ओव्रल एल के फायदे एवं नुकसान | Ovral L tablet uses in Hindi

 ओव्रल एल के फायदे एवं नुकसान | Ovral L tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Ovral L tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Ovral L क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही यह भी जानेंगे कि ovral L tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही ovral L tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    Ovral L tablet क्या है? (What is Ovral L tablet in Hindi) –

    Ovral L एक प्रकार का हार्मोनल गर्भनिरोधक टैबलेट है जो फाइजर लि. द्वारा बनाया जाता है. इसका उपयोग गर्भनिरोधक के रूप में किया जाता है. जिसमें  लेवोनोर्गेस्ट्रेल 0.15 मि.ग्रा. + एथिनिल एस्ट्राडियोल 0.03 मि.ग्रा.होता है. इसके इस्तेमाल के लिए डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्रिप्शन जरूरी होता है क्योंकि यह अनुसूची ‘एच’ के तहत आता है।

    ओव्रल एल कैसे काम करता है?(How Does Ovral L Work in Hindi) –

    ओव्रल एल में एथिनिल एस्ट्राडियोल और लेवोनोर्जेस्ट्रेल होता है जो गोनाडोट्रॉफ़िन को दबाता है और अंडाशय (ओव्यूलेशन) से अंडे की रिहाई को रोकता है।

    ओव्रल एल गर्भावस्था के लिए एंडोमेट्रियल लाइनिंग (गर्भाशय अस्तर) को अनुपयुक्त बनाता है क्योंकि यह ओव्यूलेशन होने पर भी अंडे को गर्भाशय की दीवार से चिपके रहने से रोकता है।

    एथिनिल एस्ट्राडियोल एक सिंथेटिक महिला हार्मोन है जो खून के दौर में एण्ड्रोजन को कम करके साइप्रोटेरोन के प्रभाव को बढ़ाता है और मासिक धर्म चक्र के विकास और रखरखाव के लिए भी जिम्मेदार है।

    Ovral L Tablet की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका (Ovral L Tablet Dosage & How to Take in Hindi) –

    यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Ovral L Tablet की खुराक है। कृपया याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर Ovral L Tablet की खुराक अलग हो सकती है।

    How to Take Ovral L in Hindi-ओव्रल एल कैसे लें?

    1. 28 गोलियों के एक पैकेट में ओव्रल एल गोलियों के रूप में मिलता है।
    2. ओव्रल एल पैक में 21 सक्रिय दवा की गोलियां सफेद रंग की और 7 (प्लेसबो) गोलियां गुलाबी रंग की होती हैं।
    3. इन गोलियों (सफेद) का सेवन पहले 21 दिनों के लिए किया जाता है और उसके बाद इनेर्ट (गुलाबी) गोलियों का सेवन किया जाता है।
    4. इसे आमतौर पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार मुंह से पानी के साथ लिया जाता है|
    5. इस टैबलेट को कभी भी कुचलकर या चबाकर नहीं लेना चाहिए बल्कि पूरी तरह से निगल लेना चाहिए|
    6. ओव्रल एल की डॉक्टर द्वारा तय की गयी पूरी खुराक लेनी चाहिए।
    7. अच्छे परिणाम पाने के लिए इस दवा को एक निश्चित समय पर लिया जाना चाहिए।
    8. इस दवा को लेने का बेहतर समय बिस्तर पर जाने से पहले है

    Ovral L Tablet के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स (Ovral L Tablet Side Effects in Hindi) –

    रिसर्च के आधार पे Ovral L Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

    • भारी मासिक धर्म
    • मतली या उलटी
    • चक्कर आना 
    • सिरदर्द
    • कमर दर्द 

    Ovral L Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    Ovral L Tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Tranexamic Acid
    • Trapic MF Tablet
    • Trenaxa MF Tablet
    • Trapic 500 Tablet
    • Trapic 650 Tablet
    • Griseofulvin
    • Grisovin FP Tablet
    • Warfarin
    • Warf 5 Tablet (30)
    • Warfaxin 5 Tablet
    • Prednisolone
    • Omnacortil 10 Tablet DT
    • Otocin C Ear Drop

    इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Ovral L Tablet न लें या सावधानी बरतें –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Ovral L Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Ovral L Tablet ले सकते हैं –

    • एडिमा
    • लिवर रोग
    • आंखों की बीमारी

    Ovral L Tablet के सारे विकल्प देखें (Substitutes for Ovral L Tablet in Hindi) –

    • Unwanted 72 Tablet 
    • i-Pill Tablet
    • Nowill Tablet 
    • Nextime Tablet 
    • Niel 72 Tablet 
    • Pill 72 Tablet 
    • RBX Pill Tablet 
    • Choice Tablet 
    • Cyclenorm E 0.01 Tablet 
    • Ethinorm E 0.1 Mg Tablet 
    • Lynoral 0.05 Tablet 

    Ovral L tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Ovral L tablet कीमत 67.98 रूपए होती है जिसके 1 पैक में 21 टेबलेट होता है. इसके अलावा भी इसके दूसरे वैरियंट आते हैं जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी दवा के दुकान से खरीद सकतें हैं. 

    Ovral L tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Ovral L tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Ovral L tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion ( Ovral L tablet uses in Hindi)  –

    आज के इस पोस्ट ” Ovral L tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Ovral L क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही यह भी जाना कि ovral L tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही ovral L tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment