सिपोन सिरप के फायदे एवं नुकसान | Cypon syrup uses in Hindi

सिपोन सिरप के फायदे एवं नुकसान | Cypon syrup uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Cypon syrup uses in Hindi” के माध्यम से आप जानेंगे कि cypon syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. सिपोन सिरप के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Cypon syrup की खुराक कैसे लें.इसके अलावा सिपोन सिरप से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

सिपोन सिरप के फायदे एवं नुकसान | Cypon syrup uses in Hindi
Cypon syrup uses in Hindi 

    सिपोन सिरप क्या है? (What is Cypon syrup in Hindi) –

    Cypon syrup एक एपेटाइट बूस्टर है यानि यह भूख को बढ़ाता है. जो Geno Pharmaceuticals Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर बच्चों में भूख बढ़ाने , समान्य एलर्जी के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे हैं जिसके बारे में आगे बताया गया है. 

    साइपन सिरप तीन दवाओं साइप्रोहेप्टाडिन, ट्राइकोलाइन साइट्रेट और सोर्बिटोल से मिलकर बना होता है जो भूख बढ़ाने का काम करता है.

    सिपोन सिरप की संरचना (Cypon syrup ingredients in Hindi) –

    Cypon syrup में निम्न सामाग्री का उपयोग किया जाता है जैसे –

    • Cyproheptadine – 2 mg/5ml
    • Tricholine Citrate – 275 mg/5ml
    • Sorbitol – 2 gm/5ml

    इन तीनों को उचित अनुपात में मिलाकर सिपोन सिरप तैयार किया जाता है. जिनका एक विशेष कार्य होता है तो चलिए अब इसके काम के बारे में भी जान लेते हैं. 

    साइपन सिरप किस प्रकार काम करता है? (How cypon syrup works in Hindi) –

    दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया कि साइपन सिरप तीन दवाओं साइप्रोहेप्टाडिन, ट्राइकोलाइन साइट्रेट और सोर्बिटोल से मिलकर बना होता है.जिसमें तीनों के कार्य कुछ इस प्रकार से है –

    Cyproheptadine- सायप्रोहेप्टाडाइन एक भूख बढ़ाने वाली दवा है. जो मस्तिष्क के एक भाग हाइपोथैलेमस में केमिकल मैसेंजर (सेरोटोनिन) के प्रभाव को कम करके काम करता है, जो भूख को नियंत्रित करता है.

    Tricholine Citrate –  ट्राईकोलिन साइट्रेट, एक बाइल एसिड बाइंडिंग एजेंट है जो शरीर से बाइल एसिड को हटाता है. इसके बाद लिवर, कोलेस्ट्रॉल का इस्तेमाल करके अधिक बाइल एसिड बनाता है, जिसके कारण, शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो जाता है. 

    Sorbitol – सोर्बिटोल सिरप बेस के रूप में कार्य करता है और कब्ज से राहत पाने के लिए ऑस्मोटिक लैक्सेटिव के रूप में भी कार्य करता है.

    Cypon Syrup के फायदे एवं उपयोग (Cypon Syrup Benefits & Uses in Hindi) –

    Cypon Syrup का उपयोग खासकर भूख बढ़ाने के लिए किया जाता है परंतु इसके अलावा भी यह निम्न स्थितियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे –

    • सर्दी खाँसी 
    • एनोरेक्सिया
    • भूख न लगना 
    • एलर्जी 
    • नाक बहना 
    • परागज ज्वर
    • वाहिकाशोफ
    • बच्चों में माइग्रेन
    • प्रेगनेंसी में भूख न लगना

    इसके अलावा आंखो में पानी आना, खुजली और छींक आना जैसी मौसमी एलर्जी को ठीक करने में मदद करती है।

    Cypon syrup का प्रयोग कैसे करें? (How To use cypon syrup in Hindi) –

    Cypon syrup की खुराक दिन में दो से तीन बार 1 से 2 चम्मच लेने की सलाह दी जाती है । इस सिरप को भोजन के साथ या डॉक्टर द्वारा निर्धारित परामर्श अनुसार लिया जाना चहिए।जब भी आप इसका सेवन करें तो दवा की खुराक को भूलना नहीं चाहिए और दैनिक रूप से निर्धारित समय पर ही लेना चाहिए. 

    Cypon Syrup के नुकसान (Cypon Syrup Side Effects in Hindi) –

    Cypon syrup के उपयोग से निम्न साइड इफैक्ट या नुकसान देखने को मिल सकते हैं जैसे –

    • उलझन
    • कब्ज 
    • चक्कर आना
    • झुनझुनी
    • गुदगुदी
    • चुभन
    • सुन्नता या जलन
    • मुंह सूखना
    • मतली या उलटी

    यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद ठीक ना हो रही हो या बढ़ रही हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Cypon Syrup का अन्य दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

    Cypon Syrup को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जो इस प्रकार है –

    • Zuvair 20 Tablet
    • Zafirlukast Tablet
    • Sumo Cold Tablet
    • Imol Plus Tablet
    • Saridon Tablet
    • Paracetamol
    • Hifenac D Tablet
    • Zerodol P Tablet
    • Nucoxia P Tablet
    • Amantrel Capsule
    • Parkitidin Tablet
    • Amantrel Tablet
    • Flublast Tablet
    • Arip MT 5 Tablet (15)
    • Asprito 5 Tablet
    • Arip MT 20 Tablet (15)
    • Arip MT 10 Tablet (15)
    • Depsol Forte Tablet
    • Calmpose 10 Mg Injection
    • Calmpose 5 Mg Tablet
    • Zyven OD Plus 100 Tablet
    • Pexep Plus 12.5 Capsule IR
    • Pexep Plus 25 Capsule IR
    • Tancodep 2 Mg/25 Mg Tablet

    इन सभी दवाओं का उपयोग सिपोन सिरप के साथ नही करना चाहिए क्योंकि इससे गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। 

    Cypon Syrup कब न लें या सावधानी बरतें (Cypon Syrup Contraindications in Hindi) –

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Cypon Syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है –

    • दमा
    • सीओपीडी
    • ब्लैडर इंफेक्शन
    • पेट में अल्सर
    • लिवर रोग
    • हृदय रोग

    यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Cypon Syrup ले सकते हैं परंतु बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन ना करें. 

    Cypon syrup से जुड़ी कुछ सावधानी –

    यदि आप सिपोन सिरप का इस्तेमाल करतें हैं या करने की सोच रहे हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

    1. जैसा कि हमने आपको बताया कि साइपन सिरप भूख बढ़ाने में मदद करती है.परन्तु जरूरत से ज्यादा सेवन ना करें. 
    2. सिपोन सिरप के कारण चक्कर आ सकते हैं और सुस्ती भी हो सकती है इसलिए गाड़ी चलाते समय या कोई भी ऐसा काम करते समय जिसमें ध्यान लगाने या एकाग्रता की ज़रूरत हो, सावधानी बरतें.
    3. यह दवा लेने के दौरान शराब के सेवन से बचें क्योंकि इससे बहुत सुस्ती आ सकती है और पेट से जुड़ी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है.
    4. सूखा मुंह साइड इफेक्ट के रूप में हो सकता है. बार-बार कुल्ला करना, मुंह की अच्छी सफाई, ज़्यादा पानी पीना और शुगरलेस कैंडी मदद कर सकते हैं.
    5. यदि आप स्तनपान कराती हो या गर्भवती हो तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
    6. ज्यादा समय तक उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें और जब भी किसी भी दवा का सेवन कर रहें हो तो उसकी एक्सपाइरी डैट जरूर देखें. 

    Cypon के सारे विकल्प देखें (All Substitutes for Cypon in Hindi) –

    कुछ ऐसी दवाए भी हैं जिसका उपयोग cypon syrup के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –

    • Peritol Drop 
    • Cyprol Drop
    • Seritol Drop 
    • Apetin Drop 
    • Cypropride Drop
    • Cyproson Drop 
    • Cyprowin Drop 
    • Alcyp Oral Drops
    • Apewin Drops 
    • Cypon Oral Drops 
    • Decyp P Drops 
    • Peritol Paedriatic Drop 

    इनका उपयोग सिपोन सिरप के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. क्योंकि यह सिपोन सिरप के ही सामान संरचना के होते हैं. फिर भी एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. 

    Cypon syrup की कीमत कितनी होती है? 

    Cypon syrup के अलग-अलग प्रकार की कीमत अलग-अलग होती है. जैसे कि इसके 200ml वाले बोतल की कीमत लगभग 68 रूपए होती है. इसके अलावा यह आपको 80-150  रूपए तक का मिल जाता है. इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकतें हैं. 

    Cypon syrup को स्टोर कैसे करें? 

    Cypon syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Cypon syrup एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह सिरप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Cypon syrup uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि cypon syrup क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. सिपोन सिरप के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Cypon syrup की खुराक कैसे लें.इसके अलावा सिपोन सिरप से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment