लिवोजेन टैबलेट के फायदे और नुकसान | Livogen tablet uses in Hindi

लिवोजेन टैबलेट के फायदे और नुकसान | Livogen tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Livogen tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Livogen क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. लिवोजेन टैबलेट के इस्तेमाल से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा लिवोजेन टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    लिवोजेन टैबलेट क्या है? (What is Livogen tablet in Hindi)  –

    Livogen tablet एक प्रकार का मल्टीविटामिन और मल्टी मिनरल दवा है जो टैबलेट के रूप में होता है. जिसे Merck Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. लिवोजेन टैबलेट का उपयोग खासकर एनिमिया में किया जाता है.

    इसके अलावा भी इसका उपयोग कई बीमारियों में भी किया जाता है जिसके बारे में आगे बताया गया है. तो चलिए जानतें हैं कि लिवोजेन टैबलेट कैसे काम करता है और इसके कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. 

    Livogen की सामग्री (Livogen tablet Ingredients in Hindi) –

    लिवोजेन टैबलेट मुख्य रूप से दो घटकों से मिलकर बना होता है जो इस प्रकार है –

    • Ferrous Ascorbate 
    • Folic Acid 

    इन सभी दोनों सामग्रियों का इस्तेमाल कर Livogen tablet बनाया जाता है और इन सभी सामग्रियों का एक विशेष काम होता है जिस कारण से इसका उपयोग Livogen tablet में किया जाता है. 

    लिवोजेन टैबलेट का सेवन कैसे करें? 

    Livogen tablet को दिन में दो बार खाना खाने के बाद लिया जाता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह की दवा की खुराक व्यक्ति के उम्र, लिंग और उसके अवस्था सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करें. 

    लिवोजेन टैबलेट का उपयोग क्यों किया जाता है? (Why to use Livogen tablet in Hindi)  –

    लिवोजेन टैबलेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से एनीमिया, आयरन की कमी और विटामिन बी की कमी में किया जाता है. इसके अलावा अन्य कई समस्याओं में भी इसका उपयोग किया जाता है जैसे –

    • एनीमिया (आयरन की कमी), 
    • भूख न लगना, 
    • विटामिन बी 12 की कमी, 
    • विटामिन बी 12 का अवशोषण न हो पाना, 
    • गर्भावस्था और प्रसव के बाद खून की कमी, सर्जरी के बाद खून की कमी या कमजोरी, 

    लाल रक्त कोशिकाओं की कमी और सामान्य कमजोरी को दूर करने के लिए भी किया जाता है.

    लिवोजेन टैबलेट के फायदे (Livogen tablet Benefits in Hindi) –

    लिवोजेन टैबलेट के इस्तेमाल से कई तरह के फायदे होतें हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है –

    • भूख बढ़ाता है 
    • शरीर में विटामीन की कमी को पूरा करता है 
    • किसी भी तरह की कमजोरी को दूर करता है 
    •  यह शरीर को ऊर्जावान और स्वस्थ बनाने में मदद करती है
    • यह कम प्रतिरक्षा वाले रोगियों के मामलों में प्रतिरक्षा को बढ़ाता है 
    • आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया में यह फायदेमंद होता है 
    • यह गर्भावस्था में एनीमिया को रोकता है पोषकतत्वों की पूर्ती करता है.

    लिवोजेन टैबलेट के नुकसान (side effects of Livogen tablet in Hindi) –

    यदि आप लिवोजेन टैबलेट का इस्तेमाल करतें हैं तो आपको निम्न समस्याएं हो सकती है जैसे –

    • मतली
    • उल्टी 
    • अपच
    • अतिसार 
    • गहरे रंग का मल 
    • त्वचा पर चकत्ते और खुजली

    यदि लिवोजेन टैबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार और उचित मात्रा में की जाए तो इसके साइड इफैक्ट नहीं होतें हैं इसीलिए जरूरत से ज्यादा इसका सेवन ना करें. 

    लिवोजेन टैबलेट का सेवन कब नहीं कराना चाहिए? 

    लिवोजेन टैबलेट का सेवन निम्न स्थितियों में नहीं करना चाहिए –

    • अतिसंवेदनशीलता
    • मौजूदा पदार्थ से एलर्जी
    • किडनी की समस्या
    • शराब की लत

    अन्य दवाओं व सप्लिमेंट्स का सेवन करने पर, इसके अलावा प्रेग्नेंसी और ब्रैस्टफीडिंग के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

    कौन-सी दवाइयां लिवोजेन टैबलेट के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

    जब भी आप डेक्सारेंज टैबलेट का उपयोग करते हैं तो आपको निम्न दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं करना चाहिए जैसे कि –

    • Rantac 150 Tablet
    • Rantac Syrup
    • Aciloc 150 Tablet
    • Chloramphenicol
    • Otocin Ear Drop
    • Aciloc RD Tablet 
    • Ocid D SR Capsule
    • Ocid Capsule
    • Esomeprazole
    • Sompraz L Capsule
    • Terracort Eye/Ear Drops
    • Thyrobest 50 Mcg Tablet
    • Sompraz HP Combipack
    • Nexpro HP Combipack
    • Aciloc 25 mg Injection 2 ml

    इन दवाइयों के साथ Livogen tablet के इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है. अत: इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

    लिवोजेन टैबलेट की कीमत और वैरिएंट –

    लिवोजेन टैबलेट के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो इस प्रकार है –

    1. लिवोजेन टैबलेट – 120 रूपए में 200 मि.लि. सिरप
    2. लिवोजेन कैप्सूल – 75-117 रूपए 
    3. लिवोजेन पीड़ीएट्रिक टैबलेट – 66.80 रूपए में 60 मि.ली.

    इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं. 

    लिवोजेन टैबलेट के विकल्प (Substitutes of Livogen tablet in Hindi) –

    कुछ ऐसी दवाए भी हैं जिसका उपयोग Livogen tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. जैसे –

    • Docofer Syrup 
    • Haemaday Syrup 
    • Roseus Syrup 
    • Globiron C Syrup
    • Livogen tablet 450ml
    • Livogen Hemtablet Syrup
    • Phosfomin Iron Tonic
    • Ferikind Suspension 170ml
    • Livogen Hemtablet Syrup 150ml 
    • Livogen Adult tablet 200ml 
    • Livogen Kids Syrup Alcohol Free 200ml 

    इन दवाइयों का उपयोग Livogen के विकल्प के रूप में कर सकते हैं. इसके अलावा भी अन्य कई दवा होती हैं जिसका उपयोग किया जा सकता है जिसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Livogen tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Livogen tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Livogen tablet के एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  यह टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट ” Livogen tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Livogen क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. लिवोजेन टैबलेट के इस्तेमाल से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा लिवोजेन टैबलेट से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment