उडिलिव 300 के फायदे एवं नुकसान | Udiliv 300 tablet uses in Hindi

 उडिलिव 300 के फायदे एवं नुकसान | Udiliv 300 tablet uses in Hindi 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट ” Udiliv 300 uses in Hindi ” में. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि Udiliv 300 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Udiliv 300 के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Udiliv tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    उडिलिव 300 क्या है? (What is Udiliv 300 in Hindi ) –

    Udiliv 300 एक प्रकार का सोलुबिलिंग एजेंट दवा है. जो एबट कम्पनी द्वारा बनाया जाता है.इसका उपयोग मुख्य रूप से सिरोसिस, फैटी लीवर जैसे लिवर के अन्य विकारों के इलाज के लिए और पित्ताशय की पथरी के उपचार के लिए भी उपयोग किया जाता है | 

    इस दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्रिप्शन जरूरी होता है क्योंकि यह अनुसूची ‘एच’ के अंतर्गत आता है लेकिन ओटीसी के रूप में भी मिलता है।

    उडिलिव 300 की रचना ( Udiliv 300 composition in Hindi) – 

    Udiliv 300 tablet में मुख्य रूप से उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड होता है जो लगभग 300 मि.ग्रा. तक होता है. यह दवा एक प्रकार का सोलुबिलिंग एजेंट है. जिसका उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए. 

    Udiliv 300 Tablet के फायदे और उपयोग (Udiliv 300 Tablet Benefits & Uses in Hindi) –

    Udiliv 300 Tablet का इस्तेमाल कई प्रकार की बिमारियों के इलाज में किया जाता है. जैसे –

    • लीवर सिरोसिस 
    • लिवर रोग
    • लिवर खराब होना 
    • पित्त की पथरी
    • लीवर बढ़ना

    इसके अलावा भी Udiliv tablet का उपयोग कई तरह की बीमारियों में किया जाता है. जिसमे इसके इस्तेमाल से काफी फायदे होतें हैं. 

    Udiliv 300 Tablet के नुकसान या साइड इफैक्ट ( Udiliv 300 Tablet Side Effects in Hindi) –

    • कई तरह की रिसर्च के आधार पे Udiliv 300 Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं. जो इस प्रकार है -लाल चकत्ते
    • कब्ज
    • चिंता 
    • पेट दर्द
    • अपच
    • थकान
    • सिरदर्द
    • पेट की गैस
    • दस्त
    • बालों का झड़ना
    • मतली या उलटी

    यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद अपने आप ठीक नहीं होता है या फिर कोई अन्य गंभीर समस्या होती है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

    Udiliv 300 tablet की खुराक ( Dosage of Udili300 in Hindi) –

    Udiliv 300 tablet की खुराक व्यक्ति की उम्र, लिंग और वजन के अनुसार तय की जाती है साथ-साथ यह भी देखा जाता है कि व्यक्ति को क्या बीमारी है और कितनी गंभीर बीमारी है, बीमारी की अभी शुरुआत हुई है या फिर इंफेक्शन ज्यादा गंभीर हो गया है। इसलिए इसके लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Udiliv 300 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी जाना. परन्तु इसके साथ हमें यह जानना भी जरूरी है कि Udiliv tablet का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए और क्या सावधानी बर्तनी चाहिए. 

    Udiliv 300 Tablet कब ना लें या सावधानी बरतें –

    यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Udiliv 300 Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –

    • लिवर रोग
    • पीलिया
    • पैंक्रियास में सूजन

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Udiliv 300 Tablet ले सकते हैं.

    Udiliv 300 Tablet का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    Udiliv 300 Tablet का कुछ अन्य दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. जिसका नाम नीचे दिया गया है –

    • Rosuvas F 20 Tablet
    • Razel F 20 Forte Tablet
    • Rozavel F 5 Tablet
    • Rosave F 10 Tablet (15)
    • Digene Tablet Orange
    • Digene Tablet Mixed fruit
    • Digene Tablet Mint
    • Ciplox Eye/Ear Drop
    • Cifran 250 Mg Tablet
    • Cifran Eye/Ear Drop
    • Zoxan D Eye/Ear Drops
    • Colestipol
    • Colestipol Tablet

    इन दवाइयों के अलावा भी कुछ दवा के साथ Udiliv tablet का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है. इसलिए किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

    Udiliv Tablet के सारे विकल्प देखें (Substitutes for Udiliv Tablet in Hindi) –

    ऐसे कुछ दवा है जिसका उपयोग आप Udiliv 300 के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं. 

    • Golbi 300 Tablet 
    • Golbi SR 450 Tablet 
    • Golbi 150 Tablet
    • Sorbidiol 300 Tablet 
    • Udihep Forte Tablet 
    • Udihep Tablet
    • Ulyses 300 Tablet 
    • Ulyses 150 Tablet 
    • Ursetor 300 Tablet 
    • Udiliv 300 Tablet 
    • Udiliv 150 Tablet 
    • Udiliv 600 Tablet 
    • Ursocol 300 Tablet 
    • Ursocol SR 450 Tablet
    • Udiliv 450 Tablet 
    • Ursodil SR Tablet
    • Actibile 300 Tablet 
    • Actibile 150 Tablet 
    • Sorbidiol 150 Tablet 

    इन दवाओं का उपयोग Udiliv 300 tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

    Udiliv 300 tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Udiliv 300 tablet के अलग-अलग वैरियंट की कीमत अलग-अलग होती है.udiliv 300 tablet की कीमत 474.16 रूपए होती है जिसमें 15 गोलियां होती है. जिसे आप आसानी से ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं. 

    Udiliv 300 tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Udiliv 300 tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Udiliv एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion (Udiliv 300 tablet uses in Hindi )-

     आज के इस पोस्ट ” Udiliv 300 uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Udiliv 300 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Udiliv 300 के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Udiliv tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.

    Leave a Comment