इवेकोप 12 टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Ivecop 12 tablet uses in Hindi

इवेकोप 12 टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Ivecop 12 tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Ivecop 12 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Ivecop 12 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.इवेकोप 12 टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आप जानेंगे कि इवेकोप 12 टैबलेट का उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Ivecop 12 tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    इवेकोप 12 क्या है? (What is Ivecop 12 in Hindi) –

    इवेकोप 12 टैबलेट एक एक्टोपैरासाइटिसाइड नामक दवाओं की एक श्रेणी से सम्बन्ध रखता है. जो Menarini India Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर आंतों (इंटेस्टाइनल ट्रैक्ट), त्वचा और आंखों के परजीवी संक्रमण के इलाज में किया जाता है.

    Ivecop 12 tablet की संरचना (Ivecop 12 tablet composition in Hindi) –

    Ivecop 12 tablet में मुख्य रूप से Ivermectin नामक तत्व से मिलकर बनी है. जो निम्न मात्रा में होता है .

    Ivermectin (12 mg)

    अभी तक आपने जाना कि Ivecop 12 क्या है और इसमें क्या-क्या होता है. चलिए अब जानतें हैं कि यह कैसे काम करता है. 

    इवेकोप 12  कैसे काम करती है? (How Ivecop 12 works in Hindi) –

    दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया कि इवेकोप 12 टैबलेट एक्टोपैरासाइटिसाइड नामक दवाओं की एक श्रेणी से सम्बन्ध रखता है. जो दवा कीड़ों की मांसपेशियों और तंत्रिका कोशिकाओं से जुड़कर उन्हें लकवाग्रस्त कर देती है, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है. जिस कारण यह हमारे संक्रमण का इलाज करता है.

    इवेकोप 12 टैबलेट की खुराक (Ivecop 12 tablet doses in Hindi) –

     आमतौर परइवेकोप 12 टेबलेट को दिन में दो बार रिकमेंड किया जाता है। पहला डोज सुबह और दूसरा डोज शाम को। दिन में इसकी अधिकतम दो टेबलेट ली जा सकती हैं।

    इवेकोप 12 की खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

    Ivecop 12 Tablet के फायदे एवं उपयोग (Ivecop 12 Tablet Benefits & Uses in Hindi) –

    Ivecop 12 Tablet का उपयोग निम्न स्थितियों में किया जाता है –

    • परजीवी संक्रमण
    • खाज
    • सिर में जूं होना
    • आंतों (इंटेस्टाइनल ट्रैक्ट)
    • आँखों के परजीवी संक्रमण में 
    • त्वचा के परजीवी संक्रमण में 

    इसके अलावा इसका उपयोग सिर के जु, बालों के संक्रमण जैसी अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है. 

    Ivecop 12 Tablet के नुकसान (Ivecop 12 Tablet Side Effects in Hindi) –

    आमतौर पर Ivecop 12 Tablet के साइड इफेक्ट्स नहीं होतें हैं परंतु यदि आप इसका इस्तेमाल सही से नहीं करतें हैं या ज्यादा मात्रा में करतें हैं तो इस प्रकार की समस्या हो सकती है जैसे –

    • कब्ज 
    • थकान
    • उल्टी
    • मितली
    • कम भूख
    • पेट फूलना
    • पेट में दर्द

    इसके अलावा इसके इस्तेमाल से चक्कर आना ,सूजन और लाल चकत्ते जैसी समस्या हो सकती है. परन्तु इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह समस्या बहुत ही कम लोगों को होती है और फिर कुछ समय के बाद समान्य भी हो जाती है. 

    Ivecop 12 Tablet का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    कुछ दवा ऐसे भी होतें हैं जिसके साथ Ivecop 12 Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जैसे –

    • Amoxicillin
    • Omeprazole
    • Clarithromycin
    • Ciprofloxacin
    • Ciplox Eye/Ear Drop
    • Cifran 250 Mg Tablet
    • Cifran Eye/Ear Drop
    • Chloramphenicol
    • Otocin C Ear Drop
    • Warf 1 Tablet (30)
    • Warfaxin 5 Tablet
    • Althrocin 250 Tablet
    • Althrocin 500 Tablet
    • Chloromycetin 500 Capsule

    इन दवाइयों के साथ Ivecop 12 tablet लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.

    Ivecop 12 Tablet कब न लें या सावधानी बरतें (Ivecop 12 Tablet Contraindications in Hindi) –

    यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Ivecop 12 Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

    • दमा 
    • एलर्जी
    • लीवर रोग 

    फिर भी यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Ivecop 12 Tablet ले सकते हैं.

    Ivecop 12 tablet से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियां –

    अल्कोहल को दवा के साथ लेने से सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है –

    • Ivecop 12 Tablet को खरीदते समय एक्सपायरी डेट और दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ें।
    • लिवर और किडनी वाले मरीजों पर इस दवा का हल्का बुरा असर पड़ता है।
    • अतिसंवेदनशीलता वाले मरीजों को यह दवा लेने से बचना चाहिए।
    • यदि आप स्तनपान कराने वाली है तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
    • यदि आपको दिल, गुर्दे या लिवर संबंधित कोई परेशानी है तो भी इसका सेवन एवॉइड करें।
    • इस दवा को लंबे समय तक न लें। लंबे समय तक इस दवा को लेने से कई प्रकार की समस्याएं बढ़ सकती है।

    Ivecop 12 के सारे विकल्प (Substitutes for Ivecop 12 in Hindi) –

    Ivecop 12 के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है –

    • Imectin 6 Tablet 
    • Iverpan 12 Tablet 
    • Iverpan 6 Tablet 
    • Iverpil 6 Tablet
    • Iverscab 12 Tablet 
    • Iverin 12 Tablet 
    • Iver Sol 12 Tablet 
    • Ivert 6 Tablet 
    • Mectin 6 Tablet 
    • Scavista 12 Tablet 
    • Ivecop 12 Tablet 
    • Ivecop 6 Tablet 
    • Vermact 12 Tablet 
    • Ivecop 3 Tablet
    • Ivermectol 6 Mg Tablet 
    • Ivermectol 3 Mg Tablet 
    • Mediver 12 Mg Tablet 
    • Avertol 12 Mg Tablet DT

    इन दवाइयो का उपयोग Ivecop 12 के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन ना करें.

    Ivecop 12 tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Ivecop 12 tablet के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होती है जो आपको सामान्यतः 25 रूपए तक मिल जायेगी. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं. 

    Ivecop 12 Tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Ivecop 12 tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Ivecop 12 tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Ivecop 12 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Ivecop 12 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.इवेकोप टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आपने जाना किइवेकोप टैबलेट का उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Ivecop 12 tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.  धन्यवाद. 

    Leave a Comment