प्रेग्नोट किट के फायदे एवं नुकसान | Pregnot Kit tablet uses in Hindi

प्रेग्नोट किट के फायदे एवं नुकसान | Pregnot Kit tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Pregnot Kit tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Pregnot Kit क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही यह भी जानेंगे कि Pregnot Kit tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही Pregnot Kit tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    Pregnot Kit tablet क्या है? (What is Pregnot Kit in Hindi) –

    Pregnot Kit एक प्रकार का हार्मोनल गर्भनिरोधक टैबलेट है जो Lupin Limited द्वारा बनाया जाता है. इसका उपयोग गर्भनिरोधक के रूप में किया जाता है. जिसमें Mifepristone और Misoprostol होता है. इसके इस्तेमाल के लिए डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्रिप्शन जरूरी होता है.

    इसका उपयोग केवल तभी किया जाना चाहिए जब गर्भावस्था 70 दिनों (10 सप्ताह) के भीतर हो। ऐसी सलाह दी जाती है कि यदि आप 10 सप्ताह से अधिक गर्भवती हैं तो आप इसका उपयोग नहीं करते हैं।

    Pregnot Kit की संरचना (Composition of Pregnot Kit in Hindi) –

    Pregnot Kit मुख्यत: Mifepristone (200 mg) से मिलकर बना होता है.

    प्रेग्नोट किट कैसे काम करता है?(How Does Pregnot Kit Work in Hindi) –

    दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया कि मिफेजेस्ट किट टैबलेट मिफेप्रिस्टोन से मिलकर बना है जो गर्भपात (एबॉर्शन) कराता है. मिफेप्रिस्टोन प्रोजेस्टेरोन के प्रभाव को रोकता है, यह एक प्राकृतिक फीमेल हार्मोन है जो गर्भावस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक है. 

    इस हार्मोन के बिना, गर्भाशय की लाइनिंग टूट जाती है क्योंकि यह मासिक अवधि के दौरान होती है और गर्भावस्था के विकास को रोकती है. मिसोप्रोस्टोल, गर्भपात के कारण गर्भाशय के संकुचन को बढ़ाता है.

    Pregnot Kit के फायदे एवं उपयोग (Pregnot Kit uses & benefits in Hindi) –

    यदि आप डॉक्टरों की सलाह के बिना प्रेग्नोट किट टैबलेट ले रहे हैं तो उत्पाद की पैकेजिंग पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना न भूलें। यदि आपके डॉक्टर ने इस दवा को निर्धारित किया है, तो डॉक्टर द्वारा निर्देशित अनुसार लें।

    डॉक्टर के बताए अनुसार Pregnot Kit लेनी चाहिए। कोई भी गर्भपात की गोली लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर आपको ज्यादा ब्लीडिंग होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    आइ पिल के उपयोग और लाभ ( Pregnot Kit Uses and Benefits in Hindi)

    Pregnot Kit का उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है जिसमें इसके कई फायदे होतें हैं –

    • गर्भपात कराने के लिए 
    • कुशिंग सिंड्रोम (Cushing’s Syndrome)

    Pregnot Kit Tablet के नुकसान (Pregnot Kit Side Effects in Hindi) –

    रिसर्च के आधार पे Pregnot Kit Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

    • अपच
    • अनिद्रा
    • काँपना 
    • चक्कर आना 
    • पेट फूलना
    • इंफेक्शन 
    • कमजोरी 
    • पेट दर्द और ऐंठन 
    • भूख की कमी
    • मत्तली और उल्टी
    • भारी मासिक धर्म रक्तस्राव 

    इस प्रकार की समस्या हो सकती है जो कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है परंतु यदि आपको गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे. 

    Pregnot Kit के उपयोग से जुड़ी खास बातें –

    यदि आप Pregnot Kit का उपयोग करतें हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    1. इस दवा को लेने से पहले, अगर आपको कभी एक्टोपिक गर्भावस्था थी, या आप स्तनपान करा रहे हैं या गर्भनिरोधक उपकरण का उपयोग कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को बताएं.
    2.  आपके डॉक्टर को अन्य सभी दवाओं के बारे में भी जानना चाहिए जो आप ले रहें हैं क्योंकि इनमें से कई इस दवा को कम प्रभावी बना सकती हैं या इसके काम करने के तरीके को बदल सकती हैं.
    3. गर्भपात के दौरान आपको भारी व्यायाम, दौड़ना और गाड़ी चलाना जैसी कठोर गतिविधियों से बचना चाहिए क्योंकि यह रक्तस्राव को प्रभावित कर सकती हैं. 
    4. यह देखने के लिए कि गर्भपात पूरा हो गया है, आपका डॉक्टर एक अल्ट्रासाउंड या पेल्विक एग्जाम कर सकता है.
    5. यह प्रजनन क्षमता को प्रभावित नहीं करता है. गर्भावस्था से बचाव के लिए गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करें.
    6. अपने अंतिम पीरियड के पहले दिन के 1 से अधिक दिन बाद न लें.
    7. मिफेप्रिस्टोन लेने के 36 – 48 घंटे बाद मिसोप्रोस्टोल लें.
    8. मिसोप्रोस्टोल लेने के बाद कम से कम 3 घंटे तक आराम करें.
    9. Pregnot Kit को अकेले लेने से ब्लीडिंग नहीं होती है। लेकिन कुछ महिलाओं को मिसोप्रोस्टोल लेने के बाद हल्की ब्लीडिंग हो सकती है। 

    अगर अत्यधिक ब्लीडिंग हो रही है या आप पेट में बहुत तेज़ दर्द से पीड़ित हैं तो अपने डॉक्टर को तुरंत सूचित करें.

    Pregnot Kit Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    Pregnot Kit Tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Tegrital 200 Tablet
    • Tegrital 400 Tablet
    • Vasograin Tablet
    • Migranil EC Tablet
    • Ergacap 2 Capsule
    • Dexona Tablet (30)
    • Dexona Injection (6)
    • Danclear Cream 50gm
    • Althrocin 100 Drop
    • Althrocin Kid Tablet
    • Althrocin 250 Tablet
    • R Cin 450 Capsule
    • Eptoin 300 ER Tablet (30)

    इन दवाइयों के साथ Pregnot Kit tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको साइड इफैक्ट देखने को मिल सकते हैं. 

     Pregnot Kit Tablet कब न लें या सावधानी बरतें –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Pregnot Kit Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है-

    • शुगर 
    • रक्तस्राव
    • एनीमिया
    • एक्टोपिक प्रेग्नेंसी
    • लिवर रोग
    • पोरफाइरिया
    • स्तनपान कराने वाली महिला 

     अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Pregnot Kit Tablet ले सकते हैं.

    Pregnot Kit Tablet के सारे विकल्प (Substitutes for Pregnot Kit Tablet in Hindi) –

    ऐसी कुछ दवाए भी होती है जिसे Pregnot Kit के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे –

    • Mifeprin Kit 
    • L Pill Kit
    • Pregnot Kit 200 Tablet
    • Contrapill Kit 
    • Medabon 200 MG Tablet
    • Mt Pill 200 MG Tablet
    • Pregnot Kit 200 MG Tablet
    • Pri Vc 200 MG Tablet
    • Termipil 200 MG Tablet

    इन सभी दवाओं का उपयोग Pregnot Kit tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु यदि आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा लेतें हैं तो अच्छा होगा. 

    Pregnot Kit tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Pregnot Kit की कीमत 350-450 रूपए होती है जिसके 1 पैक में 5 किट टेबलेट होता है. जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी दवा के दुकान से खरीद सकतें हैं. 

    Pregnot Kit tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Pregnot Kit tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Pregnot Kit tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion ( Pregnot Kit tablet uses in Hindi)  –

    आज के इस पोस्ट ” Pregnot Kit tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Pregnot Kit क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही यह भी जाना कि Pregnot Kit tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही Pregnot Kit tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment