पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे एवं नुकसान | Paurush jeevan capsule uses in Hindi

पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे एवं नुकसान| Paurush jeevan capsule uses in Hindi

आज के इस पोस्ट “Parush jeevan capsule uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि पौरूष जीवन कैप्सूल क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगें कि पुरुष जीवन कैप्सूल के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होते हैं.इस सबके अलावा पौरूष जीवन कैप्सूल से जरूरी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़ेंगे और समझेंगे.

पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे एवं नुकसान | Paurush jeevan capsule uses in Hindi
Paurush jeevan capsule uses in Hindi 

 दोस्तों, यदि आपको भी किसी भी प्रकार की कमजोरी या शारीरिक दुर्बलता , शारीरिक कमजोरी या मर्दाना कमजोरी है तो आपको ऐसे में और पौरूष जीवन कैप्सूल का उपयोग करना चाहिए. जो कि खासकर इन सभी स्थितियों के लिए बनाया गया है. जिसके कई सारे लाभ होते हैं तो चलिए जानते हैं और उस जीवन के फायदे और नुकसान के बारे में-

    पौरुष जीवन कैप्सूल क्या है ( What is Paurush jeevan capsule in Hindi) –

    Paurush jeevan capsule एक आयुर्वेदिक औषधिय दवा है जिसका निर्माण देव फार्मेसी द्वरा किया गया है। जो शरीर को स्वस्थ, ऊर्जावान, सक्रिय और फिट तो बनाता ही है साथ ही मानसिक थकावट को दूर करके आपको नव जीवन प्रदान करने का काम करता है ।

     हमारे शरीर में थकावट और आलस का एक महत्वपूर्ण कारण शरीर में प्रोटीन (protines), फैट (fat),  नुट्रिएंट्स (nutrients) और सुगर (sugar) की कमी हो सकता है। यह कैप्सूल्स कलेजे में बन रहे बिले जूस (bile juice) की मात्रा बढ़ता है और फैट्स (fats) को पचने में मदद करता है। 

    पौरुष जीवन कैप्सूल कैसे काम करती है (How does Paurush jeevan capsule work in Hindi) –

    पुरूष जिवन कैप्सूल पित्त के रस को मुक्त करने में लिवर के काम को बढ़ाता है जो बदले में वसा की बेहतर पाचन में मदद करता है। शरीर में वसा का यह उचित पाचन आपको ऊर्जावान बनाता है और अत्यधिक वसा संचय के कारण हो रहे आलस को दूर करता है।

    पौरुष जीवन उन लोगों के लिए बहुत प्रभावी है जो अच्छे आहार के बावजूद कमज़ोर, दुबले और पतले शरीर से पीड़ित हैं, पूरे दिन मानसिक और शारीरिक श्रम करना चाहते हैं, लेकिन हर समय कमजोरी महसूस करते हैं या आंखों के पास खोखलापन, वज़न का लगातर घटना और चक्कर आना महसूस करते हैं। 

    ये परेशानी तब होती है जब शरीर भोजन से पोषक तत्वों को अवशोषित करने में असमर्थ होता है। पौरुष जीवन में मौजूद जड़ी-बूटियां शरीर में आवश्यक हिस्सों पर काम करती हैं और उनके उचित कार्य के लिए उन्हें उत्तेजित करने में उनकी सहायता करता है

    पौरुष जीवन कैप्सूल के घटक ?

    पौरुष जीवन कैप्सूल निम्नलिखित आयुर्वेदिक औषधि के सम्मिश्रण से बनाया जाता है, जो इस प्रकार है –

    • शतावरी
    • अश्वगंधा 
    • केवांच 
    • सफेद मुस्ली  
    • .शिलाजीत 
    • मुलेठी 
    • हरीतकी 
    • आंवला 
    • अर्जुन 
    • भृंगराज  
    • जायफल 
    • पिप्पली 
    • जीरा 
    • झावुक 
    • केशर 
    • लौंग 
    • सोंठ 
    • चित्रक  
    • कुटज 

    इसके अलावा इसमें मकोय ,लौह भस्म और वंग भस्म होतें हैं.इन सभी जड़ी-बूटियों के कारण ही यह सर्वोत्तम है और बहुत ही फायदेमंद भी. 

    Paurush Jeevan Capsules की सामग्री के फायदे –

    पौरूष जीवन कैप्सूल को ऐसे कई महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया गया है जिसके कई फायदे होतें हैं. इन सभी जड़ी-बूटियों के फायदे के बारे में नीचे बताया गया है –

    आंवला –

    होमियोस्टैसिस (किसी अंग या प्रणाली के असामान्य कार्य को ठीक करने के लिए शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया) को बनाए रखने और तनाव की स्थिति में शारीरिक क्रियाओं को नियंत्रित करने वाले बायोएक्टिव तत्‍व।

    ऐसे पदार्थ जो प्रतिरक्षा प्रणाली के कार्य को उत्तेजित करके या कम करके उसे ठीक करता है।

    अश्वगंधा –

    चोट या संक्रमण के कारण होने वाली सूजन को कम करने वाली दवाएं।

    ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्री रेडिकल्स के बीच असंतुलन पैदा होना) को कम करने वाली दवाएं।

    अर्जुन –

    वे दवाएं जो लिवर को संक्रमण से बचाने और उसे बेहतर तरीके से कार्य करने में मदद करती हैं।

    वे दवाएं जो शरीर में लिपिड की मात्रा और कोलेस्ट्रोल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करती हैं। ये दवाएं कार्डिएक से संबंधित विकारों को रोकने के लिए ली जाती हैं।

    हरीतकी (हरड़) –

    शरीर में संक्रमण और वायरस को बढ़ने से रोकने की दवाएं।

    वे एजेंट्स जो एलर्जी के लक्षणों को रोकते हैं।

    कूर्ची –

    डायबिटीज़ को नियंत्रित करने के लिए ब्लड शुगर लेवल कम करने में मदद करने वाली दवाएं।

    पेट में गैस और सीने में जलन का उपचार करने वाली दवाएं।

    Paurush Jeevan Capsules के फायदे एवं उपयोग (Paurush Jeevan Capsules Benefits in Hindi) –

    Paurush Jeevan Capsules इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • लिवर रोग
    • इम्यूनिटी बढ़ाना
    • पोषण की कमी
    • पाचन तंत्र के रोग 
    • शारीरिक कमजोरी मे
    • कामेच्छा में सुधार
    • तनाव और अवसाद का इलाज
    • पोषक तत्वों की आपूर्ति
    •  लीवर की समस्याओं से निजात
    • भूख की कमी को दूर करे

    इसके अलावा इसका उपयोग वजन बढ़ाने में , त्वचा के निखार के लिए और  प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए भी किया जाता है. 

    Paurush jeevan capsule के नुकसान –

    वैसे तो parush jeevan capsule एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका अभी तक कोई साइड इफैक्ट नहीं देखा गया है. परन्तु यदि आप इसका इस्तेमाल सही से नहीं करतें हैं या जरूरत से ज्यादा करतें हैं तो आपको समस्या हो सकती है इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करे. 

    पौरुष जीवन कैप्सूल से जुड़ी सावधानियां ?

    Paurush jeevan capsule से जुड़ी निम्न बातों और स्थितियों को ध्यान रखना चाहिए –

    1. Paurush Jeevan Capsule कैप्सूल का सेवन अपने चिकित्सक द्वारा निर्धारित मात्रा अनुसार ही करे।
    2. कैप्सूल को बिना तोड़े, कुचले, चबायें या चूसें एक बार में पानी के साथ पूरा निगलना चाहिए।
    3. इसके तीन महीनों तक लगातार इस्तेमाल के बाद एक विराम की आवश्यकता होती है; जरूरत होने पर कुछ सप्ताह के बाद इसकी खुराक को पुनः शुरू किया जा सकता है।
    4. गर्भावस्था,अतिसंवेदनशीलता, आदि स्थिति मे इसका सेवन करने से बचें है सेवन से पूर्व अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।

    पौरुष जीवन कैप्सूल की कीमत ( Paurush Jiwan Capsule Price) –

    पौरुष जीवन कैप्सूल की कीमत निम्नलिखित है-

    1. Paurush Jiwan Capsule जिसमें 10 कैप्सुल होतें हैं उसकी कीमत  37 रुपये होती है और 
    2. Paurush Jiwan Capsule जिसमें 60 कैप्सुल होता है उसकी कीमत 222 रुपये होती है. 

    Paurush jeevan को स्टोर कैसे करें? 

    Paurush jeevan capsule को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Paurush jeevan tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion (Paurush jeevan capsule uses in hindi)  –

    आज के इस पोस्ट “Parush jeevan capsule uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि पौरूष जीवन कैप्सूल क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है.साथ ही आपने जाना कि पुरुष जीवन कैप्सूल के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होते हैं.इस सबके अलावा पौरूष जीवन कैप्सूल से जरूरी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को जाना आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment