वासोग्रेन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Vasograin tablet uses in Hindi

वासोग्रेन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Vasograin tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Vasograin tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Vasograin tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.वासोग्रेन टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आप जानेंगे कि इसका उपयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा vasograin tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

वासोग्रेन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Vasograin tablet uses in Hindi
Vasograin tablet uses in Hindi 

    वासोग्रेन टैबलेट क्या है? (What is vasograin tablet in Hindi) –

    वासोग्रेन टैबलेट एक एलौपेथी एंटीमाइग्रेन दवा है जो Cadila Pharmaceuticals Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर माइग्रेन की रोकथाम और इलाज के लिए किया जाता है. इसे कुछ ऐसे तत्वों को मिलाकर बनाया जाता है जो कि यह उन विशेष केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करता है जिनकी वजह से दर्द और सूजन होती है. 

    साथ ही यह ब्रेन के उन सिग्नल को भी ब्लॉक करता देता है जिनसे माइग्रेन से जुड़ी मिचली और उल्टी आती है.जिससे माइग्रेन और माइग्रेन के कारण होने वाली उल्टी, मिचली और गंभीर सिर दर्द से राहत मिलता है. चलिए जानतें हैं इसमें उपस्थित सामग्रियों के बारे में और यह कैसे काम करता है. 

    वासोग्रेन टैबलेट की संरचना (Vasograin tablet composition in Hindi) –

    Vasograin tablet में उपस्थित तत्व इस प्रकार है –

    • Caffeine -100mg
    • Ergotamine -1mg
    • Paracetamol -250mg
    • Prochlorperazine -2.5mg

    इन सभी सामग्रियों को एक उचित मात्रा में मिलाकर इसका निर्माण किया जाता है. जिसमें इन सभी के मात्रा होती है. 

    वासोग्रेन टैबलेट कैसे काम करता है ? (How vasograin tablet works in Hindi) –

    जैसा कि हमने आपको बताया कि vasograin tablet मुख्य रूप से चार तत्वों से मिलकर बना होता है जिसमें से सभी का एक प्रमुख काम होता है. जिसमें अर्गोटेमाइन एर्गोट अल्कालॉयड है जो सिर की रक्त वाहिकाओं को फैलने और सिरदर्द होने से रोकता है. 

    कैफीन, अर्गोटेमाइन के अवशोषण को बढ़ाता है और अधिक व्यापक रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है और पैरासिटामोल दर्द निवारक है जो मस्तिष्क में कुछ केमिकल मैसेंजर के स्त्रावण को ब्लॉक करता है जो दर्द के लिए जिम्मेदार होते हैं.

     प्रोक्लोरपेराज़ाइन एक एंटीएमेटिक (मिचली रोधी दवा) है जो आपके मस्तिष्क के उस हिस्से में सिग्नल को ब्लॉक करके काम करती है जो उल्टी के लिए जिम्मेदार होता है.

    वासोग्रेन टैबलेट के उपयोग क्यों किया जाता है?  (Why to Use vasograin tablet in Hindi) –

    Vasograin tablet एक एंटीमाइग्रेन दवा है जो खासकर गंभीर सिर दर्द, सिर का भारीपन और माइग्रेन से जुड़ी समस्याओं के इलाज में कारगर है. 

    वासोग्रेन टैबलेट के फायदे (Vasograin tablet benefits in Hindi) –

    वैसोग्रेन टैबलेट माइग्रेन में फायदेमंद होता है जो निम्न तरीकों से फायदे करता है –

    • वासोग्रेन टैबलेट माइग्रेन सिरदर्द का इलाज और उसकी रोकथाम करता है. 
    • यह ब्रेन में इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को बदलता है, दर्द महसूस करने के लिए जिम्मेदार कैमिकल को ब्लॉक करता है और माइग्रेन से संबंधित उन सिग्नल को भी ब्लॉक करता है जो उल्टी के कारण हैं. 
    • इसमें कैफीन भी शामिल होता है जो आपके मूड को बेहतर बनाने के लिए आपके दिमाग को स्टिम्युलेट करता है और आपके एनर्जी लेवल को बेहतर बनाकर आपको स्वस्थ महसूस कराता है. 

    माइग्रेन सिरदर्द होने की गंभीरता को रोककर और कम करके, यह आपको अपनी दैनिक गतिविधियों को पूरा करने और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

    वासोग्रेन टैबलेट के नुकसान (Side effects of vasograin tablet in Hindi) –

    Vasograin tablet के निम्न साइड इफैक्ट या नुकसान देखने को मिल सकते हैं जैसे –

    • मुंह सूखना
    • तेज धड़कन 
    • बेचैनी
    • लाल चकत्ते
    • रक्तचाप में वृद्धि
    • धुंधली दृष्टि
    • हृदय दर में वृद्धि
    • लिवर की क्षति
    • स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम

    यदि आपकी ये समस्याए कुछ समय के बाद ठीक नहीं होती है या बढ़ जाती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

    वासोग्रेन टैबलेट की खुराक (Vasograin tablet dose in Hindi) –

    Vasograin tablet की उतनी मात्रा ही लें, जितना की आपको अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया है.क्योंकि हर व्यक्ति के उम्र, लिंग, चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है.

    साथ ही अपने डॉक्टर से पूछे बिना इसे किसी अन्य दवाई के साथ vasograin ना लें जिसमें पेरासिटामोल हों क्योंकि एक साथ पैरासिटामोल युक्त ज्यादे दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए. 

    Vasograin कब न लें या सावधानी बरतें –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Vasograin को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Vasograin ले सकते हैं –

    • ध्रूमपान की लत
    • ड्रग एलर्जी
    • गुर्दे की बीमारी
    • हृदय रोग
    • लिवर रोग
    • हाई ब्लड प्रेशर
    • शराब की लत 
    • पेरिफेरल वैस्कुलर रोग
    • कोरोनरी आर्टरी डिजीज

    इन सभी स्थितियों में vasograin tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Vasograin का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    Vasograin को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Parkitidin Tablet
    • Amantrel Tablet
    • Flublast Tablet
    • Zerodol MR Tablet
    • Phenylephrine
    • Ambrolite D Syrup
    • Planokuf D Syrup
    • Lefno 20 Tablet
    • Lefno 10 Tablet
    • Lefra 20 Tablet
    • Lefra 10 Tablet
    • Veenat 400 Tablet
    • Imat 400 Tablet
    • Glivec 400 Tablet
    • Lametec 100 DT Tablet
    • Lametec 25 DT Tablet
    • Lamez 100 Tablet

    इन दवाइयों के साथ vasograin tablet टैबलेट इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है. इसलिए जब भी आप इसका सेवन करें तो डॉक्टर को जरूर बताएं.

    वेसोग्रेन दवा के विकल्प (Vasograin Tablet Substitutes in Hindi) –

    Vasograin tablet के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जैसे –

    1. Migran Tablet
    2. NT Grain Tablet
    3. Livigrain Tablet
    4. Neuromol Plus Tablet
    5. Migrarest Tablet
    6. Mygrain Tablet
    7. Migrapac Tablet
    8. Antigrain Tablet
    9. E Grain Tablet

    ये कुछ ऐसी दवाए हैं जो same composition की बनी होती है और same काम भी करती है. जिस कारण से इसका उपयोग किया जा सकता है परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दवा का सेवन ना करें.

    Vasograin tablet से जुड़ी ख़ास बातें? 

    जब भी आप vasograin tablet का इस्तेमाल करतें हैं या करने की सोच रहे हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

    • इसका इस्तेमाल माइग्रेन के एक एक्यूट अटैक के इलाज के लिए न लें.
    • माइग्रेन अटैक से बचने के लिए तेज रोशनी और अधिक तापमान से बचें.
    • साथ ही तेज संगीत और शोरगुल वाली जगहों पर ना जाएँ क्योंकि इससे आपके दिमाग पर असर पड़ता है. 
    • चॉकलेट, चीज़, प्रोसेस्ड फूड, शराब और धूम्रपान से बचें और पर्याप्त नींद लें और तनाव से बचें.
    • इससे नींद आ सकती है. जब तक आप यह जान ना लें कि वैसोग्रेन टैबलेट आप पर कैसा असर करती है तब तक गाड़ी ना चलाएं या ऐसा कोई काम ना करें जिसमें बहुत ध्यान या एकाग्रता की ज़रुरत हो.
    • पहले अपने डॉक्टर से पूछे बिना इसे किसी अन्य दवाई के साथ नहीं लें जिसमें पेरासिटामोल (दर्द / बुखार या खांसी-जुकाम के लिए दवाएं) हों. 
    • अचानक से दवा लेना बंद न करें क्योंकि इससे सिरदर्द और गंभीर हो सकता है.

    किसी भी दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें और जो दवा आप खा रहें हो उसकी जानकारी भी डॉक्टर को देनी चाहिए. 

    Vasograin tablet की कीमत कितनी होती है? 

    Vasograin tablet के अलग-अलग प्रकार के टैबलेट की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको 110-175 रूपए तक का एक पत्ता मिल जाता है जिसमें 10 या 15 टैबलेट होतें हैं. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Vasograin tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Vasograin tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Vasograin tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Vasograin tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Vasograin tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.वासोग्रेन टैबलेट के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं साथ ही आपने जाना कि इसका उपयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा vasograin tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment