ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के फायदे एवं नुकसान | Trypsin chymotrypsin tablet uses in Hindi

ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के फायदे एवं नुकसान|Trypsin chymotrypsin tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Trypsin chymotrypsin uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Trypsin chymotrypsin क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Trypsin chymotrypsin tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के फायदे एवं नुकसान | Trypsin chymotrypsin tablet uses in Hindi
Trypsin chymotrypsin uses in Hindi 

    ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन क्या है? (What is trypsin chymotrypsin in Hindi) –

    Trypsin chymotrypsin एक एलौपेथी दवा है जो एक टैबलेट के रूप में मिलता है. जिसे Jan Aushadhi कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर दर्द और सूजन से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है. 

    यह प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम नामक दवाओं के समूह से सम्बन्ध रखता है। जो अनुसूचि एच दवा की श्रेणी में आता है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए. 

    ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन का कम्पोजीशन (Trypsin chymotrypsin tablet composition in Hindi) –

    Trypsin chymotrypsin tablet में मुख्य रूप से Trypsin chymotrypsin ही होती है. जो दर्द और सूजन को कम करता है. 

    ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन कैसे काम करती है? (How does work trypsin chymotrypsin in Hindi) –

    जब भी हम ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन का सेवन करतें हैं तो यह दवा प्रोटीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ती है ताकि वे रक्तप्रवाह में जल्दी से अवशोषित हो सकें। यह रक्त में प्रोटीन के बेहतर अवशोषण में मदद करता है। इसके कारण, उस क्षेत्र में रक्त की आपूर्ति बढ़ जाती है जिसमें सूजन या दर्द होता है और इस तरह धीरे-धीरे दर्द और सूजन कम होने लगता है. 

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि trypsin chymotrypsin tablet क्या है और यह कैसे काम करती है चलिए अब इसके उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में भी जान लेतें हैं. 

    Trypsin Chymotrypsin के फायदे एवं उपयोग ( Trypsin Chymotrypsin Benefits & Uses in Hindi ) –

    Trypsin Chymotrypsin का उपयोग निम्न कारणों से हुई दर्द या सूजन को ठीक करने के लिए किया जाता है जैसे कि –

    • सूजन 
    • दर्द
    • मोतियाबिंद 
    • सर्जिकल टांके 
    • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
    • सीजेरियन सेक्शन
    • एपिसीओटॉमी
    • एब्डोमिनल हिस्टेरेक्टॉमी
    • टूथ एक्सट्रैक्शन
    • पेरी-एपिकल फोड़ा
    • मैक्सिलोफेशियल सर्जरी

    इसके अलावा यह पोस्ट-ट्रॉमेटिक एडिमा में गंभीर दर्द और सूजन को दूर करने में मदद करती है।

    ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के नुकसान (Side effects of trypsin chymotrypsin in Hindi) –

    Trypsin chymotrypsin tablet के सेवन से कुछ साइड इफैक्ट हो सकते हैं जो इस प्रकार है –

    • खुजली, 
    • सांस की तकलीफ, 
    • सूजे हुए होंठ या गले, 
    • चेतना की हानि
    • गैस्ट्रिक समस्या 

    यदि आप इनमें से किसी भी प्रतिकूल घटना का सामना करते हैं, तो तुरंत दवा बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।

    ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन का सेवन कैसे करें? (How To use Trypsin chymotrypsin tablet in Hindi) –

    Trypsin chymotrypsin को जब आप भोजन से 30 मिनट पहले लेते हैं तो यह सबसे ज्यादा प्रभाव करता है। इस टैबलेट को पानी के साथ पूरा निगल लें। अपने शरीर में दवा की एक निश्चित मात्रा को बनाए रखने के लिए ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन को एक निश्चित अंतराल पर और नियमित रूप से लें। 

    अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन लें। अपने डॉक्टर की सलाह के बिना ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन लेना बंद न करें। यदि आप ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन ले रहे हैं तो सर्जरी से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें क्योंकि इससे रक्तस्राव का खतरा बढ़ सकता है।

    Trypsin Chymotrypsin कब न लें या सावधानी बरतें –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Trypsin Chymotrypsin को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जैसे –

    • एलर्जी
    • रक्तस्राव
    • गुर्दे की बीमारी
    • लिवर रोग

     इस तरह की समस्याओं में भी अपने डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका इस्तेमाल करें और यदि डॉक्टर उचित समझें तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं. 

    Trypsin chymotrypsin के लिए विशेषज्ञ की सलाह –

    यदि आप ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन टैबलेट का सेवन करतें हैं या करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए –

    • यदि आपको किसी दवाई से एलर्जी है तो इसका इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं.
    • यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं या गर्भवती बनने की योजना बना रही हैं तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं. 
    • यदि आपको रक्तस्राव विकार है तो अपने डॉक्टर को सूचित करें। चूंकि Trypsin Chymotrypsin, खून का थक्का बनने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करता है, इसलिए यह रक्तस्राव विकार को और बदतर कर सकता है।
    • एक निर्धारित सर्जरी से कम से कम 2 सप्ताह पहले तक Trypsin Chymotrypsin का इस्तेमाल बंद कर दें क्योंकि Trypsin Chymotrypsin खून का थक्का बनने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करता है।

    Trypsin Chymotrypsin के सारे विकल्प देखें ( Substitutes for Trypsin Chymotrypsin in Hindi ) –

    कुछ ऐसी दवाएँ भी हैं जिसका उपयोग trypsin chymotrypsin के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –

    • Tct Forte Tablet
    • Tripcy Tablet 
    • Flotrip Forte Tablet 
    • Flamotryp Tablet 
    • Adheal Tablet
    • Chymozen Tablet 
    • Symolar Forte Tablet 
    • Sistal Forte Tablet 
    • Chymoral Tablet 
    • Sistal Forte DS Tablet 
    • Trypsin Chymotrypsin Tablet 
    • Chymothal Forte Tablet 
    • Chymoral Forte DS Tablet 
    • Chymoral Forte Tablet 
    • Chymonac Forte Tablet 
    • Chymtral Forte Tablet

    इन सभी दवाओं का उपयोग trypsin chymotrypsin के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई ना लें. 

    ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन की कीमत कितनी होती है? 

    Trypsin chymotrypsin tablet के अलग-अलग वैरियंट के अनुसार अलग-अलग होती है जो आपको 75-150 रूपए तक में मिल जाती है. इसी कम्पोजीशन की अन्य दवाओं की कीमत इससे ज्यादा भी हो सकती है. 

    इसे आप डॉक्टर की पर्चे पर अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं. 

    Trypsin chymotrypsin tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Trypsin chymotrypsin tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Trypsin chymotrypsin एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Trypsin chymotrypsin uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Trypsin chymotrypsin क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Trypsin chymotrypsin tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment