बेटनेसोल टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Betnesol tablet uses in Hindi

बेटनेसोल टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Betnesol tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Betnesol tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Betnesol tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. बेटनेसोल टैबलेट के सेवन से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए. इसके अलावा Betnesol tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

बेटनेसोल टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Betnesol tablet uses in Hindi
Betnesol tablet uses in Hindi 

    बेटनेसोल क्या है? (What is Betnesol in Hindi) 

    Betnesol tablet एक स्टेरॉयड है, जो टैबलेट, सिरप और इंजेक्शन के रूप में बाजारों में उपलब्ध है. जिसे  Glaxo Smith Kline Pharmaceuticals Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. इसका इस्तेमाल सूजन, गंभीर एलर्जी और उभरी हुई बीमारियों के इलाज में किया जाता है. इसका इस्तेमाल कई अन्य मेडिकल समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है जिनमें या तो इन्फेलेमेशन कम करने की या इम्यून सिस्टम के सप्रेशन की ज़रूरत होती है.

    बेटनेसोल टैबलेट का कम्पोजीशन ( Betnesol composition in Hindi) –

    Betnesol tablet में मुख्य रूप से Betamethasone होता है जो 4 mg होता है. इसके अलावा भी यह अन्य मात्रा में भी आता है.

    बेटामेथासोन कॉर्टिकोस्टेरॉइड है जो बॉडी में उन कैमिकल के प्रोडक्शन को कम करने का काम करते हैं जो सूजन का कारण बनते हैं। बेटामेथासोन ब्लड डिसऑर्डर, मल्टिपल स्केलेरोसिस, अल्सरेटिव कोलाइटिस आदि समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।

    बेटनेसोल टैबलेट कैसे काम करती है? (How Betnesol tablet work in Hindi) –

    Betnesol Tablet एक न्यूनतम ग्लूकोकॉर्टिकॉइड है जिसमें मिनरल मिनरलकोर्टिकॉइड कार्रवाई होती है। Betnesol में मुख्य रूप से बेटामेथासोन होता है जो कॉर्टिकोस्टेरॉइड है जो बॉडी में उन कैमिकल के प्रोडक्शन को कम करने का काम करते हैं जो सूजन का कारण बनते हैं। बेटामेथासोन ब्लड डिसऑर्डर, मल्टिपल स्केलेरोसिस, अल्सरेटिव कोलाइटिस आदि समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है.

    Betnesol tablet के फायदे एवं उपयोग (Betnesol Benefits & Uses in Hindi) –

    Betnesol tablet का उपयोग निम्न स्थितियों और बिमारीयों के इलाज के लिए किया जाता है –

    • एलर्जी 
    • दमा
    • चर्म रोग 
    • खुजली 
    • डर्मेटाइटिस
    • सोरायसिस 
    • नेफ्रोटिक सिंड्रोम
    • इंफ्लेमेटरी डिजीज
    • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
    • सेबोरीक डर्मेटाइटिस
    • गठिया संबंधी विकार

    इसके अलावा इसका उपयोग एक्जिमा,पलकों की सूजन और आंखों की सूजन में भी किया जाता है. 

    Betnesol के नुकसान (Betnesol Side Effects in Hindi) –

    Betnesol के इस्तेमाल से निम्न साइड इफेक्टस देखने को मिल सकते हैं जैसे –

    • कब्ज 
    • पेट में सूजन 
    • सूखी त्वचा
    • मोतियाबिंद 
    • हड्डी का फ्रैक्चर
    • मंदनाड़ी
    • रक्तचाप में वृद्धि
    • त्वचा का पतला होना
    • त्वचा पर निशान पड़ना
    • इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन
    • हड्डियों की वृद्धि में बदलाव
    • चमड़ी पर लाल-लाल दाने
    • संक्रमण होने का बढ़ता खतरा

    यदि इस तरह की समस्या होती है जो आसानी से ठीक नहीं हो रही हो या गंभीर हो तो ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

    बेटनेसोल टैबलेट कैसे लें ? (How To take Betnesol tablet in Hindi) –

    Betnesol tablet की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.

    इस दवा की खुराक और अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें. इसे साबुत निगल लें. इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं. बेटनेसोल टैबलेट को खाने के साथ भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक तय समय पर लिया जाए.

    Betnesol के प्रकार ( Betnesol variant) –

    Betnesol के कुछ वैरियंट के नाम नीचे दिए गए हैं –

    •  Betnesol 4 Tablet (80)
    •  Betnesol 0.5 Tablet (20)
    •  Betnesol Oral Drops 15ml
    •  Betnesol Forte Tablet (20)
    •  Betnesol 4 Tablet (20)
    •  Betnesol Injection (8)

    ये सभी Betnesol के वैरिएंट के नाम हैं जो अलग-अलग जैसे टैबलेट,ड्रॉप, इंजेक्शन आदि के रूप में मिलता है. 

    Betnesol का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    Betnesol को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Mifepristone
    • Mifty Kit
    • Unwanted Tablet
    • Akurit 4 Tablet
    • Forecox Tablet
    • Trac 4 Tablet
    • R Cin 450 Capsule
    • Ovral L Tablet
    • Krimson 35 Tablet
    • Yamini Tablet (21)
    • Oncovac Vaccine
    • Ziglim Plus 2 Tablet
    • Azee XL 200 Mg Dry Syrup
    • Cardace AM 5 Tablet
    • Prolomet AM 50 Tablet
    • Exemptia 40 Injection
    • Exemptia 20 Injection
    • Rasilez FC 150 Mg Tablet
    • Rasilez FC 300 Mg Tablet
    • Met XL AM 25/5 Tablet (20)l
    • Ovuloc Ld 0.02 Mg/0.15 Mg Tablet
    • Glimiprex MF 2/500 Tablet SR
    • BCG (Bacillus calmette-guerin)
    • BCG (Bacillus calmette-guerin) Injection
    • Apidra 100IU/ml Solution for Injection

    इन सभी दवाओं के साथ Betnesol लेने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इससे आपको गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। 

    Betnesol कब न लें या सावधानी बरतें (Betnesol Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Betnesol को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जैसे –

    • एलर्जी
    • लिवर रोग
    • टीबी
    • शुगर
    • डायपर रैश
    • हृदय रोग
    • डिप्रेशन
    • क्रोन रोग
    • संक्रमण
    • त्वग्काठिन्य
    • निर्जलीकरण

    यदि आपको इस प्रकार की समस्या है तो आप Betnesol का सेवन ना करें और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

    Betnesol के सारे विकल्प (Substitutes for Betnesol in Hindi) –

    Betnesol tablet के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जो इस प्रकार है –

    • Betasone Tablet 
    • Alerkim Tablet
    • Betagee Tablet 
    • Betnecip Tablet 
    • Neobet Tablet 
    • Betamine 0.5 Mg Tablet 
    • Betnelan Tablet 
    • Betsone 0.5 Mg Tablet 
    • Betsone 1 Mg Tablet 
    • Stemin 0.5 Tablet 
    • Beta 25 Tablet
    • Betafoam Tablet
    • Betamethasone 0.5 Tablet 
    • Betasone Forte Tablet 
    • Betnesol 4 Tablet (80)
    • Betnesol 0.5 Tablet (20)
    • Betnesol Forte Tablet (20) 

    ये कुछ ऐसी दवाए हैं जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद कर सकते हैं जो Betnesol के विकल्प के तौर पर उपलब्ध है. 

    Betnesol tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Betnesol tablet के अलग-अलग प्रकार के टैबलेट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 20-40 रूपए तक का एक पत्ता मिल जाता है जिसमें 48-80 टैबलेट होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Betnesol tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Betnesol tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Betnesol tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Betnesol tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Betnesol क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. बेटनेसोल टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Betnesol tablet की खुराक कैसे लें.इसके अलावा बेटनेसोल टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment