केटोकोनाज़ोल क्रीम के फायदे एवं नुकसान | Ketoconazole cream uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “Ketoconazole cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Ketoconazole क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. केटोकोनाज़ोल क्रीम के इस्तेमाल से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Ketoconazole cream का उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Ketoconazole cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Ketoconazole cream uses in Hindi |
केटोकोनाजोल क्या है? (What is Ketoconazole in Hindi)
Ketoconazole एक एंटीफंगल है दवा है जो टैबलेट, शैंपू, क्रीम, फॉम, जेल के रूप में मिलता है. जिसका इस्तेमाल खासकर दाद, खाज, खुजली, कटे-फटे स्किन, एथलिट फुट और अन्य फंगल इन्फेक्शन में किया जाता है.
ऐसी कई प्रकार की क्रीम बाजार में उपलब्ध है जिसे Ketoconazole का प्रयोग कर बनाया जाता है. जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
केटोकोनाज़ोल कैसे काम करता है? (How Ketoconazole Works In Hindi) –
जैसा कि हमने आपको बताया कि केटोकोनाज़ोल एक एंटीफंगल दवा है जो दवाओं के अज़ोल समूह से संबंधित है। यह एर्गोस्टेरॉल के संश्लेषण को रोककर काम करता है जो कि कोंटो कोशिका झिल्ली का एक महत्वपूर्ण घटक है.
जो साइटोक्रोम पी-450 आश्रित एंजाइम लैनोस्टेरोल 14α-डेमिथाइलस को अवरुद्ध कर देता है. जो लैनोस्टेरोल को एर्गोस्टेरोल में परिवर्तित करने के लिए ज़िम्मेदार होता है, इस प्रकार जीव के विकास को रोकने या बाधित करने में मदद करता है।
केटोकोनाजोल क्रीम के फायदे एवं उपयोग (Ketoconazole cream uses & benefits in Hindi) –
कीटोकोनाजोल क्रीम का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है जो इस प्रकार है –
- फंगल इन्फेक्शन
- हाथ पैर में संक्रमण
- योनी में संक्रमण
- एथलीट्स फुट
- जॉक इच
- रिंगवार्म (दाद)
- खाज
- खुजली
इसके अलावा भी इसका उपयोग अन्य कई समस्याओं में किया जाता है जिसमें इसके इस्तेमाल से फायदे होतें हैं.
कीटोकोनाजोल का इस्तेमाल कैसे करें?(How To use Ketoconazole cream in Hindi) –
कीटोकोनाजोल टैबलेट, शैंपू, क्रीम, फॉम, जेल के रूप में आती है। इसकी टैबलेट आमतौर पर दिन में एक बार ली जाती है। दवा का इस्तेमाल करने से पहले दवा के लेबल पर लिखे निर्देशों को अच्छे से पढ़ें कि ये उत्पाद आपके लिए सही है या नहीं। यदि आपने पहले उत्पाद का उपयोग किया है तो भी लेबल पर मौजूद सामग्रियों की जांच करें।
इस दवा को ठीक उस तरह लें जैसे आपके डॉक्टर ने इसे आपके लिए निर्धारित किया है। दवा की डोज आपकी मेडिकल कंडिशन और ट्रीटमेंट पर निर्भर करती है।
डॉक्टर से पूछे बिना डोज को बढ़ाएं नहीं। इससे भले ही आप पहले से जल्दी ठीक होंगे, लेकिन इससे गंभीर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा रहता है।
डॉक्टर से परामर्श के बिना खुद से दवा को लेना न छोड़ें। कई बार ऐसा करने से परेशानी पहले से ज्यादा गंभीर होने की संभावना रहती है। डॉक्टर आपकी डोज को बंद करने से पहले उसे कम करेंगे।
अगर आपकी कंडिशन में किसी तरह का सुधार नहीं होगा तो डॉक्टर आपकी खुराक बढ़ा भी सकता है। हो सकता है आपको इस दवा को 6 महीने तक लेना पड़े।
कीटोकोनाजोल की क्रीम और शैंपू को स्किन पर लगाकर इस्तेमाल किया जाता है। इसके शैंपू को स्कैल्प पर लगाया जाता है। आमतौर पर इसकी क्रीम को दिन में एक बार छह हफ्ते तक लगाने की सलाह दी जाती है। शैंपू का इस्तेमाल हर तीन से चार दिन में 8 हफ्ते तक करने के लिए कहा जाता है।
कीटोकोनाजोल क्रीम और शैंपू को आंखों और मुंह में न जाने दें। अगर गलती से ये आंख में चला भी जाता है तो तुरंत पानी से आंखों को वॉश करें।
भले कीटोकोनाजोल लेने के बाद बीमारी के लक्षण कम होने लगें, लेकिन इसे डॉक्टर ने जितने दिनों तक लेने को बोला है, उतने दिनों तक लेते रहें। बीच में दवा छोड़ने पर लक्षण फिर से उभर कर सामने आ सकते हैं।
केटोकॉज़ोल (Ketoconazole) के विकल्प क्या हैं?
Ketoconazole के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है –
- कीटो प्लस 2- सोप (Keto Plus 2% Soap)
- निज्रल 2- क्रीम (Nizral 2% Cream)
- जानसेन (Janssen)
- क़ज़ 2- सोप (Kz 2% Soap)
- हेगडे और हेगडे (Hegde & Hegde)
- डेंडुरा 2% सोप (Dandura 2% Soap)
- के2 ज़ोल 2- शैम्पू (K2 Zole 2% Shampoo)
- नोवेल 2- सोप (Novale 2% Soap)
- पैल्सन ड्रग (Palson Drug)
- केटो 200 एमजी टैबलेट (Keto 200 MG Tablet)
- केटोस्टार 2- सोप (Ketostar 2% Soap)
- के2 ज़ोल 1% सोल्यूशन (K2 Zole 1% Solution)
- आर्कोलेन स्कैल्प सोल्न. 2% सलूशन (Arcolane Scalp Soln. 2% Solution)
इन दवाओं का उपयोग Ketoconazole cream के विकल्प के रूप में किया जा सकता है परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की दवाइयों का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें.
कीटोकोनाजोल क्रीम की अन्य दवाओं के साथ पारस्परिक क्रिया –
अगर आप इस क्रीम के साथ कोई अन्य दूसरी ड्रग इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हो सकता है कि इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जाएं या फिर इसका प्रभाव कुछ कम हो जाए। अगर इसके इस्तेमाल से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें जिससे कि आपको कोई गंभीर समस्या ना हो। निम्नलिखित ड्रग के साथ पारस्परिक क्रिया हो सकती है।
- Indinavir
- Erlotinib
- Aprepitant
- Alcohol
- Desonide
- Alprazolam
- Corticotropin
- Carbamazepine
ये कुछ ऐसी दवाए हैं जिसका उपयोग Ketoconazole के साथ नहीं करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आपको साइड इफैक्ट हो सकते हैं.
केटोकोनाज़ोल से कब बचें या सावधनी बरतें (Ketoconazole Precautions In Hindi) –
यदि आपको निम्न समस्याएं हैं तो आपको Ketoconazole cream के इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. जैसे –
- एंटी-फंगल दवाओं से एलर्जी।
- जिगर की बीमारी
- गुर्दे की बीमारी
- हृदय रोग
- फेफड़ों की बीमारी
- कम या कोई पेट एसिड
अगर आपने टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम किया है, कोर्टिसोल के स्तर को कम किया है या एडिसन की बीमारी है तो हमेशा अपने डॉक्टर को सूचित करें।
Ketoconazole cream की कीमत कितनी होती है?
Ketoconazole cream के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 80-150 रूपए तक में मिल जायेगी. जिसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान या फिर ऑनलाइन खरीद सकतें हैं.
Ketoconazole cream को स्टोर कैसे करें?
Ketoconazole cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Ketoconazole cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि cream एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “Ketoconazole cream uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Ketoconazole क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. केटोकोनाज़ोल क्रीम के इस्तेमाल से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Ketoconazole cream का उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Ketoconazole cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी..धन्यवाद.