावा त्वचा में चुभन जैसी समस्याएं भी हो सकती है। यह धीरे-धीरे समय के साथ सही हो जाता है परंतु यदि दिक्कतें होती हैं तो अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Igcon cream का उपयोग कब ना करें?
जब भी आप Igcon cream का उपयोग करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे –
- यदि आपको Igcon Cream या किसी अन्य दवा से एलर्जी है तो कृपया अपने नजदीकी डॉक्टर को जरूर बताएं.
- यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराती हैं तो इसका उपयोग ना करें.
- 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आईजीकॉन क्रीम के उपयोग की सलाह नहीं दी जाती है.
- यदि आपकी त्वचा में छाले और घाव हैं तो उसपर ना लगाएं.
- Igcon Cream का उपयोग करते समय धूप में निकलने से बचें क्योंकि यह त्वचा को धूप के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकता है.
- जब तक आपके डॉक्टर द्वारा सलाह नहीं दी जाए इसका प्रयोग ना ही करें तो अच्छा है.
- धूम्रपान या ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में जाने से बचें क्योंकि यह ज्वलनशील होता है आसानी से जल सकता है।
Igcon cream की कीमत कितनी होती है?
Igcon cream के 10 gram वाले पैक की कीमत लगभग 110 रूपए होती है. इसके अलावा इसके अन्य पैक की कीमत अलग-अलग हो सकती है जो 120-150 रूपए तक में मिल जाता है.
इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन ऑडर कर सकते हैं.
Igcon cream को स्टोर कैसे करें?
Igcon cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Igcon cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि क्रीम एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion ( Igcon cream ke fayde) –
आज के इस पोस्ट ” Igcon cream uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि igcon cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Igcon cream का इस्तेमाल कैसे करें ताकि आपका चेहरा चमकदार बनें. इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.