शर्बत बजूरी मोतादिल के फायदे एवं नुकसान | Sharbat bazoori motadil uses in Hindi

 शर्बत बजूरी मोतादिल के  फायदे एवं नुकसान | Sharbat bazoori motadil uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Sharbat bazoori motadil uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि शर्बत बजूरी मोतादिल क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. शर्बत बजूरी मोतादिल के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा शर्बत बजूरी मोतादिल से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

शर्बत बजूरी मोतादिल के  फायदे एवं नुकसान | Sharbat bazoori motadil uses in Hindi
Sharbat bazoori uses in Hindi 

    शर्बत बजूरी मोतादिल क्या है? (What is Sharbat bazoori motadil in Hindi) –

    शर्बत बजूरी मोतदिल एक प्रकार का यूनानी दवा है जो सिरप के रूप में मिलता है. इसे कई अलग-अलग कम्पनीयों द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर किडनी से जुड़ी समस्या जैसे पैशाब में जलन, पैशाब रूक-रूक कर होना, किडनी स्टोन, लीवर की समस्या सहित अन्य कई प्रकार की बीमारियों में भी इसका उपयोग किया जाता है. 

    Sharbat bazoori motadil को कई प्रकार की विशेष जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है जो इस प्रकार की तमाम समस्याओं में काम आता है तो चलिए जानतें हैं इसके बारे में. 

    शर्बत बजूरी मोतादिल की सामाग्री (Sharbat bazoori motadil ingredients) –

    Sharbat bazoori motadil में निम्न जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है –

    • तुखम कासनी – 10 ग्राम
    • तुखम खरबूजा – 10 ग्राम
    • तुखम खीरा – 10 ग्राम
    • तुखम ककडी – 10 ग्राम
    • सौंफ की जड़ – 10 ग्राम
    • कासनी की जड़ – 20 ग्राम
    • चीनी – 60 ग्राम

    शर्बत बजूरी मोतादिल का इस्तेमाल कैसे करें? (How To use Sharbat bazoori motadil in Hindi) –

    जब भी आप इसका सेवन करना चाहतें हैं तो आपको निम्न तरीकों से करना चाहिए जिससे कि अधिक लाभ हो –

    इसके लिए 25 से 50 ML शर्बत बजूरी आधे गिलास पानी में डालकर दिन में दो से तीन बार इस्तेमाल करना चाहिए.

    हमदर्द के 500ml शर्बत बजूरी की कीमत ₹160 है आप इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी परचेज कर सकते हैं

    शरबत बजूरी मोतदिल के फायदे (Sharbat bazoori motadil benefits in hindi) –

    Sharbat bazoori motadil के निम्नलिखित फायदे होतें हैं जो इस प्रकार है –

    • लिवर को नुकसान से बचाता है और लिवर को सुचारु रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
    • डिटॉक्स प्रक्रिया के द्वारा मूत्राशय, गुर्दे और मूत्र पथ को साफ करता है।
    • शरीर को ठंडक पहुंचाने का कार्य करता है।
    • शरीर से अतिरिक्त गर्मी को निकाल मूत्र पथ में जलन की समस्या को कम कम करता है।
    • इसके शीतलन प्रभाव के कारण, यह बुखार को कम करने में अत्यधिक फायदेमंद है।
    • यह लीवर और किडनी से जुडी समस्याओं को दूर करने का काम करता है। यह हेपेटाइटिस ऐ, बी, सी, लीवर सिरोसिस और फैटी लीवर में जैसी समस्याओं को दूर करने का काम करता है।
    • किडनी से जुडी समस्या जिनमें स्टोन, पेशाब ना बनाना, पेशाब ना निकालना, किडनी का सही फ़िल्टर ना करना, किडनी के फेल होने जैसी समस्याओं के उपचार में इसका प्रयोग फायदेमंद साबित होता है।
    • गर्मियों में इसका प्रयोग शरबत के रूप में भी किया जा सकता है.

    Sharbat bazoori motadil के नुकसान –

    इसका कोई भी नुकसान या साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है, सर्द मिजाज के लोगों को देखभाल कर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि मिजाज में ठंडा होता है इसलिए इससे सर्दी की शिकायत हो सकती है.

    शुगर के मरीजों को इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके अंदर चीनी इस्तेमाल होती है, शुगर के मरीज अगर इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो इसे बताए गए फार्मूले के हिसाब से खुद बना कर इस्तेमाल करें बस इसमें चीनी ना डालें.

     शर्बत बजूरी की कीमत कितनी होती है? 

    शर्बत बजूरी मोतादिल की कीमत अलग-अलग वैरिएंट और कम्पनी के अनुसार अलग-अलग होता है जो लगभग 250-450 रूपए तक मिल जाती है. 

    जिसे आप ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकतें हैं. 

    शर्बत बजूरी को स्टोर कैसे करें? 

    Sharbat bazoori motadil को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Sharbat bazoori motadil एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Sharbat bazoori motadil uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि शर्बत बजूरी मोतादिल क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. शर्बत बजूरी मोतादिल के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा शर्बत बजूरी मोतादिल से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी..धन्यवाद. 

    Leave a Comment