चेस्टन कोल्ड टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Cheston cold tablet uses in Hindi

चेस्टन कोल्ड टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Cheston cold tablet uses in Hindi 

Cheston cold tablet uses in Hindi के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि Cheston cold क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. चेस्टन कोल्ड टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Cheston cold tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा चेस्टन कोल्ड टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

चेस्टन कोल्ड टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Cheston cold tablet uses in Hindi
Cheston cold tablet uses in Hindi 

    चेस्टन कोल्ड क्या है? (What is Cheston cold in Hindi) –

    Cheston cold tablet एक एलौपेथी दवा है जो एक एंटीएलर्जिक सिरप है जिसे Cipla Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. ये एंटी-हिस्टामाइन दवाओं के समूह से संबंधित है जोकि एलर्जी के लक्षणों जैसे साइनस प्रेशर, साइनस कंजेस्शन, नाक बहना, गले और नाक की खुजली,आँखें से पानी, और ऊपरी श्वसन संक्रमण, हे फीवर और एलर्जी के कारण छींकने के लक्षणों से राहत के लिए प्रयोग की जाती है।

    जब भी आप इसका इस्तेमाल करें तो यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी दवा के लेबल की जाँच करें जिससे आप सुनिश्चित करें कि आप पेरासिटामोल युक्त एक से अधिक दवा नहीं ले रहे हैं।

    चेस्टन कोल्ड की संरचना (Composition of Cheston cold tablet in Hindi) –

    Cheston cold tablet मुख्य रूप से तीन तत्वों से मिलकर बना होता है जो इस प्रकार है –

    •  Cetirizine  – 5 mg 
    • Phenylephrine – 10 mg
    • Paracetamol – 325 mg

    इनका एक महत्वपूर्ण काम होता है जिसके बारे में आगे जानने वाले हैं. 

    चेस्टन कोल्ड टैबलेट कैसे काम करती है (How does Cheston cold tablet work in Hindi) –

    Cheston cold tablet मुख्य रूप से तीन दवाओं से बना होता जिसके अलग-अलग काम होतें हैं जो इस प्रकार है –

    सेट्रीजीन एक एंटीएलर्जिक दवा है जो हिस्टामाइन (एक केमिकल मैसेंजर) को ब्लॉक करती है जिससे एलर्जी के लक्षणों जैसे कि नाक बहना, आंखों से पानी निकलना और छींके आना आदि से राहत मिलती है. 

    पैरासिटामोल एक एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) और एंटीपायरेटिक (बुखार कम करने वाला) है.. यह मस्तिष्क में उन केमिकल मैसेंजर को निकलने से रोकती है जिनकी वजह से दर्द या बुखार होता है. 

    फिनाइलेफ्रिन एक नेजल डिकंजेस्टेंट है जो नाक की छोटी रक्त वाहिकाओं को सिकुड़कर बंद नाक की समस्या से राहत दिलाती है.

    Cheston cold के फायदे एवं उपयोग (Cheston cold uses & Benefits in Hindi) –

    जैसा की हमने आपको बताया कि Cheston cold का उपयोग खासकर सर्दी जुकाम के लिए किया जाता है परंतु इसके अलावा भी इसका उपयोग निम्न बीमारियों में किया जाता है जैसे –

    • बंद नाक 
    • सरदी 
    • जुकाम 
    • बुखार 
    • सिरदर्द
    • नाक बहना
    • छींके आना 
    • साइनस कंजेस्शन
    • श्वसन संक्रमण 
    • आंखों से पानी निकलना 

    इसके अलावा भी अन्य संक्रमण में इसका इस्तेमाल किया जाता है. पेरासिटामोल वाले किसी अन्य दवा के साथ पेरासिटामोल को नहीं लें। यदि आप बहुत ज्यादा पेरासिटामोल लेते हैं, तो डॉक्टर से सीधे बात करें, भले ही आप अच्छा महसूस करते हैं।

    Cheston cold New Syrup के नुकसान (Cheston cold New Syrup Side Effects in Hindi) –

    रिसर्च के आधार पे Cheston cold New Syrup के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

    • कब्ज 
    • मुंह सूखना
    • तेज धड़कन 
    • बेचैनी
    • सिर दर्द 
    • चक्कर आना 
    • मुँह सूखना 
    • लाल चकत्ते
    • रक्तचाप में वृद्धि
    • धुंधली दृष्टि
    • हृदय दर में वृद्धि
    • लिवर की क्षति
    • स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम
    • अनैफिलैक्टिक रिएक्शन

    यदि आपकी ये समस्याए कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है या बढ़ जाती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

    चेस्टन कोल्ड टैबलेट कैसे लें ? (How To take Cheston cold tablet in Hindi) –

    Cheston cold tablet की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.

    Cheston cold का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    कुछ दवा ऐसे भी होतें हैं जिसे Cheston cold के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. जिसके नाम नीचे दिए गए हैं –

    • Sumo Cold Tablet
    • Imol Plus Tablet
    • Saridon Tablet
    • Sioril Tablet
    • Lefno 20 Tablet
    • Glivec 400 Tablet
    • Imanib 400 Tablet
    • Lamez 100 Tablet
    • Lamez 50 Tablet DT
    • Selegiline Tablet
    • Yamini Tablet 
    • R Cin 450 Capsule
    • Hyoscyamine Tablet
    • Recofast Plus Tablet
    • Nocold Plus Caplet
    • Tegrital 200 Tablet
    • Tegrital 400 Tablet
    • Zeptol CR 300 Tablet
    • Depilox 100 Mg Tablet
    • Fortstar 30 mg Injection
    • Arip MT 10 Tablet (15)

    इन दवाइयों के साथ Cheston cold का उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आपको साइड इफैक्ट हो सकते हैं. 

    Cheston cold कब न लें या सावधानी बरतें (Cheston cold Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Cheston cold को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

    • ड्रग एलर्जी
    • गुर्दे की बीमारी
    • शॉक
    • लिवर रोग
    • दमा
    • हृदय रोग
    • एनजाइना
    • काला मोतियाबिंद
    • थायराइड
    • शराब की लत

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Cheston cold ले सकते हैं.

    Cheston cold के सारे विकल्प (Substitutes for Cheston cold in Hindi) –

    ऐसे कई दवा या सिरप हैं जिसका उपयोग Cheston cold के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. जैसे –

    • Dolo 500 Syrup 
    • Dolopar Syrup 
    • Dolo 500 Syrup 
    • P 650 Syrup 
    • P 125 Tablet
    • P 500 Syrup 
    • PCM tablet 
    • Macfast 500 Syrup 
    • Macfast 650 Tablet
    • Paracip 500 Syrup 
    • Pacimol 650 Mg Tablet
    • Pacimol XP 500 Mg Syrup 
    • Paracip 500 Syrup 
    • Dolo 500 Syrup (15) 
    • Crocin 650 Syrup 

    इन दवाइयों का सेवन Cheston cold tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन ना करें. 

    Cheston cold tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Cheston cold tablet के अलग-अलग प्रकार के सिरप की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 40-45 रूपए तक का एक पत्ता मिल जाता है जिसमें 10 या 15 सिरप होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Cheston cold tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Cheston cold tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Cheston cold tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Cheston cold tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Cheston cold क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. चेस्टन कोल्ड टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Cheston cold tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा चेस्टन कोल्ड टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.  

    Leave a Comment