MCV test in Hindi | MCV full form in Hindi.
नमस्कार दोस्तों, आज इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं “MCV test in Hindi” अर्थात एमसीवी ब्लड टेस्ट के बारे में.आज आप जानेंगे कि MCV ब्लड टेस्ट क्या है और MCV का फुल फॉर्म क्या होता है.साथ ही आप जानेंगे कि MCV घटने या बढ़ने से क्या होता है? ये सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आज मैं आपको देने वाला हूं.
MCV test in Hindi. |
MCV test क्या होता है? (What is MCV blood test in Hindi).
लाल रक्त कोशिकाओं के आयतन के माध्य को कोशिका माध्य आयतन(MCV) कहतें हैं. MCV test ,CBC profile test का ही एक test है, जो RBCs index के अंदर आता है.RBCs Index में तीन test होते हैं. जो है – MCV, MCH और MCHC blood test है. ये test calculative test होतें है.
MCV full form क्या होता है? (what is the full form of MCV in Hindi).
MCV का फुल फॉर्म Mean Carpuscular Volume या Mean Cell Volume होता है. यह CBC profile का एक test है, जो CBC test के साथ ही किया जाता है.इसे Calculative test भी कहा जाता है, क्योंकि इसे calculate करके आसानी से निकाला जा सकता है.
MCV test से क्या पता चलता है ?
MCV test लाल रक्त कोशिका की औसत आकार (shape and size) को बताता है.जिससे अलग- अलग प्रकार की एनिमिया का पता लगाया जाता है. MCV एक Calculative test हैं, जिसका normal range 80-96 fm(fematolitre) होता है.
यह CBC profile का एक जाँच है और CBC test के साथ ही इसे calculate करके निकाला जाता है. इसे total red blood cells और PCV की सहायता से calculate कर आसानी से निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़े 👉
Blood group की जांच कैसे करें?
Hemoglobin test क्या है और कैसे करते हैं?
MCV test का Calculation कैसे करें?
MCV test का calculation करने के लिए, Patient का total red blood cells और PCV का value पता होना चाहिए. जिससे आप MCV के calculation formula से आसानी से निकाल लेंगे.
MCV test calculation formula –
MCV =PCV * 10/ Total Red blood cells .
इस formula की मदद से MCV का मान निकाला जा सकता है.
Patient के PCV को 10 से गुणा करके, उसे Total RBCs से भाग लगा दे. इस तरह आसानी से MCV का मान निकाल जाएगा. MCV test in Hindi के माध्यम से आज आपने mcv calculation करना सीख लिया होगा.
MCV कितनी होनी चाहिए?
MCV का नार्मल रेंज 80-96 FM (Fematolitre) होता है.यदि हमारे शरीर में mcv blood test की मात्रा कम या ज्यादा हो जाती है तो हमें कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा रहता है. तो चलिए जानतें हैं कि mch के कम या ज्यादा होने से क्या होता है.
Note -यदि ब्लड में MCV का level <80 Fematolitre से कम होता है तो इसे microcytic anemia कहते हैं या ऐसा microcytic anemia में होता है. Microcytic Anemia में red blood cells का आकार छोटा हो जाता है.
Note -यदि MCV level >96 Fematolitre से ज्यादा हो तो इससे macrocytic anemia होता है. Macrocytic anemia के condition में red blood cells का आकार (size) बड़ा हो जाता है.
ये भी पढ़े 👉
MCV की कमी के कारण –
हमारे शरीर में mcv test level के कम होने के कई कारण हो सकते हैं.जैसे कि
- आयरन की कमी ,
- Anemia के कारण ,
- खून की कमी के कारण,
- vitamin B-12 और फोलिक एसिड की कमी से,
- Liver disease (जिगर की बीमारी के कारण),
- पोषकतत्वों की कमी के कारण (Nutritional deficiency),
- Irregular मासिक धर्म के कारण या फिर
- थैलेसिमिया के कारण भी MCV बढ़ जाता है.
MCV के कमी से क्या होता है?
यदि MCV की मात्रा 80 Fematolitre से कम हो तो इसका मतलब है कि आपका MCV level कम है. MCV के कमी होने के कई कारण हो सकते हैं.जैसे-आयरन की कमी से होने वाली एनीमिया, जिसे हम iron deficiency anemia कहतें हैं.
थैलेसीमिया-थैलेसीमिया एक प्रकार का अनुवांशिक रोग है जो हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिका और हिमोग्लोबिन के कम बनने के कारण होता है. यदि आपके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है तो आपको यह लक्षण दिख सकते हैं.
- थकान महसूस होना
- सीने में दर्द
- कमजोरी होना
- चक्कर आना
- सिर दर्द करना
- त्वचा का पीला होना
इस तरह के लक्षण आपको दिखाई दे सकते हैं.यदि आपको MCV की कमी होने से बचना है, तो आप इसका इलाज कराए और आयरन की कमी को दूर करें और अपने भोजन में आयरन युक्त पदार्थ शामिल करें.तो चलिए जानतें हैं –
आयरन की कमी से कैसे बचे?
आयरन की कमी से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि आप आयरन और विटामिन से भरपूर भोजन करें.जैसे कि- पालक ,सोयाबीन ,राजमा ,हरे मटर ,चिकन ,शकरकंद और केले का सेवन करें.
इन सभी चीजों में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है और vitamin B-6 की मात्रा,शकरकंद,केले और पालक में होता है. इसलिए इन सभी चीजों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें ताकि आयरन की कमी को दूर किया जा सके.
MCV बढ़ने से क्या होता है?
यदि MCV, 96 Fematolitre से ज्यादा आ रही है तो इसका मतलब है कि आपका mcv level बढ़ा हुआ है. MCV बढ़े होने के कई कारण हो सकते हैं.
जैसे कि- liver disease, infection, thyroid, एस्ट्रोजेन की दवा लेने से और नियमित शराब पीने से भी mcv level बढ़ता है. Mcv level बढ़ने से कई लक्षण दिखाई देते हैं जैसे कि –
- तेजी से दिल धड़कना
- अत्यधिक थकान
- कमजोरी
- सिरदर्द
- साँस फूलना
- शरीर का पीला पर जाना( जौंडिस )
- सीने में दर्द
- बुखार
MCV blood test की कीमत कितनी होती है?
MCV blood test की कीमत अलग-अलग लैबों में अलग-अलग होता है, जो सामान्यतः CBC test के साथ ही किया जाता है इसलिए इसकी कीमत 450-600 रूपए तक होती है.
Conclusion (mcv test in hindi)-
आशा करता हूं दोस्तों,आपको आज का यह पोस्ट “MCV test in Hindi” से MCV के बारे में जानकारी मिली होगी.यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो, अपना कमेंट जरूर करें साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद.