मेफ्टल स्पास टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Meftal spas tablet uses in Hindi

मेफ्टल स्पास टैबलेट के फायदे एवं नुकसान |Meftal spas tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Meftal spas tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Meftal spas क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. मेफ्टल स्पास के सेवन से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आप जानेंगे कि मेफ्टल स्पास टैबलेट का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा Meftal spas से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

मेफ्टल स्पास टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Meftal spas tablet uses in Hindi
Meftal spas tablet uses in Hindi 

    मैफ्टल स्पास क्या है? (What is Meftal spas in Hindi) –

    Meftal spas टैबलेट एक एंटीकोलिनर्जिक और  नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लामेटरी ड्रग (NSAID) दवा है.जो Blue Cross Laboratories Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाली मांसपेशियों में ऐंठन के इलाज के लिए किया जाता है। आंतों, पित्त, मूत्रवाहिनी शूल और अत्यधिक मासिक धर्म में दर्द होने के कारण जो रोगी दर्द से पीड़ित हैं, वे इस दवा का सेवन कर सकते हैं।

    मेफ्टल स्पास टैबलेट की संरचना (Meftal spas tablet composition in Hindi) –

    Meftal spas tablet दो दवाओं का मिश्रण है जिसमें होतें हैं –

    • Dicyclomine (10 mg) 
    • Mefenamic Acid (250 mg)

    इनमें दोनो का ही एक महत्वपूर्ण काम होता है जिसके कारण इसका उपयोग किया जाता है. जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं. 

    मेफ्टल-स्पैस टैबलेट किस प्रकार काम करता है? (How meftal spas tablet works in Hindi) –

    दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया कि मेफ्टल-स्पैस टैबलेट दो दवाओं का एक मिश्रण है.जिसमें डायसाइक्लोमिन और मेफेनैमिक एसिड होता है. डायसायक्लोमाइन एक एंटीकोलिनर्जिक है जो पेट और आंत में पेशियों को आराम देकर काम करता है. यह मांसपेशियों में अचानक होने वाले संकुचन को रोकता है, जिससे ऐंठन, दर्द, ब्लोटिंग और असुविधा से राहत मिलती है. 

    मेफेनेमिक एसिड एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लामेटरी ड्रग (एनएसएआईडी) है जो पेट दर्द और सूजन का कारण बनने वाले कुछ केमिकल मैसेंजर को निकलने से रोकता है. साथ में मिलकर वे माहवारी की ऐंठन और पेट की मरोड़ से राहत देते हैं.

    Meftal Spas के फायदे एवं उपयोग (Meftal Spas Benefits & Uses in Hindi) –

    Meftal Spas इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • विपुटीशोथ
    • पेट दर्द
    • पेट की मांसपेशियों में दर्द 
    • पेट में होने वाली ऐंठन 
    • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
    • मासिक धर्म के दर्द 

    इसके अलावा यह भारी रक्तस्राव, बुखार, संवेदनशील आंत संलक्षण (इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम), सिरदर्द, जोड़ों का दर्द, दांत का दर्द और अन्य तरह की स्थितियों के उपचार में मददगार हो सकता है।

    Meftal Spas के नुकसान (Meftal Spas Side Effects in Hindi) –

    Meftal Spas के निम्न साइड इफैक्ट या नुकसान हो सकते हैं जैसे कि –

    • कब्ज
    • एडिमा
    • मुंह सूखना
    • दुर्बलता
    • अपच
    • चक्कर आना 
    • धुंधली दृष्टि

    इसके अलावा लाल चकत्ते ,मतली और उलटी जैसी समस्याएं भी हो सकती है. 

    मैफ्टल स्पास टैबलेट के अन्य वैरिएंट (Meftal spas tablet varient) –

    Meftal Spas टैबलेट के अलावा सिरप, ड्रॉप और इंजेक्शन के रूप में मिलता है जो हैं –

    1.  Meftal Spas Tablet
    2.  Meftal Spas DS Tablet
    3.  Meftal Spas Drops
    4.  Meftal Spas 2 ml Injection
    5.  Meftal Spas Suspension
    6.  Meftal Spas 30 ml Injection

    Meftal Spas का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    Meftal Spas को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Paracetamol
    • Hifenac D Tablet
    • Zerodol P Tablet
    • Nucoxia P Tablet
    • Sumo Cold Tablet
    • Imol Plus Tablet
    • Saridon Tablet
    • Ascoril C Syrup
    • Pseudoephedrine
    • Lupihist Syrup
    • Lecope AD Tablet
    • Recofast Plus Tablet
    • Nocold Plus Caplet
    • Dextromethorphan
    • Warf 1 Tablet (30)
    • Warfaxin 5 Tablet
    • Lithosun SR Tablet
    • Lithosun 300 Tablet
    • Intalith CR 450 Tablet
    • Intalith 300 Tablet
    • Novalgin RC Injection
    • Andep 0.25 Mg Tablet
    • Andep 0.5 Mg Tablet
    • Freego Peg oral solution
    • Tacvido Forte Ointment
    • Dytor Plus 10 Tablet (15)
    • Dytor Plus 20 Tablet (15)

    इन सभी दवाइयों के साथ meftal spas का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आपको गंभीर साइड इफैक्ट या नुकसान हो सकते हैं. 

    Meftal Spas कब न लें या सावधानी बरतें (Meftal Spas Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Meftal Spas को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जैसे –

    • दमा
    • हृदय रोग
    • गुर्दे का कैंसर
    • लिवर रोग
    • गुर्दे की बीमारी
    • पेट में अल्सर
    • एनीमिया
    • लिवर रोग
    • गुर्दे की बीमारी
    • कोरोनरी आर्टरी डिजीज
    • मायस्थेनिया ग्रेविस
    • हाइपरथायरायडिज्म

    अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Meftal Spas ले सकते हैं.

    Meftal Spas के सारे विकल्प (Substitutes for Meftal Spas in Hindi) –

    Meftal spas के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है –

    • Mef Plus Tablet 
    • Gimef P Tablet 
    • Ibuclin P Tablet 
    • Bentyl Tablet
    • Dolostan Tablet
    • Ponstan Tablet 
    • Almefkem D Tablet
    • Coligon 20 Tablet 
    • Cyclominol Tablet 
    • Almefkem 500 Tablet 
    • Almefkem 250 Tablet 
    • Mefalth 500 Tablet 
    • Meflup 250 Tablet 
    • Meflup 500 Tablet 
    • Meftal P Dispersible Tablet 
    • Meftal 250 Mg Tablet DT
    • Spasmonil 10 Mg Tablet 

    ये कुछ ऐसी दवा हैं जिसका उपयोग meftal spas के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

    Meftal spas tablet से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियां –

    जब भी आप meftal spas का उपयोग करते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    • अल्कोहल को दवा के साथ लेने से सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है 
    • Meftal spas Tablet को खरीदते समय एक्सपायरी डेट और दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ें।
    • लिवर और किडनी वाले मरीजों पर इस दवा का हल्का बुरा असर पड़ता है।
    • अतिसंवेदनशीलता वाले मरीजों को यह दवा लेने से बचना चाहिए।
    • यदि आपको एसिक्लोफेनेक और पैरासिटामोल में से किसी दवा या फिर कोई और दवा से एलर्जी है तो इसका सेवन न करें।
    • यदि आप स्तनपान कराने वाली है तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
    • यदि आपको दिल, गुर्दे या लिवर संबंधित कोई परेशानी है तो भी इसका सेवन एवॉइड करें।
    • इस दवा को लंबे समय तक न लें। लंबे समय तक इस दवा को लेने से कार्डियोवस्क्युसर खतरों की संभावना बढ़ जाती है।

    Meftal spas tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Meftal spas tablet के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होती है जो आपको सामान्यतः 75-110 रूपए तक मिल जायेगी. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं. 

    Meftal spas Tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Meftal spas tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Meftal spas tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Meftal spas tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Meftal spas क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आपने जाना किऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट का उपयोग कैसे करें. इसके अलावा Meftal spas tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.  धन्यवाद. 

    Leave a Comment