डाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dicylomine Hydrochloride tablet uses in Hindi

डाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के फायदे एवं नुकसान|Dicylomine Hydrochloride tablet uses in Hindi 

 आज के इस पोस्ट ” Dicylomine Hydrochloride tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Cyclopam क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Dicylomine Hydrochloride tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Dicylomine Hydrochloride tablet के खुराक और Dicylomine Hydrochloride tablet से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    डाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट क्या है?( What is Dicylomine Hydrochloride tablet in Hindi) –

    यह एक प्रकार की एंटीस्पास्मोडिक दवा है, जो Jan Aushadhi कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग आमतौर पर आंतों या पेट में ऐंठन के इलाज के लिए इस्तेमाल जाता है। यह दवा मांसपेशियों को सुचारू बनाने के लिए दर्द की सीमा को कम करता है और शरीर में रक्त के प्रवाह को बढ़ाती है।

    यह दवा इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम से पीड़ित लोगों के इलाज में मदद करती है। इस प्रकार, यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल मार्ग में मांसपेशियों के तनाव को कम करता है। दवा शुरू करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना उचित है।

    Dicylomine Hydrochloride tablet का कम्पोजीशन –

    Dicylomine Hydrochloride tablet में मुख्य रूप डाइसाइक्लोमीन ही होता है. 

    डाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट कैसे काम करती है?

    Dicyclomine एक दवा है जो गैस्ट्रोइटेंस्टाइनल संबंधी ट्रैक्ट में मांसपेशियों की ऐंठन का इलाज करती है जो इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम के कारण होती है। यह मांसपेशियों पर मौजूद एसिटिलकोलाइन रिसेप्टर्स को ब्लाक करता है जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है। 

    यह न केवल पेट से बल्कि ब्रोन्कियल, ट्रेकिअल और ग्रसनी की मांसपेशियों से अत्यधिक स्राव को भी कण्ट्रोल करती है। यह दवा एक दर्द निवारक दवा है जो चुनिंदा रूप से मस्तिष्क में एंजाइम फ़ंक्शन को रोकती है जो इसे दर्द का इलाज करने की अनुमति देती है।यह मस्तिष्क में कुछ रिसेप्टर्स को सक्रिय करता है जो दर्द संकेतों को रोकता है।

    Dicylomine Hydrochloride tablet के फायदे और उपयोग (Dicylomine Hydrochloride tablet Benefits & Uses in Hindi) –

    Dicylomine Hydrochloride tablet का उपयोग निम्न बिमारियों के इलाज में किया जाता है. जैसे –

    • पेट दर्द
    • पेट में मरोड़
    • विपुटीशोथ
    • मॉर्निंग सिकनेस
    • इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम

    डाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट में मौजूद डायसाइक्लोमिन तत्व इरिटेबल बोवेल के इलाज में भी मदद करता है.साथ ही यह दवा एक एंटीस्पास्मोडिक है, जिसे आमतौर पर आंतों या पेट में ऐंठन के इलाज के लिए इस्तेमाल जाता है.

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Dicylomine Hydrochloride tablet के कौन-कौन से फायदे होतें हैं और यह कैसे काम करता है. चलिए अब Dicylomine Hydrochloride tablet के नुकसान के बारे में जानते हैं क्योंकि हमें किसी दवाइ के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानना जरूरी होता है. 

    Dicylomine Hydrochloride tablet के नुकसान और साइड इफेक्ट्स ( Dicylomine Hydrochloride tablet Side Effects in Hindi ) –

    Dicylomine Hydrochloride tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं जो इस प्रकार है –

    • मतली या उलटी
    • मुंह सूखना
    • धुंधली दृष्टि
    • त्वचा पर चकत्ते 
    • मुंह के छाले
    • थकान
    • चक्कर आना 

    आपको इस प्रकार की समस्या हो सकती है जो फिर ठीक हो जाता है परंतु यदि आपको गंभीर समस्या होती है तो डॉक्टर से तुरंत सलाह ले. 

    Dicylomine Hydrochloride tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    Dicylomine Hydrochloride tablet का उपयोग कुछ दवाइयों के साथ करने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.जैसे –

    • Paracetamol
    • Hifenac D Tablet
    • Zerodol P Tablet
    • Nucoxia P Tablet
    • Sumo Cold Tablet
    • Imol Plus Tablet
    • Saridon Tablet
    • Ascoril C Syrup
    • Pseudoephedrine
    • Planokuf D Syrup
    • Phenylephrine
    • Ambrolite D Syrup
    • Planokuf D Syrup
    • Tenolol 50 Tablet
    • Duolin New Respule
    • Iprazest Respules
    • Fortwin Injection (12)
    • Fortstar 30 mg Injection
    • Potassium Chloride
    • Pegclear Oral Solution

    अत: इस तरह की दवाइयों का सेवन Dicylomine tablet के साथ ना करें.क्योंकि इससे आपको हानि हो सकती है. 

    Dicylomine Hydrochloride tablet की खुराक –

    किसी भी प्रकार की दवाइ की खुराक मरीज के उम्र ,चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कारणों पर निर्भर करता है. अत: Dicylomine Hydrochloride tablet की खुराक के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से सलाह लें. 

    Dicylomine Hydrochloride tablet कब न लें या सावधानी बरतें –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Dicylomine Hydrochloride tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –

    • गर्ड
    • लिवर रोग
    • शराब की लत
    • हृदय रोग
    • गुर्दे का कैंसर
    • मायस्थेनिया ग्रेविस
    • हाइपरथायरायडिज्म

    यदि आपको इस तरह की बीमारी है या आपको पहले कभी हुआ है तो इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

    Dicylomine Hydrochloride tablet के अन्य विकल्प –

    Dicylomine Hydrochloride tablet के विकल्प के रूप में निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है.जिसका नाम नीचे दिया गया है –

    • Coligon Drop 
    • Diospas Drops
    • Redic Tablet
    • Coligo Drops 
    • Magspas Tablet
    • Bencolic Tablet 
    • Cyclominol Tablet 
    • Spasmonil Drop 
    • Aquashot Injection
    • Dicyclomine 10 Mg Tablet 
    • Spasmonil 10 Mg Tablet
    • Spasmo Proxyvon Capsule 
    • Spasmo Proxyvon Injection 
    • DICYCLOMINE INJECTION 2ML

    इन दवाइयों का उपयोग Dicylomine Hydrochloride tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु इसके इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

    Dicylomine Hydrochloride tablet की कीमत कितनी होती है? 

    डाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जिसमें आपको डाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 20-35  रूपए होती है जिसमें 10-15  गोलियां होती हैं.

    Dicylomine Hydrochloride tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Dicylomine Hydrochloride tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Dicylomine Hydrochloride tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion  –

    आज के इस पोस्ट ” Dicylomine Hydrochloride tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Dicylomine Hydrochloride क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Dicylomine Hydrochloride tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. 

    इसके अलावा Dicylomine Hydrochloride tablet के खुराक और Dicylomine Hydrochloride tablet से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.  

    Leave a Comment