युरिस्पास टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Urispas tablet uses in Hindi

 युरिस्पास टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Urispas tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Urispas tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Urispas tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Urispas tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसके अलावा Urispas से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को भी जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

युरिस्पास टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Urispas tablet uses in Hindi
Urispas tablet uses in Hindi 

    Urispas क्या है? (What is Urispas Tablet in Hindi) 

    Urispas एक अंग्रेजी दवा है जो वाल्टर बुशनेल कम्पनी द्वारा बनाया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल ओरल ( oral ) से किया जाता है। यह दवा टैबलेट ( tablet ) के रूप में उपलब्ध है। यह दवा 15 गोलियों की पट्टी में आती है।

    इस दवा के साल्ट कम्पोजीशन को देखें तो इसमें मिली है – फ्लेवोक्सेट (200एमजी)। क्या इस दवा की आदत लग सकती है ? तो जवाब है – नहीं। यह दवा मूत्रविज्ञान से सम्बंधित रोग के इलाज के लिए दी जाती है। अगर यह दवा एलोपैथिक दवाखाना पर उपलब्ध न हो तो आप इसका Substitute भी ले सकते हैं।

    युरिस्पास टैबलेट कैसे काम करती है?

    यह टैबलेट एक एंटीकोलिनर्जिक दवा है जो शरीर में रोगाणुरोधी प्रभाव पैदा करती है। इसका उपयोग मूत्र और मूत्राशय की समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। हालांकि कार्रवाई का सटीक तंत्र ज्ञात नहीं है, यह चिकनी मांसपेशियों को आराम प्रदान करता है।

    Urispas के फायदे और उपयोग (Urispas Benefits & Uses in Hindi) –

    Urispas इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

    • मूत्र असंयमिता
    • अतिसक्रिय मूत्राशय
    • पेशाब में जलन और दर्द 

    इसके अलावा पैशाब से जुड़ी अन्य कई समस्याओं में भी इसका उपयोग किया जाता है. 

    Urispas tablet की खुराक (Urispas tablet doses in Hindi)  –

    Urispas tablet की खुराक व्यक्ति के उम्र लिंग सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है. अत: इसके खुराक के बारे में पूरी जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Urispas tablet के दुष्प्रभाव (Urispas Tablet Side effects In Hindi) –

    Urispas tablet के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हैं, जो इस प्रकार है –

    • मतली
    • उल्टी करना
    • शुष्क मुँह
    • सिरदर्द
    • चक्कर आना
    • खुजली

    इस प्रकार की समस्या धीरे धीरे खत्म हो जाता है अगर इसमें कोई भी दुष्प्रभाव ज्यादातर समय तक रेहेता है तो डॉक्टर को सूचित करें.

    Urispas का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    Urispas को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Parkitidin Tablet
    • Amantrel Tablet
    • Flublast Tablet
    • Amoxapine
    • Amolox Tablet
    • Depilox 50 Mg Tablet
    • Aripiprazole
    • Asprito 5 Tablet
    • Atropine
    • Myatro Eye Drop
    • Lomotil Tablet
    • Betheran Tablet
    • Macpee 25 Tablet
    • Macpee 10 Tablet
    • Urotone Tablet

    यदि आप इन दवाइयों के साथ Urispas का इस्तेमाल करतें हैं तो इससे आपको साइड इफैक्ट हो सकते हैं.अत: दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Urispas कब न लें या सावधानी बरतें (Urispas Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Urispas को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –

    • एकेलेसिआ
    • जठरांत्र में रक्तस्राव

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Urispas ले सकते हैं.

    Urispas लेते समय सावधानी ( Urispas Tablet Precautions in Hindi) –

    Urispas लेते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

    1. Urispas लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें यदि आपको इससे या इससे संबंधित किसी अन्य दवा से एलर्जी है।
    2. उत्पाद में कुछ निष्क्रिय तत्व हो सकते हैं जो गंभीर एलर्जी या कुछ अन्य गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
    3. दवा का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से बात करें यदि आपका कोई चिकित्सा इतिहास है जैसे कि पेट और आंतों में रुकावट, पेट या आंतों से रक्तस्राव और मूत्राशय में रुकावट।
    4. अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आपको कभी ग्लूकोमा, अल्सर, पैरालिटिक इलियस, या पेट, किडनी या आंतों का अवरोधक रोग हुआ है या नहीं।

    आपको पता होना चाहिए कि यह दवा आपको मदहोश कर सकती है। जब तक आप यह नहीं जानते कि यह दवा आपको कैसे प्रभावित करती है, तब तक कार न चलाएं या मशीनरी न चलाएं

    Urispas के विकल्प ( Substitutes for Urispas in Hindi) –

    Urispas के विकल्प के रूप में आप निम्न दवाओं का उपयोग कर सकतें हैं. जैसे –

    • Flavoxite 200 Tablet 
    • Flavoxate Tablet 
    • Flavoride Tablet 
    • Flavate 200 Tablet 
    • Urifree Tablet
    • Urisol 200 Mg Tablet 
    • Voxate Tablet 
    • Flavomed Tablet 
    • Urikind KM Sachet
    • Flavospas Tablet
    • Urikind 200 Mg Tablet
    • Xova 200 Tablet 

    इन दवाइयों का सेवन Urispas के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन ना करें. 

    Urispas tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Urispas tablet की 15 गोली की एक स्ट्रीप वाली टैबलेट की कीमत लगभग 132 रूपए तक होती है. इसके अलावा इसके और भी अलग-अलग वैरिएंट होती है जिसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. 

    Urispas tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Urispas tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Urispas tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Note- यह पोस्ट केवल आपकी जानकारी के लिए है. अत: किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करने से पहले विशेषज्ञों या डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

    Conclusion ( Urispas tablet uses in Hindi) –

    आज के इस पोस्ट ” Urispas tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Urispas tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जाना कि Urispas tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और इसके अलावा Urispas से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को भी जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment