Meesho App से पैसे कैसे कमाए | Meesho से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021.
Meesho se paise kaise kamaye. |
नमस्कार स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग में ,यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आप सोच रहे हैं कि घर बैठे पैसा कैसे कमाए तो आपने एक नाम जरूर सुना होगा. वह है meesho जी हां दोस्तों ,meesho मीशो एक ऐसा प्लेटफार्म है. जहां आप घर बैठे 20 से ₹25000 तक बिना किसी रुपए को खर्च किए कमा सकते हैं.
मैं जानता हूँ कि ऐसे बहुत सारे लोग होगे जो online पैसे कमाने के बारे में विश्वास नहीं करते हैं इसलिए मैं आपको अपनी earning दिखाता हूँ जो मैने Meesho App से कमाए हैं, तो शायद आपको विश्वास हो जाए.
यहाँ देखें 👉
यह मेरी 1 दिन की earning है जो order delivery होने के बाद Meesho द्वारा भेजा गया.
यदि आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं और आप सोच रहें हैं कि मिशो से पैसे कैसे कमाए तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही useful होने वाला है. इसलिए मैं आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगें और जो आप खोज रहे हैं वह सारी information आपको यहां पढ़ने को मिलेगी.
अगर आप किसी चीज को use करते हैं तो सबसे पहले आपको उसके बारे में जानना बहुत जरूरी होता है कि हम जो use कर रहे हैं? क्या वह सही है? क्या हम Meeshoसे पैसे कमा सकते हैं. तो इस सभी विषयों पर बात करते हुए आज हम जानेंगे कि हम Meesho से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं? और मीशो एप क्या है? और क्या मीशो एप सुरक्षित है? और मीशो एप से पैसे कैसे कमाए तो इन सभी बातों को आज हम क्लियर करने वाले हैं , दोस्तों आज के इस टॉपिक को शुरू करते हैं तो सबसे पहले हम जानेंगे कि meesho क्या है? और meesho App से हम पैसा कैसे कमा सकते हैं.
मीशो क्या है (What is Meesho in Hindi)
Meesho एक e-commerce प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी है. जो आजकल इंडिया में बहुत ही popular reselling कंपनी बन गई है .
जहां तक की बात करें हम इस Online field में तो Amazon, flipkart (फ्लिपकार्ट) और mantra (मंत्रा) जैसी कई सारी कंपनियां पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है.
लेकिन मीशे एक भारतीय कंपनी है और यह अपने customers को अच्छी क्वालिटी के समान और अच्छे कीमतों पर उपलब्ध करवाती है और साथ ही उससे बेचकर रुपए कमाने के मौके भी देती है जिस कारण से meesho और भी ज्यादा पॉपुलर हो रही है.
Meesho Products की quality कैसी होती है?
अगर हम बात करें meesho के product की क्वालिटी के बारे में तो meesho के प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है क्योंकि इसका यूज मैं खुद भी किया हूं और बहुत सारे यूजर्स और कस्टमर जो इसका यूज करते हैं उनका कहना है कि meesho बहुत ही अच्छी क्वालिटी प्रोवाइड करता है.
अगर हम इसके रेटिंग की बात करें तो इसे 4.5 की रेटिंग मिली हुई है इससे साफ जाहिर होता है कि क्या एक अच्छी reselling app है जो हमें अच्छी quality के product provide करती है.
क्या मीशो अप्प सुरक्षित है?
जी हां , मीशो एप सुरक्षित है क्योंकि यह ऐप करोड़ों भारतीयों की पसंद है और करोड़ों भारतीय लोग इस पर अपने प्रोडक्ट को reselling करके अच्छे खासे रुपए कमा रहे हैं और खास बात यह है कि यह ऐप भारत में ही बना है.
जिस कारण से आप इस पर ट्रस्ट (trust) कर सकते हैं और अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं. Meesho के द्वारा कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी भी और provide की जाती है ताकि आपको जब भी कोई समस्या आए तो आप इससे डायरेक्टली संपर्क कर सकते हैं.
मीशो अप्प डाउनलोड कैसे करे?
मीशो एप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने प्ले स्टोर को ओपन करें और वहां पर सर्च बॉक्स में टाइप करें Meesho और उसके बाद आपके सामने मीशो एप का लोगो(logo) दिखाई देगा जिसे आप इंस्टॉल करें उसके बाद इसे ओपन करें .
जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा . अब मैं आपको यह बताता हूं कि आप इसमे लॉगिन कैसे कर सकते हैं या अपना account कैसे बनाते हैं.
Download करे
👉 Meesho App 🔜 Download Meesho
Step 1. सबसे पहले play store से meesho app को install करे .
Step 2. फिर meesho app को open करें.
Step 3. यहाँ आप अपना mobile number डाले.
Step 4. आपके mobile number पर एक OTP आएगा जो meesho App द्वारा automatic fill हो जाएगा.
इसके बाद आपका Meesho का account बन जाएगा.
मीशो की स्थापना किसने की थी और कब?
जैसा कि दोस्तों , मैं ऊपर भी यह चर्चा कर चुका हूं किया Meesho एक भारतीय ऐप है जिसे भारत में ही डिवेलप किया गया है जिसके फाउंडर Vidit और Sanjay karnwal हैं जो कि पहले आईआईटी दिल्ली के छात्र रह चुके हैं इन्होंने सन् 2015 में मीशो एप को लॉन्च किया.
मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए?
Meesho से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप रुपए कमा सकते हैं जैसे कि आप meesho के प्रोडक्ट को whatsapp, facebook, instagram और telegram पर product के link को शेयर करके रुपया कमा सकते हैं.
व्हाट्सएप या फेसबुक या टेलीग्राम आप जिस पर चाहे उस पर आप अपने प्रोडक्ट के लिंग को शेयर करके रुपए कमा सकते हैं जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे इतनी ज्यादा आपकी कमाई होती रहेगी.meesho से अपने मित्रों को invite करके भी रुपए कमाए जाते हैं.
Facebook marketplace पर Meesho का सामान कैसे बेचें ?
Facebook marketplace पर Meesho App का सामान बेचने के लिए, सबसे पहले आपके पास एक facebook account होना चाहिए.
अब Meesho App पर जाकर जिस सामान को बेचना चाहतें हैं, उसका photos और description को copy करले.(share के option पर click करते ही photos और description copy हो जाता है).
उसके बाद –
Step 1. सबसे पहले Facebook को open करें. उसके बाद Facebook marketplace place पर जाए. यहाँ आपको बहुत सारे सामान दिखाई देंगे.
Step 2. यहाँ आपको sell का option दिखेगा. Sell पर click करें. फिर एक नया पेज आएगा.
Step 3. यहाँ पर add photos के option में Meesho App se download किए हुए photos को add करे.
Step 4. फिर उसका title, price (margin सहित ) और description add करें. जो Meesho से copy किए थे.
Step 5. फिर इसे publish कर दे. बस कुछ ही देर में आपके सामान facebook पर लोगों को दिखने लगेगा.
अब जिसे भी सामान खरीदना होगा वह आपको massage करेगा. जिससे बात कर सारा address ले लें और Meesho App पर जाकर उसका order कर दे.
इस तरह से सामान पर जो भी margin (मुनाफा ) ,आपने लगाया होगा. वह सामान के dilivery होने के बाद सीघे आपके Bank account में भेज दिया जाता है.
मीशो बिज़नेस काम कैसे करता है?
Meesho बड़े बड़े ब्रांड के साथ सम्पर्क करके रखती है जिससे कि उसके कस्टमर तक प्रोडक्ट की डायरेक्ट सेल हो सके और बीच में कोई भी प्रॉफिट ना ले जिससे कस्टमर को कम कीमत चुकाना पड़े. इस प्रकार Meesho अन्य e-commerce site से सस्ती कीमत में product देती है. Meesho पर आपके द्वारा बेचे गए सामान की margin डायरेक्ट आपके account में दी जाती हैं.
मीशो की विशेषताएं क्या हैं?
Meesho अपने कस्टमर के लिए दो तरह के ऑनलाइन ऑप्शन रखती है जिसमें वह online पेमेंट कर सकता है या फिर कैश ऑन डिलीवरी यानी कि जिस वक्त आपको आपका सामान मिलेगा उस वक्त आप उसे रुपए देकर अपना सामान भी ले सकते हैं.
जिस कारण से लोगों का भरोसा कायम रहता है जिससे उसे product में गड़बड़ी की कोई अशंका नहीं रहती हैं. अगर किसी product में कोई problem हो तो वह प्रोडक्ट को आसानी से रिटर्न कर सकते हैं जिससे कि उसका रुपए उसके के अकाउंट में सुरक्षित वापस आ जाता है.
मीशो जैसे Platform से किन्हें ज्यादा फायेदा होता है?
Meesho एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर कोई भी घर बैठे काम करके रुपए कमा सकता है लेकिन यह खास करके उन महिलाओं के लिए वरदान की तरह है. जो घर बैठे काम करना चाहती है और वह कुछ कर नहीं पाती तो ऐसे में Meesho प्लेटफॉर्म उन सभी महिलाओं के लिए बहुत ही लाभदायक है.
जो घर बैठे प्रोडक्ट को रीसेल करके रुपए कमा सकती है इस तरह से यह ऐप महिलाओं के लिए अत्यधिक लाभदायक है .साथ ही इससे कई students और बुजुर्ग भी रुपए कमा रहे हैं.
मीशो एप कितने भाषाओं में उपलब्ध है?
meesho app बहुत सारी भाषाओं में उपलब्ध है जैसे कि -यह इंग्लिश ,हिंदी, तमिल ,गुजराती, पंजाबी और भी बहुत सारी भाषाओं में मीशो एप उपलब्ध है आप अपने अनुसार भाषा को चुने सकते हैं और इसका यूज कर सकते हैं.
क्या सच में मीशो अप्प का इस्तमाल कर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं?
जी हां दोस्तों, आप Meesho का इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं क्योंकि आज के समय में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है तो इस तरह से आपको भी ऑनलाइन अपने बिजनेस को बढ़ाने का मौका मिल जाता है. आप meesho से जुड़ कर अपने बिजनेस को और भी बढ़ा सकते हैं.
मीशो एप से कितना कमा सकते हैं?
मीशो एप से पैसे पैसा कमाना, आप पर निर्भर करता है कि आप कितने प्रोडक्ट को रीसेल कर पाते हैं और जितने भी प्रोडक्ट आप सेल करवाएंगे तो उस पर आपको जितना भी मार्जिन मिलेगा वह आपका होगा और साथी आप इसे रेफर करके भी रुपए कमा सकते हैं.
आपका दोस्त पहले जितने भी कमाई करेगा तो उसके पहले तीन आर्डर का 25 परसेंट आपको दिया जाएगा अगर मान लीजिए कि वह कम से कम 10000 का समान resell करवाता है तो आपको बैठे-बैठे 25 सौ रुपए मिल जाते हैं.
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से बहुत सारी जानकारियां मिली होगी कि आप Meesho से कैसे पैसे कमा सकते हैं उस पर अपना अकाउंट कैसे क्रिएट कर सकते हैं और सामान की reselling कैसे कर सकते हैं तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और यदि आपको किसी भी तरह के प्रॉब्लम हो या कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.