इंटाजेसिक एमआर के फायदे एवं नुकसान | Intagesic mr tablet uses in Hindi

इंटाजेसिक एमआर के फायदे एवं नुकसान | Intagesic mr tablet uses in Hindi

आज के इस पोस्ट ” Intagesic mr tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Intagesic mr क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Intagesic mr के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं. इसके अलावा Intagesic mr से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    इंटाजेसिक एमआर टैबलेट क्या है? (What is Intagesic mr tablet uses in Hindi) –

    इंटाजेसिक एमआर एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दर्द निवारक दवा है जो Intas Pharmaceuticals Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर दर्द,मांशपेशियों में दर्द, गठिया का मामूली दर्द, दाँतों में होने वाले दर्द या सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

    यह एक Non Steroidal Anti-inflammatory Drugs (NSAIDs) वर्ग से संबंधित है, जिसे उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है।

    Intagesic mr का संरचना (Intagesic mr tablet composition) –

    Intagesic mr tablet में मुख्य रूप से दो दवाओं से मिलकर बनता है.जो हैं –

    • Chlorzoxazone – 250 mg
    • Diclofenac -50 mg
    • Paracetamol – 500 mg

    ये दवा दर्द ,सूजन के साथ बुखार में बहुत ही कारगर होता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

    इंटाजेसिक एमआर कैसे काम करता है?(How Intagesic mr tablet works) –

    Intagesic mr tablet एक दर्दनाशक दवा है जो तीन दवाओं का मेल है- च्लोरजोक्साज़ोने, डिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल जो मांसपेशिओं को आराम पहुंचाने और दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। 

    च्लोरजोक्साज़ोने मांसपेशिओं में आराम पहुँचाने में मदद करता है। यह दिमाग और रीढ़ की हड्डी के बीच में काम करके मांसपेशिओं में हो रहे दर्द को ठीक करने में मदद करता है। 

    डिक्लोफेनाक एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटीइंफ्लेमेटरी ड्रग है और पेरासिटामोल बुखार कम करने में मदद करता है। ये तीनों घटक दिमाग के कुछ हिस्सों में ऐसे संकेतों को रोकते हैं जो दर्द और बुखार का कारण बनते हैं।

    Intagesic mr tablet के फायदे एवं उपयोग (Intagesic mr tablet uses & benefits in Hindi) –

    Intagesic mr tablet का उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है जो इस प्रकार है –

    • जोड़ों में दर्द 
    • कमर दर्द 
    • गाउट 
    • बुखार
    • बदन दर्द 
    • दांत में दर्द 
    • मांसपेशियों में दर्द

    इसके अलावा रीढ़ की हड्डी में दर्द सहित अन्य कई समस्याओं में काम आता है. 

    Intagesic mr के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Intagesic mr Side Effects in Hindi) –

    जैसा कि आपको पता है कि जिस चीज के फायदे होतें हैं उसके कुछ नुकसान भी होतें हैं.इसी तरह Intagesic mr tablet के भी कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स हो सकतें हैं.जो इस प्रकार है –

    • कब्ज
    • पेट दर्द
    • दस्त
    • पेट की गैस
    • मतली या उलटी
    • भूख में कमी
    • गहरे रंग के मूत्र
    • खूनी या मिट्टी के रंग का मल

    यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है तो इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

    Intagesic mr की सामान्य खुराक (Dose for Intagesic mr tablet in Hindi) –

    Intagesic mr टैबलेट की खुराक व्यक्ति के उम्र ,लिंग सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है इसलिए इसकी खुराक डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें. 

    अगर आप रोज़ Intagesic mr लेते हैं तो इसे रोज़ एक ही समय पर लें। जुकाम और खांसी के इलाज के लिए Intagesic mr को अन्य दवाओं के साथ भी दिया जाता है। अगर आपको इबूप्रोफेन युक्त कोई दवा प्रिस्क्राइब की गई है तो अपनी मर्जी से Intagesic mr ना लें।

    Intagesic mr का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    Intagesic mr को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Rifampicin
    • Akurit 4 Tablet
    • Forecox Tablet
    • Trac 4 Tablet
    • Sioril Tablet
    • Metamizole
    • Bral 500 Tablet
    • Gudril Tablet
    • Epsolin 300 Tablet
    • Bucelon Tablet
    • Ethinyl Estradiol
    • Ovral L Tablet
    • Krimson 35 Tablet
    • Yamini Tablet (21)
    • Cantret Capsule
    • Lefno 10 Tablet
    • Veenat 400 Tablet
    • Imat 400 Tablet
    • Glivec 400 Tablet
    • Imanib 400 Tablet
    • Ramitorva Capsule
    • Eptoin 300 ER Tablet (30)

    Tegrital 400 Tabletइस तरह के दवाई के साथ Intagesic mr का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है.इसलिए इसके साथ Intagesic mr का इस्तेमाल ना करें. 

    Intagesic mr tablet कब नहीं लेना चाहिए? 

    यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Intagesic mr को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –

    • एलर्जी
    • एडिमा
    • लिवर रोग
    • गुर्दे की बीमारी
    • त्वचा पर चकत्ते
    • दिल का दौरा
    • हार्ट फेल होना
    • गुर्दे की बीमारी
    • पोरफाइरिया
    • पेट में इन्फेक्शन
    • जठरांत्र में रक्तस्राव

    यदि आप इस तरह की समस्या से पीड़ित है तो इसका इस्तेमाल ना करें और यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें. 

    Intagesic mr के  विकल्प (Substitutes for Intagesic mr in Hindi ) –

    Intagesic mr के कुछ विकल्प नीचे दिए गए हैं जो इस प्रकार है –

    • NAC 50 Tablet 
    • Dicloran 50 Tablet 
    • Diclomol Tablet 
    • NAC SR 150 Tablet 
    • Dicloran 25 Tablet 
    • Relaxyl 50 Tablet 
    • Voltaflam 50 Tablet 
    • Reactin DT Tablet 
    • Dynapar 50 Tablet 
    • NAC SR 75 Tablet 
    • Voveran SR 75 Tablet (10)
    • Reactin SR 100 Tablet (10) 
    • Reactin SR 100 Tablet (15) 

    ये कुछ ऐसी दवाएँ हैं जिसका इस्तेमाल इंटाजेसिक एमआर के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं.

    Intagesic mr टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां –

    यदि आप Intagesic mr का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    1. यदि आप लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक रूप से अपने डॉक्टर से सलाह लें।
    2. अगर आप किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस बारे अपने डॉक्टर से आवश्यक रूप से सलाह लें।
    3. यदि आप हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, जिगर की बीमारी में से किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक रूप से अपने डॉक्टर से सलाह लें।
    4. अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
    5. स्तनपान के समय इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
    6. प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
    7. अगर आप पहले से ही कोई दवा ले रहें हैं तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    8. इस टैबलेट को ऐल्कोहल के साथ इस्तेमाल न लें.
    9. इनटैजेसिक-एमआर टैबलेट लेते समय शराब का सेवन न करें क्योंकि इससे बहुत अधिक ड्राउजिनेस हो सकती है और लिवर को नुकसान होने का जोखिम बढ़ सकता है.
    10. इनटैजेसिक-एमआर टैबलेट लेने से अधिक उम्र के लोगों में चक्कर आना, भ्रम होना और गिरने का ज़्यादा जोखिम होता है.
    11. अपने डॉक्टर से बिना पूछे इसे किसी भी ऐसी दवा के साथ ना लें जिसमें एसिटामिनोफेन (दर्द/बुखार या खांसी-जुकाम की दवाएं) हो. 

    Intagesic mr tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Intagesic mr tablet के एक पत्ते की कीमत लगभग 80-85 रूपए होती है जिसमें 10 टैबलेट होता है. इसके अलावा इसके अलग-अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होती है. जिसे आप अपने नजदीकी दुकान या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकतें हो. 

    Intagesic mr tablet को स्टोर कैसे करें ? 

    Intagesic mr tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए.इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Intagesic mr tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि  टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Note – इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है. अत: किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर के सलाह से दवाई लें. 

    Conclusion (Intagesic mr tablet uses in hindi)-

    आज के इस पोस्ट “Intagesic mr tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Intagesic mr क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आपने जाना कि Intagesic mr tablet के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं.इसके अलावा भी आपने Intagesic mr tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना.

    आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को लगातार पढ़े.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment