अल्कासिट्रॉन सिरप के फायदे और नुकसान | Alkacitron syrup uses in Hindi

 अल्कासिट्रॉन सिरप के फायदे और नुकसान | Alkacitron syrup uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Alkacitron syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Alkacitron क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Alkacitron syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि इसका उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Alkacitron syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

अल्कासिट्रॉन सिरप के फायदे और नुकसान | Alkacitron syrup uses in Hindi
Alkacitron syrup uses in Hindi

    दोस्तों जब भी हम कम पानी पीतें हैं तो तो पैशाब पीला होने लगता है और जलन भी होती है.ये समस्याएं खासकर गर्मी के मौसम में ज्यादा होती है. इसके अलावा यदि हम ज्यादे देर तक धूप में रहतें हैं या किसी प्रकार की अन्य समस्या होती है तो भी पैशाब में जलन होने लगता है.इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके इन्हीं समस्याओं का समाधान लेकर आए हैं जिसका नाम है ‘Alkacitron syrup ‘ है. तो चलिए जानतें हैं Alkacitron syrup के बारे में विस्तार से –

    अल्कासिट्रॉन सिरप क्या है? (What is Alkacitron syrup uses in Hindi) –

    Alkacitron एक प्रकार का सिरप है जो Gluconate Health Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. इसका उपयोग खासकर पैशाब में जलन की समस्या होने पर की जाती है. इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे होतें हैं जिसके बारे में आगे बताया गया है. 

    Alkacitron syrup के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें Sodium Citrate होता है. 

    Alkacitron के फायदे एवं उपयोग (Alkacitron Benefits & Uses in Hindi) –

    Alkacitron syrup का उपयोग खासकर यूरीन इन्फेक्शन और पैशाब में जलन जैसी समस्या में की जाती है. इसके अलावा भी इसका इस्तेमाल निम्न बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • खांसी
    • गाउट 
    • मतली और उल्टी 
    • गुर्दे की पथरी 
    • यूरीन इन्फेक्शन में 
    • पैशाब में जलन होने पर 

    इन सभी समस्याओं में alkacitron syrup का उपयोग किया जाता है परंतु इसे बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल ना करें.

    Alkacitron के नुकसान ( Alkacitron Side Effects in Hindi) –

    कई प्रकार की रिसर्च के आधार पे Alkacitron के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

    • दस्त
    • टेकीकार्डिया
    • वजन बढ़ना
    • ऐंठन
    • मांसपेशियों में ऐंठन 

    इस तरह की कुछ साइड इफैक्ट देखने को मिल सकते हैं. यदि आपको किसी प्रकार की अन्य समस्या या गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे. 

    Alkacitron का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव (Alkacitron Severe Interaction with Other Drugs in Hindi) –

    ऐसी कुछ दवा होती है जिसे Alkacitron के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Amlodipine,
    • Valsartan
    • Atropine
    • Myatro Eye Drop
    • Lomotil Tablet
    • iTROPINE Injection 10 ml
    • iTROPINE Injection 1 ml
    • QUINIDINE TABLET 10S
    • Levofloxacin
    • Levomac 250 Tablet
    • L Cin A Tablet
    • Alevo 500 Tablet
    • Fynal 500 Mg Tablet
    • Amprenavir
    • Amprenavir Capsule

    यदि आप इन दवाइयों के साथ alkacitron का इस्तेमाल करतें हैं तो इससे आपको गंभीर साइड इफैक्ट देखने को मिल सकते हैं. 

    Alkacitron कब न लें या सावधानी बरतें (Alkacitron Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Alkacitron को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है-

    • गुर्दे की बीमारी
    • हृदय रोग
    • यूरिन इन्फेक्शन
    • कैल्शियम की कमी
    • आईबीडी

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Alkacitron ले सकते हैं.

    Alkacitron के सारे विकल्प (Substitutes for Alkacitron in Hindi) –

    कुछ ऐसी दवा भी होती है जिसे Alkacitron के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है –

    • Irigan Solution
    • Sodium Citrate Injection 
    • Alkacitron 1.25 G/5 Ml Syrup 

    इन दवाइयों का इस्तेमाल Alkacitron के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दवा का सेवन ना करें. 

    Alkacitron syrup की कीमत कितनी होती है? 

    Alkacitron syrup के 100 ml सिरप की कीमत 70 रूपए तक होती है. जिसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं. 

    Alkacitron syrup की कीमत कितनी होती है? 

    Alkacitron syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Alkacitron syrup एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि syrup एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Alkacitron syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Alkacitron क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Alkacitron syrup के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि इसका उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Alkacitron syrup से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment