डोमपेरिडन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Domperidone tablet uses in Hindi

डोमपेरिडन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Domperidone tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Domperidone tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Domperidone क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डोमपेरिडन टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आप जानेंगे कि इसका उपयोग कैसे करें. इसके अलावा डोमपेरिडन टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

डोमपेरिडन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Domperidone tablet uses in Hindi
Domperidone tablet uses in Hindi 

    डोमपेरिडन क्या है ? (What is Domperidone in Hindi) –

    डोमपेरिडन टैबलेट एक एलोपैथी दवा है जो की टैबलेट के रूप में मिलता है. जो Jan Aushadhi कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर उल्टी और मितली को रोकने के लिए किया जाता है. 

    इस दवा के उपयोग के लिए डॉक्टर परामर्श एवं पर्चे की जरूरत होती है. 

    डोमपेरिडन टैबलेट की संरचना (Domperidone tablet composition) –

    Domperidone tablet मुख्य रूप से Domperidone का संयोजन है। सक्रिय तत्व क्रमशः डोपामाइन प्रतिपक्षी और एंटी-हिस्टामाइन की श्रेणी में आते हैं। दवा पेट के प्रवेश द्वार के पास की मांसपेशियों को मजबूत करती है और बाहर निकलने पर मौजूद लोगों को आराम देती है।

    डोमपेरिडन (Domperidone) की कार्रवाई से आपके द्वारा सेवन किए जाने वाले भोजन के गुजरने में तेजी लाने में मदद मिलती है – आपके पेट से आपकी आंत तक, मतली और बीमारी की भावना को कम करने, उल्टी को रोकने में भी मदद करती है।

    डोमपेरिडन (Domperidone) कैसे काम करती है?

    यह दवा रासायनिक डोपामाइन के किसी भी रिलीज के बिना डोपामिनर्जिक रिसेप्टर्स से जुड़ी होती है। यह बदले में, गैस्ट्रिक खाली करने की सुविधा देता है और छोटे आंत्र पारगमन समय को कम करता है। 

    इसके अलावा, यह मस्तिष्क में उल्टी केंद्र में आंतरिक कान में नसों से दोहराए जाने वाले संदेशों के रिले को रोकता है। इस प्रकार पूरी तरह से लक्षणों को कम करता है।

    Domperidone Tablet के फायदे एवं उपयोग (Domperidone Tablet Uses & Benefits in Hindi) –

    Domperidone Tablet इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • पेट में सूजन 
    • बदहजमी
    • वर्टिगो (Vertigo)
    • मोशन सिकनेस 
    • मत्तली (Nausea)
    • उल्टी (Vomiting)
    • अपच (Indigestion)
    • डायबिटिक गैस्ट्रोपैरीसिस

    इस प्रकार की सभी समस्याओं के लिए Domperidone tablet का उपयोग किया जाता है. 

    डोमपेरिडन के नुकसान (side effects of Domperidone tablet in Hindi) –

    यदि आप इसका सेवन डॉक्टर की सलाह अनुसार और उचित मात्रा में करतें हैं तो इसके बहुत ही कम साइड इफेक्ट्स होतें हैं –

    • स्किन रैश (Skin Rash)
    • कमज़ोरी (Weakness)
    • ड्राई माउथ (Dry Mouth)
    • अनिद्रा (Insomnia)
    • अत्याधिक पसीना
    • असामान्य थकान और कमजोरी 

    इस प्रकार की कुछ समस्याएं हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है परंतु यदि इस प्रकार की समस्या होती है जो ठीक नहीं हो रही है या बढ़ जाती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Domperidone tablet कैसे लें ?

    Domperidone tablet की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.

    Domperidone Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    Domperidone Tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Lariago DS Tablet
    • UV Lube Unims Eye Drop
    • Cipam S 10 Mg Tablet
    • Cipam S 20 Mg Tablet
    • Cipam S 5 Mg Tablet
    • Flunil 20 Capsule
    • Flunil 10 Capsule
    • Serenace 1.5 Mg Tablet
    • Trancodol DT 5 Tablet
    • Trancodol LA Injection
    • Relinase 1.5 Mg Tablet

    इन दवाइयों के साथ Domperidone के इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इससे आपको गंभीर साइड इफैक्ट हो सकते हैं. 

    Domperidone Tablet कब न लें या सावधानी बरतें (Domperidone Tablet Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Domperidone Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जैसे –

    • लिवर रोग
    • गुर्दे की बीमारी
    • ब्रेस्ट कैंसर
    • ड्रग एलर्जी

     इन स्थितियों में भी यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Domperidone Tablet ले सकते हैं.

    Domperidone Tablet के सारे विकल्प (Substitutes for Domperidone Tablet in Hindi) –

    कुछ ऐसी दवाएँ भी हैं जिसका उपयोग Domperidone के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –

    • Domstal 10 Tablet 
    • Domstal DT Tablet 
    • Domstal MT 10 Tablet DT 
    • Domstal 5 DT Tablet 
    • Vomistop 10 Tablet 
    • Domstal 5 DT Tablet
    • Vomistop DT Tablet 
    • Domstal DT Tablet (10) 
    • Domstal MT 5 Tablet (10) 
    • Motinorm DT 10 Tablet 
    • Domperistal Tablet
    • Emstal 4 Mg Tablet –
    • Domperidone Tablet 
    • Domper 10 Tablet DT 
    • Dompy Tablet 

    इन दवाइयों का उपयोग Domperidone tablet के विकल्प के रूप में किया जाता है परंतु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन ना करें. 

    Domperidone tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Domperidone tablet के अलग-अलग प्रकार के सिरप की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 40-45 रूपए तक का एक पत्ता मिल जाता है जिसमें 10 या 15 सिरप होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Domperidone tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Domperidone tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Domperidone tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Domperidone tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Domperidone क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डोमपेरिडन टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आपने जाना कि इसका उपयोग कैसे करें. इसके अलावा डोमपेरिडन टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment