डोलो टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dolo 650 tablet uses in Hindi

 डोलो टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dolo 650 tablet uses in Hindi 

Dolo 650 tablet uses in Hindi.. के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि Dolo 650 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डोलो टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Dolo 650 tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा डोलो टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

     

    दोस्तों जब भी आपको जरा सा सिरदर्द होता है तो गोली खा लेतें हैं , बदन दर्द हुआ गोली खा ली, हल्का सा बुखार महसूस हुआ तो गोली खा ली इस तरह आप कई समस्याओं में डॉक्टर को दिखाए बिना, अपने मन से या फिर केमिस्ट से पूछकर दवा खा लेतें हैं. परन्तु क्या आप जानते हैं कि सिरदर्द, बुखार, बदन दर्द, उल्टी इन सबके लिए मार्केट में जो धड़ल्ले से पेनकिलर्स और ऐंटिबायॉटिक्स बिक रहे हैं वह हमारे शरीर पर किस तरह का प्रभाव डालता है. 

    अगर नहीं तो हम आपको आज के इस पोस्ट ‘Dolo 650 tablet in Hindi ‘ के माध्यम से इन सबके बारें में बताने वालें हैं.आज हमने Dolo 650 tablet को चुना है क्योंकि अक्सर कई लोग जरा सी समस्या होने पर इसका सेवन कर लेतें हैं तो इसलिए आज आप इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगें तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं कि Dolo 650  क्या है –

    डोलो क्या है? (What is Dolo 650 in Hindi) –

    Dolo 650 Tablet एक एलौपेथी दवा है जो सीएनएस उत्तेजक, एनएसएआईडी (NSAID) के साथ संयोजन में एक एंटीहिस्टामाइन होती है। जिसे micro lab ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. यह दवा साइनस प्रेशर, साइनस कंजेस्शन, नाक बहना, गले और नाक की खुजली,आँखें से पानी, और ऊपरी श्वसन संक्रमण, हे फीवर और एलर्जी के कारण छींकने के लक्षणों से राहत के लिए प्रयोग की जाती है।

    जब भी आप इसका इस्तेमाल करें तो यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी दवा के लेबल की जाँच करें जिससे आप सुनिश्चित करें कि आप पेरासिटामोल युक्त एक से अधिक दवा नहीं ले रहे हैं।

    डोलो की संरचना (Composition of Dolo 650 tablet in Hindi) –

    Dolo 650 tablet में मुख्यत: तौर पर Paracetamol -650 mg होता है.

    इनका एक महत्वपूर्ण काम होता है जिसके बारे में आगे जानने वाले हैं. 

    पेरासिटामोल टैबलेट कैसे काम करती है (How does Dolo 650 tablet work in Hindi) –

    कैलपोल 500 एमजी एक पैन किलर दवा है जिसे मौखिक रूप से लिया जाता है। यह मस्तिष्क में एंजाइम फ़ंक्शन को चुनिंदा रूप से रोकती है जो इसे दर्द और बुखार का इलाज करने की अनुमति देता है। यह मस्तिष्क में कुछ रिसेप्टर्स को सक्रिय करता है जो दर्द संकेतों को रोकती है।

    Dolo 650 के फायदे एवं उपयोग (Dolo 650 uses & Benefits in Hindi) –

    Dolo 650 इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • सरदी 
    • निमोनिया 
    • बुखार 
    • सिरदर्द
    • जोड़ों में दर्द 
    • दांत में दर्द 
    • पैरों में दर्द 
    • डेंगू बुखार 
    • मलेरिया 
    • चिकनगुनिया 
    • वृषण में सूजन
    • प्रेगनेंसी में दर्द
    • वायरल फीवर
    • साइनस कंजेस्शन
    • प्रेगनेंसी में सर दर्द
    • प्रेगनेंसी में बुखार

    इसके अलावा भी अन्य संक्रमण में इसका इस्तेमाल किया जाता है. पेरासिटामोल वाले किसी अन्य दवा के साथ पेरासिटामोल को नहीं लें। यदि आप बहुत ज्यादा पेरासिटामोल लेते हैं, तो डॉक्टर से सीधे बात करें, भले ही आप अच्छा महसूस करते हैं।

    Dolo 650 New Tablet के नुकसान ( Dolo 650 Tablet Side Effects in Hindi) –

    रिसर्च के आधार पे Dolo 650 New Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं – 

    • मुंह सूखना
    • तेज धड़कन 
    • बेचैनी
    • लाल चकत्ते
    • रक्तचाप में वृद्धि
    • धुंधली दृष्टि
    • हृदय दर में वृद्धि
    • लिवर की क्षति
    • स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम
    • अनैफिलैक्टिक रिएक्शन

    यदि आपकी ये समस्याए कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है या बढ़ जाती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

    पेरासिटामोल टैबलेट कैसे लें ? (How To take Dolo 650 tablet in Hindi) –

    पेरासिटामोल की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.

    Dolo 650 का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    कुछ दवा ऐसे भी होतें हैं जिसे Dolo 650 के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. जिसके नाम नीचे दिए गए हैं –

    • Eldepryl Tablet
    • Lefno 10 Tablet
    • Lefra 20 Tablet
    • Lefra 10 Tablet
    • Veenat 400 Tablet
    • Imat 400 Tablet
    • Glivec 400 Tablet
    • Imanib 400 Tablet
    • Doxin 10 Capsule
    • Selgin 10 Tablet
    • Neugatrip Tablet
    • Demolox 50 Tablet
    • Depilox 100 Mg Tablet
    • Andep 0.5 Mg Tablet

    इन दवाइयों के साथ Dolo 650 का उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आपको साइड इफैक्ट हो सकते हैं. 

    Dolo 650 कब न लें या सावधानी बरतें (Dolo 650 Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Dolo 650 को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

    • ड्रग एलर्जी
    • गुर्दे की बीमारी
    • शॉक
    • लिवर रोग
    • शराब की लत
    • फेनिलकीटोन्यूरिया
    • न्यूट्रोपेनिया

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dolo 650 ले सकते हैं.

    Dolo 650 के सारे विकल्प (Substitutes for Dolo 650 in Hindi) –

    ऐसे कई दवा या टैबलेट हैं जिसका उपयोग Dolo 650 के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. जैसे –

    • Dolo 500 Tablet 
    • Dolopar Tablet 
    • Dolo 500 Tablet 
    • P 650 Tablet 
    • P 125 Tablet
    • P 500 Tablet 
    • Macfast 500 Tablet 
    • Macfast 650 Tablet
    • Paracip 500 Tablet 
    • Pacimol 650 Mg Tablet
    • Paracip 500 Tablet 
    • Dolo 500 Tablet (15) 
    • Crocin 650 Tablet 
    • Pyrigesic 1000 Mg Tablet 
    • Pyrigesic 650 Mg Tablet 

    इन दवाइयों का सेवन Dolo 650 tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन ना करें. 

    Dolo 650 tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Dolo 650 tablet के अलग-अलग प्रकार के टैबलेट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 15 रूपए तक का एक पत्ता मिल जाता है जिसमें 10 या 15 टैबलेट होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Dolo 650 tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Dolo 650 tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Dolo 650 tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Dolo 650 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Dolo 650 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. डोलो टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Dolo 650 tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा डोलो टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment