Paraben क्या होता है और इसके नुकसान | Paraben meaning in Hindi.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Paraben meaning in Hindi ” में. आज आप जानेंगे कि paraben क्या होता है और इसका उपयोग किस तरह से हानिकारक होता है. साथ ही आज आप paraben से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे. इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
आज के समय में हर कोई गोरा होना चाहता है और वह गोरा होने की चाहत में कई तरह के cream का उपयोग करतें हैं. जब भी गोरे होने और सुंदर दिखने की बात आती है तो हर लोग अच्छे से अच्छे और महँगें cream का इस्तेमाल करतें हैं. परन्तु उन्हें ये पता नहीं होता कि वह गोरा होने और सुंदर दिखने की चाहत में अपने आप को बीमार बना रहें हैं. क्यों कि इस तरह की cream में paraben होते हैं जो हमारे लिए harmful होता है. तो चलिए जानतें हैं ‘paraben क्या होता है ‘के बारे में विस्तार से.
Paraben क्या होता है? (What is Paraben in Hindi).
Paraben एक प्रकार का synthetic chemicals होता हैं,जो para hydro-benzoic acid (PHBA) से बनाया जाता है.जिसका उपयोग खासकर Beauty product, cosmetic products और food products में किया जाता है.
यह एक प्रकार के preservatives की तरह उपयोग में लाया जाता है ताकि इस तरह के products की shelf life बढ़ाया जा सकें. अर्थात किसी भी product को ज्यादे समय तक उपयोग करने लायक बनाया जा सकें इसके लिए paraben का इस्तेमाल किया जाता है.
इस प्रकार के जितने भी डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ और अन्य कई चीजें होती है, उनमें इसी paraben का इस्तेमाल किया जाता है.
Paraben का उपयोग कहाँ होता है?
पेराबीन (paraben) का इस्तेमाल खासकर Beauty product जैसे -face wash, face cream, lipistic, beauty powder और अन्य कई सारे beauty products में paraben का इस्तेमाल किया जाता है.साथ ही ऐसे कई सारे डिब्बे बंद खाद्य पदार्थ होतें हैं जो liquid form में होतें हैं, उनमें भी paraben का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे कि उसका उपयोग लम्बे समय तक किया जा सकें.
इस तरह के product में paraben का इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है क्योंकि यह product को जल्दी खराब नहीं होने देता है और बैक्टीरिया और फंगस को फैलने से रोकता है. जिस कारण इसका इस्तेमाल कई बड़ी कंपनी भी करती है.
कई शोध में पाया गया है कि यह हमारे लिए हानिकारक होता है.तो चलिए जानतें हैं कि किस तरह paraben सेहत के लिए हानिकारक होता है.
Paraben के नुकसान? (Paraben Side effect in Hindi).
Paraben का इस्तेमाल इसलिए भी हानिकारक होता है क्योंकि यह water soluble नहीं होतें हैं और इसलिए यह शरीर से बाहर नहीं निकलता है और शरीर में store हो जाता है. Paraben का इस्तेमाल 1950 के दशक से होता चला आ रहा है.
वहीं CIR FDA ने पैराबेन को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाने के लिए सुरक्षित भी बताया है.तो अब आपका सवाल होगा कि फिर क्यों पैराबेन को शरीर के लिए हानिकारक माना जाता है? दरअसल, बात यह है कि पैराबेन के इस्तेमाल से हमारी त्वचा रूखी हो सकती है.
पैराबेन युक्त product इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा पर चकत्ते, फफोले और सूजन भी आ सकती है. Parabens के कारण चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आ जाती हैं.इसके अलावा कुछ मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि parabens एस्ट्रोजेन उत्पादन को बढ़ा सकते हैं, जिससे एस्ट्रोजन पॉजिटिव स्तन कैंसर और पुरुष बांझपन के मामले बढ़ सकते हैं.
Paraben free का मतलब क्या होता है? (Paraben Free meaning in hindi).
Paraben free का मतलब होता है कि जिस product में paraben का उपयोग नहीं किया गया हो अर्थात ऐसा product जो बिना paraben का उपयोग कर बनाया गया है. इस तरह के product में paraben तो नहीं होता है परंतु इसके अलावा अन्य कई ऐसे preservatives का उपयोग किया जाता है ,जिससे कि वह सुरक्षित रहें और उसका इस्तेमाल ज्यादा समय तक किया जा सकें.
इस तरह के कई सारे product बाजारों में आसानी से मिल जाते हैं. इसलिए जब भी आप इस तरह के beauty products का इस्तेमाल करें तो ध्यान दें कि उसमें paraben ना हो.
और ऐसा भी नहीं है कि यदि उस product में paraben नहीं है तो वह आपके लिए नुकसानदायक नहीं है. ब्लकि इसके अलावा भी अन्य कई chemical होतें हैं जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए जब किसी product का इस्तेमाल करें तो उसपर लिखी हुई product details को जरूर देखें.
Paraben युक्त product को कैसे पहचानें?
Paraben से बने उत्पादों को पहचानने का सबसे आसान तरीका है कि आप उस product के integradition list को देखें. और जब भी कोई ब्यूटी प्रोडक्ट और मेकअप का समान या दवा खरीदे तो खरीदने से पहले, उसके लेबल पर पैराबीन (paraben) और इससे जुड़े नाम जरूर देखें.
जैसे –
मिथाइल पैराबीन (methylparabens), प्रोपाइल पैराबीन (propylparaben), ब्यूटाइल पैराबीन (butylparaben), आइसोब्यूटिल पैराबीन (isobutyl paraben), इथाइल पैराबीन (ethyl paraben) आदि.
इन सबमें सबसे ज्यादा मिथाइल पैराबीन (methylparabens), प्रोपाइल पैराबीन (propylparaben) का उपयोग कर इस तरह के product को बनाए जातें है इसलिए ये दोनों सबसे ज्यादा पाए जाते हैं.
Paraben से बने उत्पादों से कई तरह की समस्या होती है इसलिए आजकल कई कंपनियों ने paraben free product बनाना शुरू कर दिया है. जिससे कि स्वस्थ सम्बन्धी समस्या ना हो. इसलिए paraben के इस्तेमाल और इससे जुड़े product का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
Conclusion (paraben meaning in hindi) –
दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट “Paraben meaning in hindi ” के माध्यम से आज आपने जाना कि paraben क्या होता है और इसका उपयोग करने से क्या नुकसान होता है. साथ ही आपने paraben से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना. आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद.