ओ2 सिरप के फायदे एवं नुकसान | O2 syrup uses in Hindi.

ओ2 सिरप के फायदे एवं नुकसान | O2 syrup uses in Hindi. 

आज के इस पोस्ट “O2 syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि O2 सिरप क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है, O2 सिरप के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि O2 syrup का इस्तेमाल कैसे करें और कब करना चाहिए. इसके अलावा ओ2 सिरप से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    ओ2 सिरप क्या है? (What is O2 syrup in Hindi) –

    O2 एक एंटी-बायोटिक दवा है जो Medley Pharmaceuticals कन्पनी द्वारा बनाया जाता है. यह दवा फ्लोरोक्यूनोलोंस नामक दवाओं के समूह से संबंधित है जो ओफ्लोक्सासिन का ही ब्रांड है.इसका इस्तेमाल बैक्टीरियल इंफेक्शन जैसे कि ब्रोंकाइटिस, निमोनिया,मूत्र, श्वसन, त्वचा, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, गिल्टी, हड्डी और आंख में इंफेक्शन जैसी कई समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।

    यह Proscription based दवा है यानि इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर के पर्चे की जरूरत होती है इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए. 

    O2 सिरप की संरचना और सक्रीय सामग्री (Composition of O2 syrup in Hindi) –

    O2 syrup को दो दवाइयों के मिश्रण से बनाया जाता है। जो इस प्रकार है –

    Ofloxacin – 200MG

    Ornidazole – 500MG

    O2 syrup कैसे काम करता है? (How O2 syrup works in Hindi) –

    जैसा कि हमने आपको बताया कि  O2 syrup ओफ्लॉक्सासिन (Ofloxacin) और ऑर्निडाजोल (Ornidazole) का मिश्रण है। जिसके अलग-अलग काम होतें हैं. जैसे –

    ओफ्लॉक्सासिन (Ofloxacin)

    ओफ्लॉक्सासिन दूसरी पीढ़ी का फ़्लोरो-क्विनोलोन एंटीबायोटिक होता है। यह ऊपरी और निचले मूत्र मार्ग में संक्रमण, निचले श्वसन तंत्र, त्वचा और ऊतकों में यौन संचरित संक्रमणों का इलाज करता है।

     ऑर्निडाजोल (Ornidazole)

     यह ऑर्निडाजोल एक नया नाइट्रोइमिडाजोल है। जो मस्तिष्क, प्रजनन प्रणाली, योनि और शरीर के अन्य अंगों में फैले संक्रमण को रोकता है।

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि O2 syrup क्या है और यह कैसे काम करता है. चलिए अब जानतें हैं कि O2 सिरप के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. 

    O2 सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? (How To use O2 syrup in Hindi ) –

    किसी भी तरह की दवा मरीज के उम्र, लिंग और चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करती है इसलिए इस दवा की खुराक और अनुपात के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. जब भी आप इसका इस्तेमाल करतें हैं तो इसे साबुत निगल लें.इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं और O2 सिरप को भोजन के साथ लेना बेहतर होता है.

    O2 syrup के फायदे एवं उपयोग (O2 syrup Benefits & Uses in Hindi) –

    O2 syrup इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • दस्त 
    • कान में संक्रमण
    • स्किन इन्फेक्शन 
    • मसूड़ों से खून आना 
    • कान बजना
    • पेचिश 
    • मल में खून आना 
    • जिआर्डिएसिस
    • ट्राइकोमोनिएसिस
    • बैक्टीरियल वेजिनोसिस
    • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
    • अमिबायसिस
    • यूरिन इन्फेक्शन 
    • बाहरी कान का संक्रमण

    इसके अलावा इसका उपयोग दस्त की समस्या जैसे बार-बार मल त्याग करना या पेट खराब होने की समस्या में भी दी जाती है. 

    O2 syrup के नुकसान (O2 syrup Side Effects in Hindi) –

    कई प्रकार की रिसर्च के आधार पर O2 syrup के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं जो कुछ इस प्रकार है –

    • चक्कर आना 
    • पेशाब के साथ दर्द
    • पेट दर्द
    • मतली या उलटी
    • त्वचा पर चकत्ते 

    इस प्रकार की समस्या हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है परंतु यदि आपको कोई गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर को जरूर दिखाए. 

    O2 syrup का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    कुछ ऐसी दवाए भी हैं जिसके साथ O2 syrup लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. जैसे –

    • Cilentra 10 Tablet
    • Nexito 10 Tablet
    • Nexito 5 Tablet
    • Nexito 20 Tablet
    • Warf 1 syrup (30)
    • Warfaxin 5 Tablet
    • Ovral L Tablet
    • Krimson 35 Tablet
    • Yamini syrup (21)
    • Vecuronium
    • Neovec 4 Injection
    • Kabivec 10 Injection
    • Vecuronium Injection
    • Gervec 10 Injection 10 Ml

    इसलिए ध्यान रखें कि इन दवाइयों के साथ O2 syrup का सेवन ना करें. 

    O2 syrup कब न लें या सावधानी बरतें (O2 syrup Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, O2 syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

    • हृदय रोग
    • गुर्दे की बीमारी
    • पेट के रोग
    • एलर्जी होने पर
    • मिर्गी होने पर
    • प्रेग्नेंट होने पर
    • नियमित शराब का सेवन करने पर
    • मायसथेनिया ग्रेविस
    • हाइपोथायरॉयडिज्म

    इस प्रकार की समस्या में O2 syrup का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से जरूर पूछ लें. 

    O2 syrup से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियां –

    यदि आप O2 syrup का इस्तेमाल करते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

    • बिना डॉक्टर की सलाह के खुराक में बदलाव न करें।
    • शराब व अल्कोहल के साथ इस सिरप को न लें।
    • गर्भावस्था महिलाओं को डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इसकी खुराक लेनी चाहिए।
    • ड्राइविंग के समय इस दवा को लेने से रोगी की ड्राइविंग करने की क्षमता पर असर पड़ सकता है।
    • लिवर और किडनी वाले मरीजों को सावधानी के साथ इसकी खुराक लेने की सलाह दी जाती है।

    O2 के विकल्प और कीमत (Price & Substitutes for O2 in Hindi) –

    कुछ ऐसी दवाएँ भी हैं जिसका इस्तेमाल O2 syrup के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं. जैसे –

    • Oflox 400 Mg syrup – ₹252.4
    • Zanocin 200 syrup – ₹76.95
    • Zanocin OD 400 syrup – ₹188.1
    • ZO 200 syrup – ₹60.8
    • Festive 200 syrup – ₹52.8
    • Oflotas 200 syrup – ₹57.6
    • Oflotas 400 syrup – ₹19.2
    • Olox 200 Mg syrup – ₹63.89
    • Onoff 200 Mg syrup – ₹59
    • Zenflox 200 Mg syrup – ₹50.9
    • Zenflox 400 Mg syrup – ₹116.7
    • Oflomac 100 syrup (10) – ₹43.7
    • Oflomac 200 syrup (10) – ₹57.7
    • Oflomac 400 syrup (10) – ₹132.7
    • Oflox DT 100 Mg syrup – ₹42.77
    • Oflox 200 Mg syrup – ₹69.5
    • Oflomac 300 syrup (10) – ₹115.0
    • Oflomac OD 400 syrup (5) – ₹50.02

    O2 syrup को स्टोर कैसे करें? 

    O2 syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    O2 syrup एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि syrup एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “O2 syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि O2 सिरप क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है, O2 सिरप के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि O2 syrup का इस्तेमाल कैसे करें और कब करना चाहिए. इसके अलावा ओ2 सिरप से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment