फ्लूका 150 टैबलेट के फायदे और नुकसान | Fluka 150 tablet uses in Hindi

फ्लूका 150 टैबलेट के फायदे और नुकसान | Fluka 150 tablet uses in Hindi

आज के इस पोस्ट ” Fluka 150 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Fluka 150 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Fluka 150 tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इससे जुड़े अन्य सवालों के बारे में भी जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    Fluka 150 क्या है? (What is Fluka 150 in Hindi) 

    Fluka 150 एक प्रकार का एंटी फंगल टैबलेट है. जो टैबलेट cipla ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग दाद, खाज और खुजली सहित अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है. 

    फ्लूका 150 की संरचना (Fluka 150 composition in Hindi) –

    Fluka 150 में मुख्य रूप से fluconazol ही होता है जो कि 150 mg होता है इसलिए इसे Fluka 150 कहा जाता है. 

    फ्लूका 150 कैसे काम करती है? (How Fluka 150 works in Hindi) –

    Fluka 150 एक एंटीफंगल दवा है. यह फंगी की कोशिका झिल्ली को नष्ट करके इसकी वृद्धि को मारता और रोकता है, जिससे आपकी त्वचा इन्फेक्शन का इलाज होता है साथ ही यह इंफेक्शन पैदा वाले कवक को बढ़ने से रोकता है. यह मुंह, गले, योनि और शरीर के अन्य हिस्सों के संक्रमणों के इलाज में मदद करता है.

    Fluka 150 tablet को यूज करने का तरीका क्या है ?

    Fluka 150 tablet की खुराक हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.

    इस दवा की खुराक और अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें. इसे साबुत निगल लें. इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं. फ्लूका 150 टैबलेट को खाने के साथ भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक तय समय पर लिया जाए.

    फ्लूका 150 के फायदे एवं उपयोग (Fluka 150 uses & benefits in Hindi) –

    नीचे दी गई स्थितियों में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है.जैसे कि-

    • दाद 
    • खाज 
    • खुजली 
    • जॉक इच 
    • एथलिट फूट 
    • स्किन इंफेक्शन 
    • फंगल इंफेक्शन 
    • यूरिन इन्फेक्शन
    • पेनिस इन्फेक्शन 

    रिंगवॉर्म इंफेक्शन सहित अन्य कई प्रकार की इंफेक्शन में भी इसका उपयोग किया जा सकता है. 

    दोस्तों जैसा की आपको पता होगा कि सभी दवाओं के कुछ ना कुछ फायदे और नुकसान दोनों होतें हैं जिसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है तो चलिए जानतें हैं. Fluka 150 tablet के नुकसान के बारे में. 

    फ्लूका 150 के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?(Side effects of Fluka tablet in Hindi) –

    Fluka 150 tablet के कुछ साइड इफेक्ट्स नीचे दिए गए हैं –

    • एरिथमा 
    • सूखी त्वचा
    • संक्रमण
    • लाल चकत्ते
    • सिरदर्द
    • बालों का झड़ना
    • मुंह सूखना
    • खुजली या जलन

    इस तरह की आम समस्याए हो सकती है जो फिर ठीक हो जाता है परंतु यदि आपकी ये समस्या ठीक नहीं हो रही हो या किसी प्रकार की अन्य गंभीर समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Fluka 150 का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    Fluka 150 को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Duovir Tablet
    • Duovir E Kit
    • Macbutin Tablet
    • Forecox Tablet
    • Trac 4 Tablet
    • R Cin 450 Capsule
    • Amlozaar Tablet
    • Repace AF Tablet
    • Warf 2 Tablet (30)
    • Warf 1 Tablet (30)
    • Warfaxin 5 Tablet
    • Felodipine Tablet
    • Plendil 5 Mg Tablet
    • Plendil 2.5 Mg Tablet
    • Deriphyllin Retard 150 Tablet PR (30)
    • Deriphyllin OD 300 Tablet PR (15)
    • Deriphyllin OD 450 Tablet PR (15)

    इन सभी दवाइयों के साथ Fluka टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको गंभीर साइड इफैक्ट हो सकते हैं. 

    Fluka 150 कब न लें या सावधानी बरतें (Fluka 150 Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Fluka 150 को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है-

    • लिवर रोग
    • हृदय रोग 
    • गुर्दे की बीमारी
    • कमजोर इम्युनिटी 
    • गर्भवती महिला 
    • स्तनपान करवाने वाली महिला 

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Fluka 150 ले सकते हैं.

    Fluka 150 के विकल्प (Substitutes for Fluka 150 in Hindi) –

    नीचे दवाइयों की सूची है, जो समान संरचना के हैं जो विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है –

    • Surfaz O Tablet 
    • AF 300 Tablet 
    • Forcan 50 Tablet
    • AF 200 Tablet
    • AF 400 Tablet
    • Fluka 150 Tablet 
    • Forcan 150 Tablet 
    • Fusys 150 Tablet 
    • FCN 150 Tablet 
    • Flutas 150 Tablet 
    • Flutas 50 Tablet 
    • Fusys DT Tablet 
    • Onecan 50 Tablet 
    • Onecan 400 Tablet 
    • Fluconam Tablet 
    • Ziozole 150 Tablet 

    इन दवाओं का उपयोग फ्लूका 150 के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की दवाइयों का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह आवश्यक है. 

    Fluka 150 की कीमत कितनी होती है? 

    Fluka 150 tablet के एक पत्ते की कीमत 13 रूपए होती है जिसमें 1 टैबलेट ही होता है. जो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल सकता है. 

    Fluka 150 tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Fluka 150 tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Fluka 150 tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion ( Fluka 150 tablet uses in Hindi)  –

    आज के इस पोस्ट ” Fluka 150 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Fluka 150 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जाना कि Fluka 150 tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इससे जुड़े अन्य सवालों के बारे में भी जाना तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment