लुपिसुलाइड पी के फायदे एवं नुकसान | Lupisulide P tablet uses in Hindi

लुपिसुलाइड पी के फायदे एवं नुकसान | Lupisulide P tablet uses in Hindi

आज के इस पोस्ट ” Lupisulide P tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Lupisulide P क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Lupisulide P के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं. इसके अलावा Lupisulide P से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    लुपिसुलाइड पी टैबलेट क्या है? (What is Lupisulide P tablet uses in Hindi) –

    लुपिसुलाइड पी एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है जो Lupin Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर दर्द,मांशपेशियों में दर्द, गठिया का मामूली दर्द या मामूली चोटों के कारण होने वाले दर्द या सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

    यह एक Non Steroidal Anti-inflammatory Drugs (NSAIDs) वर्ग से संबंधित है, जिसे उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है।

    Lupisulide P का संरचना (Lupisulide P tablet composition) –

    Lupisulide P tablet में मुख्य रूप से दो दवाओं से मिलकर बनता है.जो हैं –

    • Nimesulide -100 mg
    • Paracetamol – 500 mg

    ये दवा दर्द ,सूजन के साथ बुखार में बहुत ही कारगर होता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

    लुपिसुलाइड पी कैसे काम करता है?(How Lupisulide P tablet works) –

    Lupisulide P tablet एक दर्दनाशक दवा है जो एंजाइम के बनने को रोकने का काम करता है. जिसे साइक्लो-ऑक्सीजनेज कहा जाता है जो प्रोस्टाग्लैंडिन के संश्लेषण में मदद करता है।

    यह शरीर में प्रोस्टाग्लैंडिन का संश्लेषण दर्द, बुखार, सूजन जैसे लक्षणों से जुड़ा होता है। इसलिए लुपिसुलाइड पी प्रोस्टाग्लैंडिन के संश्लेषण को रोककर सभी लक्षणों (दर्द, सूजन आदि) में रहत देने में सहायता करता है।

    Lupisulide P tablet का उपयोग एवं लाभ –

    Lupisulide P tablet का उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है जो इस प्रकार है –

    • जोड़ों में दर्द 
    • कमर दर्द 
    • गाउट 
    • बुखार
    • बदन दर्द 
    • दांत में दर्द 
    • मांसपेशियों में दर्द

    इसके अलावा रीढ़ की हड्डी में दर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस सहित अन्य कई समस्याओं में काम आता है. 

    Lupisulide P के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Lupisulide P Side Effects in Hindi) –

    जैसा कि आपको पता है कि जिस चीज के फायदे होतें हैं उसके कुछ नुकसान भी होतें हैं.इसी तरह Lupisulide P tablet के भी कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स हो सकतें हैं.जो इस प्रकार है –

    • कब्ज
    • पेट दर्द
    • दस्त
    • पेट की गैस
    • मतली या उलटी

    यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है तो इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

    Lupisulide P की सामान्य खुराक (Dose for Lupisulide P tablet in Hindi) –

    Lupisulide P टैबलेट की खुराक व्यक्ति के उम्र ,लिंग सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है इसलिए इसकी खुराक डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें. 

    अगर आप रोज़ Lupisulide P लेते हैं तो इसे रोज़ एक ही समय पर लें। जुकाम और खांसी के इलाज के लिए Lupisulide P को अन्य दवाओं के साथ भी दिया जाता है। अगर आपको इबूप्रोफेन युक्त कोई दवा प्रिस्क्राइब की गई है तो अपनी मर्जी से Lupisulide P ना लें।

    Lupisulide P का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव  –

    Lupisulide P को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Warf 1 Tablet
    • Warf 2 Tablet
    • Warf 3 Tablet
    • Ketoconazole
    • Ketostar Soap
    • Danclear Cream
    • Lefno 10 Tablet
    • Lefumide 20 Tablet
    • Epsolin ER 300 Tablet
    • Eptoin 300 ER Tablet
    • Epsolin 300 Tablet
    • Mext 7.5 F Combipack
    • Folitrax 7.5 Mg Tablet
    • Folitrax 15 Mg Tablet
    • Folitrax 10 Mg Tablet

    इस तरह के दवाई के साथ Lupisulide P का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है.इसलिए इसके साथ Lupisulide P का इस्तेमाल ना करें. 

    Lupisulide P tablet कब नहीं लेना चाहिए? 

    यदि आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Lupisulide P को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –

    • एलर्जी
    • लिवर रोग
    • गुर्दे की बीमारी
    • कार्डियक अरेस्ट
    • शराब की लत

    यदि आप इस तरह की समस्या से पीड़ित है तो इसका इस्तेमाल ना करें और यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें. 

    Lupisulide P के  विकल्प (Substitutes for Lupisulide P in Hindi ) –

    Lupisulide P के कुछ विकल्प नीचे दिए गए हैं जो इस प्रकार है –

    1. P 650 Tablet 
    2. P 125 Tablet 
    3. P 500 Tablet
    4. Crocin 650 Tablet 
    5. Dolopar Tablet
    6. Macfast 500 Tablet
    7. Macfast 650 Tablet
    8. Paracip 500 Tablet (10)
    9. Paracip 500 Tablet (15) 
    10. Paracip 650 Tablet (10) 
    11. Calpol 500 Tablet (15) 
    12. Calpol 500 Tablet (1000)
    13. Nimica 100 DT Tablet 
    14. Pyrigesic 1000 Mg Tablet 
    15. Pyrigesic 650 Mg Tablet 
    16. Pacimol 650 Mg Tablet (15)
    17. Pacimol XP 500 Mg Tablet 

    ये कुछ ऐसी दवाएँ हैं जिसका इस्तेमाल कॉम्बीफ्लेम के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं.

    Lupisulide P टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां –

    यदि आप Lupisulide P का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    1. यदि आप लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक रूप से अपने डॉक्टर से सलाह लें।
    2. अगर आप किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस बारे अपने डॉक्टर से आवश्यक रूप से सलाह लें।
    3. यदि आप हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, जिगर की बीमारी में से किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक रूप से अपने डॉक्टर से सलाह लें।
    4. यह दवा 6 माह से कम उम्र के बच्चों को नहीं देनी चाहिए।
    5. अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
    6. स्तनपान के समय इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
    7. प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
    8. अगर आप पहले से ही कोई दवा ले रहें हैं तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    9. इस टैबलेट को ऐल्कोहल के साथ इस्तेमाल न लें.

    Lupisulide P tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Lupisulide P tablet के एक पत्ते की कीमत लगभग 40-55 रूपए होती है जिसमें 10 टैबलेट होता है. इसके अलावा इसके अलग-अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होती है. जिसे आप अपने नजदीकी दुकान या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकतें हो. 

    Lupisulide P tablet को स्टोर कैसे करें ? 

    Lupisulide P tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए.इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Lupisulide P tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि  टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Note – इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है. अत: किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर के सलाह से दवाई लें. 

    Conclusion (Lupisulide P tablet uses in hindi)-

    आज के इस पोस्ट “Lupisulide P tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Lupisulide P क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आपने जाना कि Lupisulide P tablet के कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं.इसके अलावा भी आपने Lupisulide P tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना.

    आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को लगातार पढ़े.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment