जेरोडोल-पी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Zerodol P tablet uses in Hindi

जेरोडोल-पी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Zerodol P tablet uses in Hindi 

Zerodol P tablet uses in Hindi के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि Zerodol P क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. जेरोडोल-पी टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Zerodol P tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा जेरोडोल-पी टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

 

जेरोडोल-पी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Zerodol P tablet uses in Hindi
Zerodol P tablet uses in Hindi 

    जेरोडोल-पी क्या है? (What is Zerodol P in Hindi) –

    Zerodol P tablet एसिक्लोफेनाक का ब्रांड है. जो Alkem Laboratories Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. यह एक नॉन-स्टेरॉएडल एंटी-इंफ्लामेट्री दवाओं के समूह से संबंधित है। Zerodol P का उपयोग खासकर रूमेटाइड अर्थराइटिस, ऑस्टियोअर्थराइटिस और आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस के मरीज़ों को दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता है साथ ही यह बुखार को भी कम करती है।

    यह डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है. जब भी आप इसका इस्तेमाल करें तो यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी दवा के लेबल की जाँच करें जिससे आप सुनिश्चित करें कि आप पेरासिटामोल युक्त एक से अधिक दवा नहीं ले रहे हैं।

    जेरोडोल-पी की संरचना (Composition of Zerodol P tablet in Hindi) –

    Zerodol P tablet मुख्य रूप से दो दवाओं से मिलकर बना होता है जो इस प्रकार है –

    • Aceclofenac – 100 mg
    • Paracetamol – 325 mg

    इनका एक महत्वपूर्ण काम होता है जिसके बारे में आगे जानने वाले हैं. 

    जेरोडोल-पी टैबलेट कैसे काम करती है (How does Zerodol P tablet work in Hindi) 

    दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि Aldigesic tablet दो दवाओं का मिश्रण है जो दवा एक नाॅन-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी दवा है जो दर्द को दूर करने में मदद करती है। प्रोस्टाग्लैंडिंस दर्द, सूजन, सूजन और बुखार के लिए जिम्मेदार होते हैं। ऐसक्लोफेनाक मस्तिष्क में साइक्लोऑक्सीजिनेज की क्रिया को रोकता है जो प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन में शामिल होता है।

    Zerodol P के फायदे एवं उपयोग (Zerodol P uses & Benefits in Hindi) –

    जैसा की हमने आपको बताया कि Zerodol P का उपयोग खासकर सर्दी जुकाम के लिए किया जाता है परंतु इसके अलावा भी इसका उपयोग निम्न बीमारियों में किया जाता है जैसे –

    • मोच 
    • बुखार 
    • सिरदर्द
    • बदन दर्द 
    • जोड़ों में दर्द
    • मांसपेशियों में दर्द 
    • ऑस्टियोआर्थराइटिस
    • रूमेटाइड आर्थराइटिस

    इसके अलावा भी अन्य कई तरह के दर्द में इसका इस्तेमाल किया जाता है. पेरासिटामोल वाले किसी अन्य दवा के साथ पेरासिटामोल को नहीं लें। यदि आप बहुत ज्यादा पेरासिटामोल लेते हैं, तो डॉक्टर से सीधे बात करें, भले ही आप अच्छा महसूस करते हैं।

    Zerodol P New Syrup के नुकसान (Zerodol P New Syrup Side Effects in Hindi) –

    रिसर्च के आधार पे Zerodol P New Syrup के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

    • कब्ज 
    • दस्त 
    • मुंह सूखना
    • तेज धड़कन 
    • बेचैनी
    • सिर दर्द 
    • बदहजमी 
    • चक्कर आना 
    • मुँह सूखना 
    • लाल चकत्ते
    • रक्तचाप में वृद्धि
    • लिवर की क्षति
    • सीने में जलन 

    यदि आपकी ये समस्याए कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है या बढ़ जाती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

    जेरोडोल-पी टैबलेट कैसे लें ? (How To take Zerodol P tablet in Hindi) –

    Zerodol P tablet की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.

    इस दवा की खुराक और अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें. इसे साबुत निगल लें. इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं. जेरोडोल-पी 100mg/325mg टैबलेट को खाने के साथ या भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक तय समय पर लिया जाए.

    Zerodol P का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    कुछ दवा ऐसे भी होतें हैं जिसे Zerodol P के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. जिसके नाम नीचे दिए गए हैं –

    • Lanoxin Tablet
    • Lanoxin Syrup
    • Dixin Tablet
    • Cardioxin Tablet
    • Leflunomide
    • Lefra 20 Tablet
    • Lefra 10 Tablet
    • Amlozaar Tablet
    • Repace AF Tablet
    • Brufen 600 Tablet
    • Brufen 200 Tablet
    • Imol Plus Tablet
    • Tegrital 400 Tablet
    • Zeptol CR 300 Tablet
    • Feliz 40 Tablet
    • Cipam S 5 Mg Tablet
    • Covance 50 Tablet

    इन दवाइयों के साथ Zerodol P का उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आपको साइड इफैक्ट हो सकते हैं. 

    Zerodol P कब न लें या सावधानी बरतें (Zerodol P Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Zerodol P को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

    • ड्रग एलर्जी
    • अल्सर 
    • गुर्दे की बीमारी
    • लिवर रोग
    • हृदय रोग
    • शराब की लत

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Zerodol P ले सकते हैं.

    Zerodol P के सारे विकल्प (Substitutes for Zerodol P in Hindi) –

    ऐसे कई दवा या सिरप हैं जिसका उपयोग Zerodol P के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. जैसे –

    • Hifenac Gel 
    • Acenac Tablet 
    • Acemiz Fast Tablet 
    • Arflur 100 Mg Tablet 
    • Dolokind Gel 
    • Acenac SR Tablet
    • Arflur MX Tablet 
    • Arflur CR Tablet 
    • Hifenac 100 Tablet 
    • Dolowin TC 4 Tablet 
    • Dolowin TC 8 Tablet 
    • Acemiz 200 Tablet SR
    • Zerodol 100 Mg Tablet 
    • Dolokind 200 Mg Tablet SR 
    • Dolokind Aqua 75 Mg Injection

    इन दवाइयों का सेवन Zerodol P tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन ना करें. 

    Zerodol P tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Zerodol P tablet के अलग-अलग प्रकार के टैबलेट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 80-120 रूपए तक का एक पत्ता मिल जाता है जिसमें 15 -20 टैबलेट होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Zerodol P tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Zerodol P tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Zerodol P tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Zerodol P tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Zerodol P क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. जेरोडोल-पी टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Zerodol P tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा जेरोडोल-पी टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.  

    Leave a Comment