ग्लेबिसोल क्रीम के फायदे और नुकसान | Glebisol cream uses in Hindi

ग्लेबिसोल क्रीम के फायदे और नुकसान | Glebisol cream uses in Hindi

आज के इस पोस्ट ” Glebisol cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Glebisol cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Glebisol cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इससे जुड़े अन्य सवालों के बारे में भी जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

ग्लेबिसोल क्रीम के फायदे और नुकसान ,Glebisol cream uses in Hindi
Glebisol cream uses in Hindi 

    Glebisol cream क्या है ?( What is Glebisol cream in Hindi) 

    Glebisol cream एक प्रकार का एंटी फंगल क्रीम है. जो क्रीम Oddiant Formulations कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर त्वचा संक्रमण का इलाज करने के लिए किया जाता है. जो लालिमा, सूजन, और खुजली जैसे सूजन के लक्षणों को कम करता है.

    इसका इस्तेमाल केवल बाहरी अंगों के लिए ही करना चाहिए और इसे डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार इस्तेमाल करना चाहिए. 

    ग्लेबिसोल क्रीम की संरचना (Glebisol cream composition in Hindi) –

    Glebisol cream तीन दवाओं से मिलकर बना होता है जो इस प्रकार है –

    • Beclometasone – 0.025% w/w
    • Neomycin – 0.5% w/w
    • Clotrimazole – 1% w/w

    इन सभी को उचित अनुपात में मिलाकर इसका निर्माण किया जाता है. इन सभी तत्वों का एक मुख्य काम होता है जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं. 

    ग्लेबिसोल क्रीम कैसे काम करती है? (How Glebisol cream works in Hindi) –

    दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया कि ग्लेबिसोल क्रीम तीन दवाओं का मिश्रण है. जिसमें बेक्लोमेटासोन, नियोमाइसिन और क्लोट्रिमाजोल होता है जो त्वचा का संक्रमण का इलाज करता है. बेक्लोमेटासोन एक स्टेरॉयड है जो उन केमिकल मैसेंजर (प्रोस्टाग्लैंडिन) को बनने से रोकता है जिनकी वजह से त्वचा में लालिमा, सूजन और खुजली की समस्या होती है.

     नियोमाइसिन एक एंटीबायोटिक है जो बैक्टीरिया के विकास को रोकता है और क्लोट्रिमाजोल एक एंटीफंगल है जो त्वचा पर कवक के विकास को रोकता है. साथ में मिलकर वे आपकी त्वचा के इन्फेक्शन का इलाज असरदार तरीके से करते हैं.

    Glebisol cream को यूज करने का तरीका क्या है ?

    ग्लेबिसोल क्रीम का प्रयोग करना बहुत ही आसान है. इसे अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लगाये जब तक की डॉक्टर इसे यूज़ करने बोलें . साथ ही दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 बार ही इसका उपयोग करें. 

    जिस जगह पर इस दवा को लगाना है पहले उसे अच्छे से साफ़ पानी से साफ़ कर ले और उसके बाद ही इस दवा को लगाना चाहिए.

    इसको प्रभावित क्षेत्र पर धीरे-धीरे मालिश करनी चाहिए. क्रीम को तब तक लगाए जब तक यह त्वचा द्वारा अवशोषित ना हो जाए अर्थात जब तक यह अच्छे से मिल ना जाए तब तक धीरे-धीरे लगाना चाहिए. 

    अगर यह आपकी आंख, नाक, मुंह या योनि में चला जाता है तो पानी से धो लें. लक्षणों में सुधार आने में कुछ सप्ताह तक का समय लग सकता है, तो अपनी दवा को नियमित रूप से लेते रहें.

    ग्लेबिसोल क्रीम के फायदे एवं उपयोग (Glebisol cream Benefits and uses in Hindi) –

    नीचे दी गई स्थितियों में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है.जैसे कि-

    • दाद 
    • खाज 
    • खुजली 
    • जॉक इच 
    • एथलिट फूट 
    • स्किन इंफेक्शन 
    • फंगल इंफेक्शन 

    रिंगवॉर्म इंफेक्शन सहित अन्य कई प्रकार की इंफेक्शन में भी इसका उपयोग किया जा सकता है. 

    दोस्तों जैसा की आपको पता होगा कि सभी दवाओं के कुछ ना कुछ फायदे और नुकसान दोनों होतें हैं जिसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है तो चलिए जानतें हैं. Glebisol cream के नुकसान के बारे में. 

    ग्लेबिसोल क्रीम के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

    Glebisol cream के कुछ साइड इफेक्ट्स नीचे दिए गए हैं –

    • एरिथमा 
    • सूखी त्वचा
    • संक्रमण
    • लाल चकत्ते
    • मुंह सूखना
    • खुजली या जलन

    इस तरह की आम समस्याए हो सकती है जो फिर ठीक हो जाता है परंतु यदि आपकी ये समस्या ठीक नहीं हो रही हो या किसी प्रकार की अन्य गंभीर समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Glebisol cream कब न लें या सावधानी बरतें (Glebisol cream Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Glebisol cream को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है-

    • लिवर रोग
    • हृदय रोग 
    • गुर्दे की बीमारी
    • गर्भवती महिला 
    • स्तनपान करवाने वाली महिला 

    इस तरह की स्थितियों में डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करें और यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Glebisol cream ले सकते हैं.

    Glebisol cream के विकल्प (Substitutes for Glebisol cream in Hindi) –

    नीचे दवाइयों की सूची है, जो समान संरचना के हैं जो विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है –

    • Skintop Cream
    • Bestopic N  Cream
    • Ceoderm  Cream
    • Diprolite Cream
    • Clobifine Cream
    • Lifederm Cream
    • Quadriderm RF Cream
    • Nuforce-Gm Cream
    • Candiderma Plus  Cream
    • Cloben G Cream
    • Quadriderm RF Cream
    • Cloben G Cream
    • Siloderm Mixi Cream
    • Gentalene Plus Cream

    इन दवाओं का उपयोग ग्लेबिसोल क्रीम के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की दवाइयों का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह आवश्यक है. 

    Glebisol cream की कीमत कितनी होती है? 

    Glebisol cream के एक पैक की कीमत 45-75 रूपए होती है जिसमें 15 ग्राम क्रीम ही होता है. जो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल सकता है. 

    Glebisol cream को स्टोर कैसे करें? 

    Glebisol cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Glebisol cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि क्रीम एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion ( Glebisol cream uses in Hindi)  –

    आज के इस पोस्ट ” Glebisol cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Glebisol cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जाना कि Glebisol cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इससे जुड़े अन्य सवालों के बारे में भी जाना तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment