मैक्फ्लोक्स टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Macleods tablet uses in Hindi

 मैक्फ्लोक्स टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Macleods tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Macleods (Macflox).tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Macleods (Macflox) क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. मैक्फ्लोक्स टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Macleods tablet का सेवन कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा मैक्फ्लोक्स टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

मैक्फ्लोक्स टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Macleods tablet uses in Hindi
Macleods tablet uses in Hindi 

    मैक्फ्लोक्स टैबलेट क्या है? (What is Macflox tablet in Hindi) –

    मैक्फ्लोक्स टैबलेट एक एंटीबायोटिक एलौपेथी दवा है जो Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. इसलिए इसे Macleods tablet भी कहा जाता है. जिसका उपयोग खासकर बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज में किया जाता है. इसका इस्तेमाल मूत्र मार्ग, नाक, गले, त्वचा और सॉफ़्ट टिशूज़ और फेफड़ों (न्यूमोनिया) के इंफेक्शंस में भी किया जाता है.

    Macleods tablet की संरचना (Macleods tablet composition) –

    Macleods (Macflox) tablet में मुख्य रूप से Moxifloxacin होता है जो 400mg होता है. 

    मैक्फ्लोक्स टैबलेट किस प्रकार काम करता है? (How Macflox tablet works in Hindi) –

    मैक्फ्लोक्स टैबलेट एक एंटीबायोटिक है. यह डीएनए-गायरेज़ नामक बैक्टीरियल एंजाइम की क्रिया को रोककर काम करता है. यह बैक्टीरियल कोशिकाओं को विभाजन और मरम्मत से रोकता है, जिससे उन्हें मार देता है.

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Macflox tablet क्या है और यह कैसे काम करता है चलिए अब जानतें हैं कि Macflox tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. 

    Macflox के फायदे एवं उपयोग (Macflox Benefits & Uses in Hindi) –

    Macflox यानि Macleods tablet का उपयोग खासकर बैक्टीरिया संक्रमण से जुड़ी निम्न समस्याओं में किया जाता है जो इस प्रकार है –

    • टीबी 
    • प्लेग
    • आँख आना 
    • ब्रोंकाइटिस 
    • साइनोसाइटिस 
    • निमोनिया 
    • स्किन इन्फेक्शन 
    • पेट में सूजन
    • पेरिटोनाइटिस

    इसके अलावा इसका उपयोग आंख का संक्रमण सहित अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है. 

    Macflox के नुकसान (Macflox Side Effects in Hindi) –

    Macflox टैबलेट के इस्तेमाल से निम्न साइड इफेक्ट्स या नुकसान हो सकते हैं जैसे –

    • एलर्जी
    • बुखार 
    • पेट दर्द
    • अनिद्रा
    • अपच
    • पेट की गैस
    • मुंह सूखना
    • बेचैनी

    कभी-कभी मतली या उलटी की समस्या भी हो सकती है इसलिए यदि ये समस्याएँ कुछ समय के बाद ठीक नहीं होता है या कोई अन्य गंभीर समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए. 

    Macleods tablet का सेवन कैसे करें? 

    किसी भी तरह की दवा मरीज के उम्र, लिंग और चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करती है इसलिए इस दवा की खुराक और अनुपात के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    जब भी आप इसका इस्तेमाल करतें हैं तो इसे साबुत निगल लें.इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं और जब भी कोई दवा लें तो उसकी एक्सपाइरी डेट जरूर देखें और यदि एक्सपाइर हो तो उसका सेवन ना करें. 

    Macflox का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    Macflox को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Afdura Tablet
    • Velfu Tablet PR
    • Alfusin Tablet
    • Amiodarone
    • Cordarone X Tablet
    • Cordarone Tablet
    • Amipace 200 Tablet
    • Tachyra 100 Tablet
    • Norpace 100 Mg Capsule
    • Disopyramide Capsule
    • Nexiron LP Plus Tablet
    • Haem UP Gems Capsule (30)
    • Hepatoglobine Liquid 450ml
    • Livogen Adult Tonic 200ml

    इन सभी दवाइयों का सेवन macflox के साथ ना करें क्योंकि यह रिएक्शन कर सकती है जिससे आपको गंभीर समस्या हो सकती है. 

    Macflox कब न लें या सावधानी बरतें (Macflox Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Macflox को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जैसे कि –

    • शुगर
    • आंतों में सूजन
    • मायस्थेनिया ग्रेविस
    • न्यूरोपैथी
    • हृदय रोग
    • कैल्शियम की कमी
    • पोटेशियम की कमी

    इन सभी समस्याओं में डॉक्टर की सलाह ले और यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Macflox ले सकते हैं.

    Macflox के सारे विकल्प (Substitutes for Macflox in Hindi) –

    कुछ ऐसी दवाएँ भी हैं जिसका उपयोग Macflox tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –

    • Avelox Tablet
    • Staxom Tablet 
    • Unomox Tablet 
    • Moxif 400 Tablet
    • Moxiflox Tablet 
    • Moximac Tablet 
    • Moxicip Tablet 
    • Floxsafe Tablet 
    • Macflox Tablet
    • Moxigood Tablet 
    • Moxam 400 Tablet (5) 
    • Moxam 400 Tablet (10)
    • Moxiford 400 Tablet
    • Moximycin 400 Tablet
    • Rotomox 250 Tablet DT 

    इन दवाओं का उपयोग macleods tablet के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं परंतु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की दवाई का सेवन ना करें. 

    Macleods tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Macleods tablet यानि Macflox tablet के एक पत्ते की कीमत 250 रूपए होती है जिसमें 10 टैबलेट होतें हैं. इसके अलावा macflox के अलग-अलग वैरियंट की कीमत भी अलग-अलग होती है जो आपको 250-450 रूपए तक मिल जाती है. 

    Macflox tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Macleods (Macflox) tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Macflox tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Macleods (Macflox).tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Macleods (Macflox) क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. मैक्फ्लोक्स टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Macleods tablet का सेवन कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा मैक्फ्लोक्स टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment