बीप्लैक्स फोर्ट के फायदे एवं नुकसान | Beplex forte tablet uses in Hindi

 बीप्लैक्स फोर्ट के फायदे एवं नुकसान | Beplex forte tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Beplex forte tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Beplex forte क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Beplex forte के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही बीप्लैक्स फोर्ट की कीमत और खुराक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    बीप्लैक्स फोर्ट क्या है? (What is Beplex forte in Hindi) –

    Beplex Forte टैबलेट एक तरह का मल्टीविटामिन और मल्टी-मिनरल सप्लीमेंट है.जो गोलियाँ, सिरप और इंजेक्शन के रूप में मिलता है. जिसका निर्माण एंग्लो-फ्रेंच ड्रग्स एंड इंडस्ट्रीज लि. कम्पनी द्वारा किया जाता है. यह इसका इस्तेमाल विटामिन की कमी के कारण होने वाले रोगों के इलाज में किया जाता है.यह प्रतिरक्षा प्रणाली और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में भी मदद करता है.साथ ही यह गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान पूरक के रूप में भी उपयोग किया जाता है.

    जब भी हमारे शरीर को सर्जरी के बाद पोषक तत्वों की कमी होती तो शरीर को इस तरह के विटामिन की आवश्यकता होती है इसलिए Beplex Forte Tablet लेने की सलाह दी जाती है. इसमें विटामिन C, विटामिन B-complex और बायोटीन सहित कई विटामिंस, मिनरल्स होते हैं.जो हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. 

    बीप्लैक्स फोर्ट की संरचना (Beplex forte composition in Hindi) –

    यदि हम Beplex forte tablet की संरचना यानि कम्पोजीशन की बात करें तो इसका कम्पोजीशन निम्न है –

    • निकोटिनिक एसिड – 25 मि.ग्रा.
    • एलिमेंटल मैग्नीशियम – 32.4 मि.ग्रा.
    • विटामिन बी-9 (फोलिक एसिड) – 1.5 मि.ग्रा.
    • विटामिन बी-12 (सियानोकोबलामिन) – 15 ऍमसीजी,
    • विटामिन बी-3 (नियासिनमाइड) – 75 मि.ग्रा.
    • कैल्शियम पैंटोथेनेट – 50 मि.ग्रा.
    • विटामिन बी-6 (पायरीडॉक्सिन) – 3 मि.ग्रा.
    • विटामिन-सी (एस्कॉर्बिक एसिड) – 150 मि.ग्रा.
    • विटामिन बी-2 (राइबोफ्लेविन) – 10 मि.ग्रा.
    • विटामिन बी-1 (थायमिन) – 10 मि.ग्रा.
    • विटामिन बी-7 (बायोटिन) – 260 एमसीजी

    बीप्लैक्स फोर्ट कैसे काम करता है? (How Beplex Forte Works in Hindi ) –

    हमारे शरीर में विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन-सी की कमी से कई बीमारियां हो सकती हैं.जैसे कि घाव भरने में देरी और शरीर में अन्य इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है।

    यह शरीर को विटामिन-सी देने का काम करता है जो एक एंटी-ऑक्सिडेंट है और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है| यह हृदय के रोग और कैंसर जैसी पुरानी बीमारियों के खतरे को कम करने में भी मदद करता है, शरीर को संक्रमणों से लड़ने के लिए सफेद रक्त कोशिकाओं को बनाने में सक्षम बनाता है और कुछ अमीनो एसिड और कोलेजन का उपयोग करके घाव भरने में मदद करता है.

    Beplex forte tablet के फायदे एवं उपयोग (Beplex forte tablet uses & benefits in Hindi) –

    Beplex forte tablet का उपयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.जैसे कि –

    • बालों का झड़ना
    • सिरदर्द
    • डायरिया
    • मांसपेशियों में दर्द
    • उच्च कोलेस्ट्रॉल
    • तेजी से वजन कम होना
    • अल्जाइमर रोग
    • फ्रैगाइल नेल्स 
    • बालों का झड़ना
    • सिरदर्द
    • माइग्रेन
    • गर्भावस्था की जटिलताएं

    इसके अलावा इसका उपयोग बालों का सफेद होना ,दिल की समस्याएं और डायबिटिक न्यूरोपैथी जैसी समस्याओं में भी किया जाता है. 

    दोस्तों जैसा की आपको पता है कि जिस चीज के फायदे होतें हैं तो उसके कुछ नुकसान भी होतें हैं. ठीक इसी तरह beplex forte tablet के भी कुछ साइड इफैक्ट होतें हैं. तो चलिए जानतें हैं beplex forte tablet के नुकसान के बारे में. 

    बीपलेक्स फोर्टे (beplex forte) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

    इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर को उन सब दवाइयों के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं। कई दवाइयां इस दवाई के साथ लेने से एलर्जी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं। कुछ स्वास्थ्य स्थितियों में इस दवाई को लेने से कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

    इस दवाई को मुंह के माध्यम से दिन रोजाना डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार लें। उत्पाद के पैकेट पर दी गई जानकारी या डॉक्टर की सलाह का पालन करें।

    इसकी बताई डोज से अधिक डोज न लें। किसी भी जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें। रोजाना इस दवाई को लेने से आप इस दवाई के पूरे फायदे प्राप्त कर सकते हैं।

    पलेक्स फोर्टे के नुकसान (Beplex forte tablet side effects in Hindi) –

     बीपलेक्स फोर्टे के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यह साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं-

    • जी मिचलाना
    • दुर्बलता
    • सिरदर्द
    • चक्कर आना
    • हार्टबर्न
    • ऐंठन
    • पसीना आना
    • एलर्जी
    • धुंधली दृष्टि
    • चकत्ते
    • सांस फूलना
    • त्वचा में खुजली
    • कब्ज
    • बालों का रूखा होना

    हालांकि इस लिस्ट में जो साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं वो हर व्यक्ति में देखने को नहीं मिलते। लेकिन, अगर आप को इन में से कोई साइड इफेक्ट महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। 

    बीप्लैक्स फोर्ट टैबलेट से कब बचें? (When to Avoid Beplex Forte tablet in Hindi ) –

    कुछ ऐसी स्थिति होती है जिसमें बीप्लैक्स फोर्ट का सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है. जो इस प्रकार है –

    1. लिवर के विकार – मध्यम से गंभीर लिवर की शिथिलता या बीमारियों के मामलों में डॉक्टर से सलाह करने पर ही बीप्लैक्स फोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
    2. एलर्जी – बीप्लैक्स फोर्ट से या इसके किसी भी तत्व से एलर्जी होने पर इसे ना लें|
    3. स्तनपान कराने वाली महिलाएं – स्तनपान कराने वाली या नर्सिंग वाली माताओं के मामलों में, बीप्लैक्स फोर्ट से बचना चाहिए|
    4. पेप्टिक अल्सर – पेप्टिक अल्सर के रोगियों के मामलों में इससे बचना चाहिए।
    5. कार्डिएक अररिथमिअस- इन रोगियों को इससे बचना चाहिए।

    Beplex forte tablet लेते समय सावधानियां –

    Beplex forte tablet के इस्तेमाल करने से पहले या करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

    • लंबे समय तक उपयोग ना करें.जब तक डॉक्टर द्वारा न बताया जाए, तब तक इसे ज्यादा समय तक उपयोग न करें।
    • एलर्जी प्रतिक्रिया यदि बीप्लैक्स फोर्ट लेने के बाद होती है, तो तुरंत डॉक्टर या प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ को सूचित करना चाहिए।
    • जब तक डॉक्टर द्वारा न कहा जाए, तब तक दवा में किसी भी बदलाव से बचना चाहिए।
    • इसे अन्य पोषक तत्वों की खुराक के साथ न मिलाएं। 

    इसके अलावा किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. 

    बीप्लेक्स फोर्ट टेबलेट का अन्य दवाओं के साथ इंटरएक्शन –

    कई ऐसी दवाए भी होती है जिसके साथ beplex forte tablet का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है. जैसे कि –

    • Allopurinol
    • Amiodarone
    • Atorvastatin
    • Barbiturates
    • Carbamazepine
    • Anti-diabetic drugs
    • Arsenic trioxide
    • Clozapine
    • Colestipol
    • Digoxin
    • Cholestyramine
    • Clonidine
    • Deferoxamine
    • Diphenylhydantoin
    • Chloramphenicol

    इन दवाइयों के साथ beplex forte का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको समस्याएं हो सकती है. 

    बीप्लेक्स फोर्ट के विकल्प (Substitutes of Beplex Forte in Hindi ) –

    Beplex forte के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है –

    1. बेकोविट फोर्ट –जो इंडो बायोकेम फार्मा इंडस्ट्रीज कम्पनी द्वारा बनाया जाता है जिसकी कीमत 15 रूपए होती है जिसमें 15 कैप्सूल होतें हैं. 
    2. एल्डरविट – जो एल्डर फार्मास्युटिकल्स लि कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसकी कीमत 15 रूपए होती है और इसमें 15 कैप्सूल होतें हैं. 
    3. बेकॉसूलस – जो फाइजर लि. कम्पनी द्वारा बनाया जाता है जिसकी कीमत 33 रूपए होती है जिसमें 20 कैप्सूल होतें हैं. 

    इसके अलावा यदि आपको beplex forte tablet ना मिले तो इसके अन्य प्रकारों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले सकतें हैं. तो चलिए जानतें हैं beplex forte tablet के अन्य प्रकार के बारे में –

    Beplex Forte Tablet के प्रकार –

    Beplex forte के अन्य प्रकार के नाम नीचे दिए गए हैं –

    •  Beplex Forte Tablet
    •  Beplex Forte Plus Injection
    •  Beplex Forte Elixir
    •  Beplex Forte Injection 2 Ml
    •  Beplex Forte Injection 11 Ml
    •  BEPLEX TABLET

    Beplex forte tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Beplex forte tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Beplex forte tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion (Beplex forte tablet ke fayde) –

    आज के इस पोस्ट ” Beplex forte tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Beplex forte क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Beplex forte के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही बीप्लैक्स फोर्ट की कीमत और खुराक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.

    Leave a Comment