पैरीनोर्म टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Perinorm tablet uses in Hindi

पैरीनोर्म टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Perinorm tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Perinorm tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Perinorm क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. पैरीनोर्म टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आप जानेंगे कि इसका उपयोग कैसे करें. इसके अलावा पैरीनोर्म टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    पैरीनोर्म क्या है ? (What is Perinorm in Hindi) –

    पैरीनोर्म टैबलेट एक एलोपैथी दवा है जो की टैबलेट के रूप में मिलता है. जो Ipca Laboratories Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर मिचली आना , उल्टी, अपच और सीने में जलन के इलाज में किया जाता है. यह भोजन के दौरान या उसके तुरंत बाद पेट भरा होने जैसा महसूस होने की समस्या के लिए किया जाता है. 

    इस दवा के उपयोग के लिए डॉक्टर परामर्श एवं पर्चे की जरूरत होती है. 

    पैरीनोर्म टैबलेट की संरचना (Perinorm tablet composition) –

    Perinorm tablet मुख्य रूप Metoclopramide (5mg/ml) का संयोजन है। पैरीनोर्म (Domperidone) के काम करने की वजह से आपके द्वारा सेवन किए जाने वाले भोजन के गुजरने में तेजी लाने में मदद मिलती है – आपके पेट से आपकी आंत तक, मतली और बीमारी की भावना को कम करने, उल्टी को रोकने में भी मदद करती है।

    पैरीनोर्म (Domperidone) कैसे काम करती है?

    पेरिनोर्म इन्जेक्शन एक प्रोकाइनेटिक है. यह मस्तिष्क में उस हिस्से पर काम करता है जो उल्टी को नियंत्रित करता है.. यह पेट और आंतों के मूवमेंट को बढ़ाने के लिए ऊपरी डाइजेस्टिव ट्रैक्ट पर असर करता है, जिससे भोजन को पेट के माध्यम से अधिक आसानी से आगे बढ़ाया जा सकता है.

    Perinorm tablet के फायदे एवं उपयोग (Perinorm tablet Uses & Benefits in Hindi) –

    Perinorm tablet इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • पेट में सूजन 
    • बदहजमी
    • वर्टिगो 
    • मोशन सिकनेस 
    • मत्तली (Nausea)
    • उल्टी (Vomiting)
    • अपच (Indigestion)
    • डायबिटिक गैस्ट्रोपैरीसिस

    इस प्रकार की सभी समस्याओं के लिए Perinorm tablet का उपयोग किया जाता है. 

    पैरीनोर्म के नुकसान (side effects of Perinorm tablet in Hindi) –

    यदि आप इसका सेवन डॉक्टर की सलाह अनुसार और उचित मात्रा में करतें हैं तो इसके बहुत ही कम साइड इफेक्ट्स होतें हैं –

    • स्किन रैश
    • कमज़ोरी
    • ड्राई माउथ 
    • अनिद्रा 
    • अत्याधिक पसीना
    • असामान्य थकान और कमजोरी 

    इस प्रकार की कुछ समस्याएं हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है परंतु यदि इस प्रकार की समस्या होती है जो ठीक नहीं हो रही है या बढ़ जाती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Perinorm tablet कैसे लें ? (How To take Perinorm tablet in Hindi) –

    Perinorm tablet की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.

    Perinorm tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    Perinorm tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Sumo Cold Tablet
    • Imol Plus Tablet
    • Saridon Tablet
    • Arip MT 5 Tablet (15)
    • Asprito 5 Tablet
    • Arip MT 20 Tablet (15)
    • Arip MT 10 Tablet (15)
    • Ambrolite D Syrup
    • Planokuf D Syrup
    • Lozapin 50 Tablet
    • Lozapin 25 Tablet
    • Sizopin 100 Mg Tablet
    • Crocin Cold & Flu Max Tablet

    इन दवाइयों के साथ Perinorm के इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इससे आपको गंभीर साइड इफैक्ट हो सकते हैं. 

    Perinorm tablet कब न लें या सावधानी बरतें (Perinorm tablet Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Perinorm tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जैसे –

    • हृदय रोग 
    • गुर्दे की बीमारी
    • ड्रग एलर्जी
    • जठरांत्र में रक्तस्राव
    • पार्किंसन रोग
    • टारडिव डिस्किनीशिया

     इन स्थितियों में भी यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Perinorm tablet ले सकते हैं.

    Perinorm tablet के सारे विकल्प (Substitutes for Perinorm tablet in Hindi) –

    कुछ ऐसी दवाएँ भी हैं जिसका उपयोग Perinorm के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –

    • Almet 10 Tablet 
    • Reggi Tablet 
    • Reglan Tablet MD 
    • Emenil Tablet 
    • Promet 10 Tablet 
    • Vominorm Tablet
    • Avinorm Tablet 
    • Clopram 25 Tablet 
    • Clopram 50 Tablet 
    • Maxeron 10 Tablet 
    • Reglan Tablet 
    • Emenorm 10 Tablet
    • Perinorm 10 Mg Tablet (10)
    • Perinorm 10 Mg Tablet MD 

    इन दवाइयों का उपयोग Perinorm tablet के विकल्प के रूप में किया जाता है परंतु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन ना करें. 

    Perinorm tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Perinorm tablet के अलग-अलग प्रकार के सिरप की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 5 रूपए तक का एक मिल जाता है. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Perinorm tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Perinorm tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Perinorm tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Perinorm tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Perinorm क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. पैरीनोर्म टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आपने जाना कि इसका उपयोग कैसे करें. इसके अलावा पैरीनोर्म टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment