Supradyn टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Supradyn tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट “supradyn tablet uses in hindi” के माध्यम से आप जानेंगे कि supradyn tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही यह भी जानेंगे कि supradyn tablet के क्या फायदे और नुकसान होतें हैं और इसे कब उपयोग करना चाहिए किन स्थितियों में इसका उपयोग नहीं करना चाहिए.इसके अलावा आप supradyn tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Supradyn tablet क्या है? (What is supradyn tablet in Hindi)
Supradyn Tablet एक मल्टीविटामीन और मिनरल युक्त टैबलेट है जिसका इस्तेमाल शरीर में उत्पन्न कमजोरी, काम के कारण थकावट होने पर या किसी रोग के कारण होने वाली कमजोरी, मांसपेशियों का एंठन के साथ शरीर की अन्य समस्याओं में भी इसका उपयोग किया जाता है।
साथ ही सुप्राडिन टैबलेट (Supradyn Tablet) से विटामिन बी 12 की कमी, रक्त परिसंचरण में सुधार, प्रतिरक्षा निर्माण इत्यादि के इलाज के लिए एक बहु-खनिज विटामिन कॉम्प्लेक्स है.
Supradyn tablet एक सबसे अच्छी और सस्ती टैबलेट जिससे हमारे शरीर को लगभग सभी तरह की जरूरी पोषकतत्वों की पूर्ती होती है. इस टैबलेट को इतना खास इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इसमें कई तरह के बिटामीन और मिनरल्स होतें हैं. तो चलिए जानतें हैं supradyn tablet के composition के बारे में-
सुप्राडिन टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री (Ingredients in Supradin tablet in hindi)-
सुप्राडिन टैबलेट में बहुत से विटामिन और मिनरल एवं इसी के साथ बहुत सारे पोषक तत्व है जिसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-
- सामग्री मात्रा
- एस्कॉर्बिक एसिड – 150mg
- विटामिन ई – 25mg
- कैल्शियम Pantothenate – 16.3mg
- विटामिन D 3 – 1000iu
- बायोटिन – 0.25mg
- विटामिन B-6 – 3mg
- विटामिन B-2- 10mg
- विटामिन B-12- 15mcg
- कैल्शियम फॉस्फेट – 9mg
- निकोटीनामाइड (vit B-3) – 40mg
- फोलिक एसिड. – 200mg
- कैल्शियम. – 100mg
- मैगनीशियम. -9mg
- आयरन – 1.5mg
- कॉपर. – 500mcg
- जिंक – 1mg
- मैंगनीज़. – 500mcg
Supradyn tablet काम कैसे करता है?
Supradyn Tablet में बहुत सारे खनिज तत्व होते है, जो हमारे शरीर में हुए कमी को पूरा करते है.
- विटामिन जैसे B1, B12, C, D3 आदि स्कर्वी और एनीमिया जैसी स्थितियों की रोकथाम और उपचार में मदद करते हैं।
- कैल्शियम, जस्ता, लोहा सहित इस दवा में मौजूद खनिज तंत्रिका, हड्डी और रक्त कोशिकाओं के पर्याप्त कामकाज को बनाए रखने में मदद करते हैं।
- यह कार्बोहाइड्रेट के चयापचय में सहायता करता है, इस प्रकार सामान्य वृद्धि को बनाए रखता है।
- सुप्राडिन में मौजूद पोषक तत्व एंटीबॉडी और हीमोग्लोबिन के उत्पादन में सामान्य श्रेणी में रक्त शर्करा के स्तर को बनाए रखते हैं।
सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग (Supradyn tablet uses in Hindi)-
सुप्राडिन टैबलेट आमतौर पर प्रतिरक्षा और रक्त परिसंचरण में सुधार के लिए प्रयोग किया जाता है लेकिन कई अन्य उपयोग Supradyn tablet uses in Hindi होते हैं जब इसका यूज किया जा सकता है .
- त्वचा रोग का इलाज करें
- स्वस्थ नाखून और बाल
- विटामिन बी12 की कमी
- प्रतिरक्षा निर्माण
- हड्डियों को मजबूत बनाएं
- भूरे बाल
- गठिया
- विटामिन ए की कमी
- विटामिन डी की कमी
यह एक गैर-संपूर्ण सूची है और सुप्राडिन टैबलेट के अन्य उपयोग और लाभ भी हो सकते हैं.कृपया दवा का उपयोग करने से पहले किसी चिकित्सक या विशेषज्ञ से सलाह लें.
सुप्राडिन टैबलेट के इस्तेमाल व फायदे -(Supradyn tablet uses in hindi)-
- सुप्राडिन टैबलेट में विटामिंस एवं मिनरल्स और बहुत से फायदेमंद सामग्री है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है अगर आप सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं तो इसके फायदे निम्न प्रकार हैं –
- Supradyn टेबलेट का इस्तेमाल करने से यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है एवं रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है।
- सुप्राडिन टैबलेट में सभी विटामिन हैं खासकर यह शरीर में होने वाले विटामिन B12 की कमी को दूर करता है।
- सुप्राडिन टैबलेट आपके शरीर में मेटबोलाइज़िंग कार्बोहाइड्रेट के विकास को सामान्य बनाए रखता है।
- Supradyn टेबलेट का इस्तेमाल करने से शरीर में होने वाले तनाव एवं थकान को दूर करता है एवं शरीर में स्पूर्थी लाता है।
- अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल करने से आपके बालों को पूर्ण पोषण प्रदान करता है ताकि आपके बाल सफेद होने से भी रोकती है।
- शरीर में होने वाले कई प्रकार के रोग जैसे खाज खुजली आदि वह भी ठीक करता है एवं इसका सेवन करने से इन लोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।
- अगर आप दुबले-पतले हैं तो आप सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको डॉक्टर से ही सलाह लेनी पड़ेगी सुप्राडिन टेबलेट शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद करती है।
- सुप्राडिन टैबलेट का लगातार इस्तेमाल करने से दर्द का अनुभव भी बहुत कम हो जाता है यानी कि दर्द बहुत कम होता है।
- सुप्राडिन टैबलेट लीवर और शरीर के गंभीर लोगों में भी बहुत फायदेमंद प्रदान करता है लेकिन इन लोगों पर डॉक्टर के सलाह पर यह दवाई दी जाती है।
- सुप्राडिन टैबलेट पाचन संबंधी रोगों में भी बहुत फायदेमंद साबित हुई है यह आपके शरीर में अपच कब्ज जैसी बीमारी को भी दूर करता है।
सुप्राडिन टैबलेट बहुत ही पॉपुलर दवा है जिसकी मांग विदेश में भी है और अपने देश में भी है एवं इसके बहुत सारे फायदे हैं।
Supradyn की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका –
Supradyn tablet की खुराक व्यक्ति के वजन, आयु और उसकी समस्या के अनुसार अलग-अलग होता है जिसके बारे में सही जानकारी लेने के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछ लें.क्योंकि वह ही इसके बारे में सही जानकारी दे सकते हैं.
Supradyn के नुकसान और साइड इफेक्ट्स – Supradyn Side Effects in Hindi
वैसे तो डॉक्टर के सलाह अनुसार supradyn tablet की खुराक ली जाती है तो किसी खास तरह की साइड इफैक्ट या नुकसान नहीं होता है परंतु कुछ ही ऐसे मामले होतें जिसमें निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे –
- उल्टी
- त्वचा में जलन
- पेट में दर्द
- चक्कर आना
- सांस लेने में दिक्कत
- त्वचा के लाल चकत्ते व खुजल
- भूरा और काला मल होना
- त्वचा की खुजली
यदि आपको इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
Supradyn से सम्बंधित चेतावनी (Supradyn Related Warnings in Hindi)-
इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Supradyn न लें या सावधानी बरतें –
- पेप्टिक अल्सर वाले व्यक्ति द्वारा इसका सेवन नहीं किया जाना चाहिए।
- एक्जिमा या जिल्द की सूजन जैसे गंभीर त्वचा की चिंताओं से पीड़ित लोगों को इस दवा के उपयोग से बचना चाहिए।
- अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई एलर्जी है तो आपको इस दवा का सेवन बिलकुल भी नही करना चाहिय.
- अगर आपको कोई भी ह्रदय सम्बंधित रोग है या फिर आपको हार्ट की बीमारी है तो आप बिलकुल भी इस दवा के सेवन करने से बचे .
एपेंडिसाइटिस के किसी भी इतिहास के साथ एक रोगी को टेबलेट का सेवन करने से पहले हमेशा एक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से परामर्श करना चाहिए।
Supradyn tablet के अन्य विकल्प –
Supradyn tablet के अन्य विकल्प इस प्रकार है –
- Zincovit Tablet
- Mecofol Plus Capsule
- Supradyn Tablet
- Zincovit CL Syrup
- Surbex Gold Capsule
- Maxirich Daily Multivitamin Capsule
- Zincovit SF Liquid
- Mecofol Plus NF Capsule
- Maxirich Multivitamin & Minerals
सुप्राडीन टैबलेट अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण –
यदि आप बहुत अधिक मात्रा में सुप्राडीन टैबलेट इस्तेमाल करते हैं, तो आपके शरीर में दवा के खतरनाक स्तर हो सकते हैं। ओवरडोज के लक्षणों में निम्न दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं, जैसे-
- गैस
- एसिडिटी
- सिर दर्द
- पेट में मरोड़
- एलर्जी
- कब्ज़
यदि आपको लगता है कि आपने इस दवा को बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर लिया है और आपके लक्षण अधिक गंभीर हैं, तो तुरंत निकटतम डॉक्टर के पास में जाएं और उन्हें अपने लक्षणों को बताये।
Supradyn tablet को स्टोर कैसे करें?
Supradyn tablet को घूप या गर्म जगहों पर नहीं रखना चाहिए.इसे किसी शांत और कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस तक की तापमान पर ही स्टोर करें. और टैबलेट की पैकेजिंग तब तक ना खोले जब तक कि आपको इसकी जरूरत ना हो.
Conclusion –
आज के इस पोस्ट “supradyn tablet uses in hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि supradyn tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आपने जाना कि supradyn tablet को कब और किन बिमारीयों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
इसके अलावा आपने supradyn tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना. आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और इससे आपको सही जानकारी मिली होगी. धन्यवाद.