ओमी डी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Omee d tablet uses in Hindi.

 ओमी डी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Omee d tablet uses in Hindi.

आज के इस पोस्ट ” Omee d tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Omee d क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Omee d tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Omee tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे.इसलिए  आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

 

ओमी डी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Omee d tablet uses in Hindi.
Omee d tablet uses in Hindi.

आज के इस समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिसे एसिडिटी, पेप्टिक अल्सर, सीने में जलन और पेट में गैस जैसी समस्या बनी रहती है.जिससे राहत पाने के लिए कई तरह की दवाइयों और उपायों को भी करतें हैं.परन्तु उनकी यह समस्या ठीक नहीं होती है तो इसी के ईलाज के लिए Omee d tablet का उपयोग किया जाता है. जिसके बारे में आगे जानने वाले हैं तो चलिए जानतें हैं Omee d tablet के बारे में –

 

Omee d क्या है? (What is Omee d in Hindi)

Omee d एक प्रकार की एलोपैथी दवा है जो कैप्सूल है.इसे अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जो खासकर एसिडिटी, पेप्टिक अल्सर, सीने में जलन और पेट में गैस जैसी समस्या से राहत पाने के लिए उपयोग किया जाता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए.

 

Omee d tablet composition –

Omee d tablet में मुख्य रूप से डोमपेरिडन (Domperidone) और ओमेप्राजोले (Omeprazole) के मिश्रण से बनाया जाता है. जो एल्केम कंपनी की आती है। इस दवा का कंपोजीशन (composition) हैं -1.Omeprazole ip – 20mg

2. Domperidone ip  – 10mg हैं।

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर न रखें, और सुखी जगह पर ही रखें एवं बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

 

 

ओमी डी कैप्सूल कैसे काम करती है? (How Omee d capsule work) –

Omee D tablet रासायनिक डोपामाइन के किसी भी रिलीज के बिना डोपामिनर्जिक रिसेप्टर्स से संलग्न करता है। यह बदले में, गैस्ट्रिक खाली करने की सुविधा देता है और छोटे आंत्र पारगमन समय को कम करता है।

इसके अलावा, यह गैस्ट्रिक पार्श्विका कोशिकाओं में H / K -exchanging ATPase को बांधता है, जिसके परिणामस्वरूप एसिड स्राव अवरुद्ध होता है।

 

Omee D के फायदे और उपयोग (Omee D Benefits & Uses in Hindi) –

Omee d tablet का उपयोग गैसटिक, सीने में जलन जैसी समस्या के साथ अन्य कई कारणों से किया जाता है. जैसे –

  • एसिडिटी
  • पेप्टिक अल्सर
  • सीने में जलन
  • पाचन स्तर में घाव (गैस्ट्रिक अल्सर)
  • पेट में गैस
  • पेट में दर्द

इसके अलावा और भी कई बीमारियों में omee d tablet का उपयोग किया जाता है.

अभी तक आपने जाना कि Omee d tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. चलिए अब इसके नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं.

 

Omee D के नुकसान और साइड इफेक्ट्स ( Omee D Side Effects in Hindi ) –

Omee D tablet के ऐसे कुछ नुकसान या साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं.जो समान्यत: होतें हैं. जैसे –

  • स्किन रैश (Skin Rash)
  • दस्त (Diarrhoea)
  • सिरदर्द (Headache)
  • पेट दर्द (Stomach Pain)
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • कमज़ोरी (Weakness)
  • ड्राई माउथ (Dry Mouth)
  • खांसी (Cough)
  • राइनाइटिस (Rhinitis)
  • पेट फूलना (Flatulence)
  • अनिद्रा (Insomnia)

 

Omee D का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव (Omee D Severe Interaction with Other Drugs in Hindi) –

Omee D को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.जिन दवाओं का नाम नीचें दिया गया है –

  • Tramadol
  • Gudril Tablet
  • Dibol S Tablet
  • Trabest Tablet
  • Methotrexate
  • Warfarin
  • Warf 5 Tablet (30)
  • Warfaxin 5 Tablet
  • Ketoconazole
  • KZ Soap
  • Nelfin Tablet
  • Nelvir Capsule
  • Mext 7.5 F Combipack
  • Folitrax 7.5 Mg Tablet

यदि आप इन दवाइयों का उपयोग Omee d के साथ करतें हैं तो आपको नुकसान होता सकता है. इसलिए इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

 

ओमी डी टैबलेट की खुराक ( Omee D Capsule Dosage in Hindi ) –

व्यस्को के लिए -24 घंटे में एक बार प्रातः खाली पेट या वाशी मुंह एक गोली ले सकते हैं, वह भी भोजन करने के 1 घंटे पहले। ओमी डी कैप्सूल पीड़ित व्यक्ति के बीमारी और उसकी उम्र एवं भार को देखते हुए डॉक्टर या चिकित्सक इस दवा को निर्देशित करते हैं। कि ओमी-डी, एक बार देना है या दो बार देना है अतः आप बिना डॉक्टर के अनुमति से ओमी डी गोली का सेवन न करें।

 

Omee D कब न लें या सावधानी बरतें –

अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Omee D को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे कि यदि आपको –

  • लिवर रोग है
  • गुर्दे की बीमारी है या
  • ऑस्टियोपोरोसिस है

तो भी आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Omee D ले सकते हैं.

 

 

Omee D के विकल्प (Substitutes for Omee D in Hindi ) –

ऐसे कई प्रकार के दवा है जिसका प्रयोग आप Omee d के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं. जैसे कि –

  • Omee Capsule
  • Domstal 5 DT Tablet (10)
  • Ocid Capsule
  • Ocid QRS 20 Tablet (20)
  • Ocid QRS 20 Tablet (15)
  • Vomistop 10 Tablet
  • Motinorm Drop
  • Omee Tablet
  • Domstal 10 Tablet (10)
  • Domstal DT Tablet (15)
  • Domstal Baby Oral Drops 5ml
  • Domstal MT 10 Tablet DT (10)
  • Motinorm Syrup
  • Omerid Capsule
  • Lomac Capsule (15)
  • Vomistop DT Tablet
  • Omesec 20 Capsule
  • Omecip Capsule
  • Omecool 20 Mg Capsule
  • Domstal Suspension 30ml

ये सभी वो दवाए हैं जिसका उपयोग आप Omee tablet के विकल्प यानि Omee d के स्थान पर कर सकते हैं.

 

 

Omee d tablet से जुड़ी सावधानियांं –

Omee d tablet का उपयोग करते वक्त आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे –

  1. गर्भावस्था: गर्भवती महिलाओं को Omee D Capsule के सेवन से बचना चाहिए।
  2. कार्डियोवस्कुलर डिजीज: इसका उपयोग किसी भी कार्डियोवस्कुलर (दिल से संबंधित) रोग वाले रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।
  3. ड्राइविंग: यह कुछ व्यक्तियों में चक्कर आना और दृश्यात्मक बाधा(Visual Disturbance) पैदा कर सकती है। Omee D Capsule की खुराक लेने के बाद वाहन चलाने या भारी मशीनरी संचालित करने से बचें।
  4. अतिसंवेदनशीलता: Omee D Capsule के किसी भी तत्व (डॉम्परिडोन और ओमेप्राजोल) के प्रति अतिसंवेदनशील (एलर्जीक) होने पर इस दवा के उपयोग से बचें।
  5. वृद्धावस्था के रोगी: 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों को Omee D Capsule का सेवन नहीं करना चाहिए।
  6. शराब: शराब के सेवन के साथ Omee D Capsule का उपयोग करना असुरक्षित है।

लीवर या किडनी की बीमारी: इस दवा का इस्तेमाल किसी भी तरह की लीवर या किडनी की बीमारी के रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।

 

Omee d tablet की कीमत कितनी होती है?

Omee d tablet जो 15 गोली का एक ( 1.strip) पत्ता आता है, उसकी कीमत ₹145 होती हैं.इसके आलाव भी इसके और अलग-अलग वैरियंट होतें हैं जिसकी कीमत अलग-अलग होती है.

 

Omee d tablet को स्टोर कैसे करें?

Omee d tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

Omee d tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

 

Note- इस साइट myhelpindex.in में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है.अत: किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह आवश्यक है.  

Conclusion ( Omee d tablet uses in Hindi )-

आज के इस पोस्ट ” Omee d tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Omee d क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जाना कि Omee d tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Omee tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना.इसलिए  आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.

Leave a Comment