स्किनब्राइट क्रीम के फायदे और नुकसान | Skinbrite cream uses in Hindi

 स्किनब्राइट क्रीम के फायदे और नुकसान | Skinbrite cream uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Skinbrite cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Skinbrite cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Skinbrite cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Skinbrite cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

स्किनब्राइट क्रीम के फायदे और नुकसान | Skinbrite cream uses in Hindi
SkinBrite cream uses in Hindi. 

    स्किनब्राइट क्रीम क्या है? (What is Skinbrite cream in Hindi) 

    Skinbrite एक प्रकार का दवा है जो मरहम यानि क्रीम के रूप में होता है. जो Galpha Laboratories Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. स्किनब्राइट क्रीम मुख्य रूप से मेलास्मा के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह हाइड्रोक्विनोन, मोमेटासोन और ट्रिटिनॉइन का संयोजन है जो त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में सहायक है। यह त्वचा के नवीनीकरण में तेज़ी से मदद करता है।

    स्किनब्राइट क्रीम (Skinbrite Cream) त्वचा के रंग को कम करने , हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से जुड़े किसी भी काले धब्बे जैसे झाईयों, उम्र के धब्बों और अन्य त्वचा के डिसकलरेशन को दूर करने में बहुत उपयोगी है। यह एक स्किन-ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है जो प्रभावित त्वचा कोशिकाओं में एक एंजाइम प्रतिक्रिया को प्रतिबंधित करके काम करता है।

    Skinbrite cream का कम्पोजीशन –

    यदि हम Skinbrite cream की संरचना या कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें निम्न सामाग्री होती है –

    • Hydroquinone (2 % w/w) 
    • Mometasone (0.1 % w/w) 
    • Tretinoin (0.025 % w/w)

    इन सभी का एक मुख्य काम होता है जिस कारण से इसका उपयोग Skinbrite cream में किया जाता है. तो चलिए जानतें हैं Skinbrite cream केैसे काम करता है. 

    Skinbrite Cream कैसे काम करती है?

    Skinbrite Cream सामयिक अनुप्रयोग के लिए एक स्किन लाइटनिंग एजेंट है जो टाइरोसिनेज एंजाइम को रोकता है, जो मेलेनिन पिगमेंट के जैवसंश्लेषण में एक महत्वपूर्ण एंजाइम है। इस प्रकार टायरोसिन का निषेध मेलेनिन पिगमेंट के उत्पादन को रोकता है, जिससे त्वचा में चमक आती है।

    साथ ही यह एक स्किन-ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है जो प्रभावित त्वचा कोशिकाओं में एक एंजाइम प्रतिक्रिया को प्रतिबंधित करके काम करता है।

    कई बार लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर Skinbrite cream लगाने से क्या होता है और इसके कौन-कौन से फायदे होतें हैं तो पढ़ते रहिए आपको आपके हर सवाल का जवाब जरुर मिलेगा.

    स्किनब्राइट क्रीम के फायदे एवं उपयोग (Skinbrite cream uses & Benefits in Hindi) –

    स्किन के दाग धब्बें सहित स्किन से जुड़ी अन्य कई प्रकार की समस्याओं में Skinbrite Cream के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है. 

    • झुर्रियां
    • ड्राई स्किन
    • हल्के भूरे धब्बे
    • मुंहासे
    • एलर्जी
    • हाइपर पिगमेंटेशन
    • काले दाग-धब्बे

    इस तरह की समस्याओं में Skinbrite cream का उपयोग किया जाता है. 

    दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Skinbrite cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. चलिए अब इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जान लेतें हैं. 

    Skinbrite Cream के नुकसान (Skinbrite Cream Side Effects in Hindi) –

    रिसर्च के आधार पे Skinbrite Cream 30gm के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं. जो इस प्रकार है –

    • घरघराहट
    • मतली या उलटी
    • लाल चकत्ते
    • त्वचा में जलन
    • सिरदर्द
    • ठंड लगना
    • खांसी
    • पेट में ऐंठन
    • पेट दर्द
    • नाक बहना 

    इस प्रकार की कुछ समस्याए हो सकती है.जो समान्यत: ठीक हो जाती है या बहुत ही कम लोगों को ये समस्याए होती है. बाकी यदि आपको कोई गंभीर समस्या होती है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Skinbrite cream का इस्तेमाल कैसे करें ? (How To Use Skinbrite cream in Hindi) –

    स्किनब्राइट क्रीम केवल बाहरी उपयोग के लिए है इसको अपने चेहरे पर लगाने से पहले माइल्ड शॉप से चेहरे को थपथपा कर सुखा लें और इस क्रीम की छोटी सी मात्रा उंगलियों पर ले और साफ और सूखे प्रभावित त्वचा पर हल्के सेे मालिश करें. या फिर आप अपने चिकित्सक द्वारा बताए गए नियम से ही लगाएं. इस क्रीम को मुंह नाक आंख कान के संपर्क में आने से बचाएं।

    Skinbrite Cream का उपयोग रात को सोते समय करें और सुबह उठकर मुंह को हाले हाथो से साफ पानी से धो ले। आपको 2 दिन में आपके चेहरे पर असर दिखना शुरू हो जाता है।

    Skinbrite Cream कब न लें या सावधानी बरतें ?

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Skinbrite Cream का उपयोग न करें. क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। जैसे –

    • संक्रमण
    • ब्रोंकाइटिस
    • ड्रग एलर्जी
    • एक्जिमा
    • सोरायसिस
    • दमा
    • चर्म रोग
    • शुगर

    लिवर रोग के साथ अन्य कई बार इस तरह की दवाइयों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है. फिर भी यदि आपने डॉक्टर से सलाह लेकर इसका उपयोग कर सकते हैं. 

    Skinbrite cream के उपयोग से जुड़ी सावधानियां –

    यदि आप Skinbrite cream का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर करना चाहतें हैं तो निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें. जैसे –

    • स्किनब्राइट क्रीम का इस्तेमाल हल्के या मध्यम मेलाज्मा के कम समय वाले इलाज में किया जाता है.
    • यह आंखों के नीचे स्कार, निशान, धब्बे और डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है.
    • इसका इस्तेमाल हमेशा सूरज से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों के साथ किया जाना चाहिए, जैसे सनस्क्रीन का इस्तेमाल और सुरक्षात्मक कपड़े पहनना.
    • रोज़ रात में एक बार क्रीम लगाएं और उसे अच्छी तरह से मलें जब तक कि क्रीम अवशोषित न हो जाए.
    • शुरुआती सुधार केवल 2 हफ़्तों में देखा जा सकता है, आमतौर पर पूरा परिणाम नियमित इस्तेमाल के 2-3 महीनों के बाद दिखाई देता है.
    • त्वचा के टूटे या इन्फेक्टेड क्षेत्रों पर न लगाएं. अगर आप इरिटेशन या एलर्जी का अनुभव करते हैं तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें और अपने डॉक्टर से बात करें.
    • डॉक्टर से परामर्श किए बिना 6-8 सप्ताह से अधिक समय तक इसका इस्तेमाल न करें.

    Skinbrite Cream का दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    Skinbrite Cream को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

    • Oncovac Vaccine
    • Acetazolamide
    • Diamox Tablet
    • Iopar SR Capsule
    • Adalimumab
    • Amifru 40 Tablet
    • Amifru Plus Tablet
    • Frumide Tablet
    • Biduret Tablet (10)
    • Warf 2 Tablet (30)
    • Warf 1 Tablet (30)
    • Warfaxin 5 Tablet
    • Beta Nicardia Capsule
    • Amodep AT Tablet
    • Tenolol 50 Tablet
    • Tenolol 25 Tablet
    • BCG (Bacillus calmette-guerin)
    • Onco Bcg 40 Mg Injection

    जब भी आप Skinbrite cream का उपयोग कर रहें हो तो इन दवाइयों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

    Skinbrite के सारे विकल्प (Substitutes for Skinbrite in Hindi) –

    Skinbrite cream के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है –

    • Etaze Cream 
    • Mfsone Cream 
    • Revize Cream 
    • MMS Cream 30gm 
    • MMS Cream 10gm 
    • Momate Cream 5gm
    • Retino A 0.05 Cream 
    • Retino A 0.025 Cream 
    • Topcort Cream 25gm 
    • A Ret 0.5% Cream
    • Topcort Cream 15gm
    • Momate Cream 15gm 
    • Momesone Cream 25gm
    • Tretin 0.025% Cream
    • Tretin 0.05% Cream
    • Momate XL Cream 40gm 
    • Momesone Cream 15gm 
    • Melalite 15 Cream 30gm 

    इन दवाइयों का उपयोग Skinbrite के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का उपयोग ना करें.

    Skinbrite cream की कीमत कितनी होती है? 

    Skinbrite cream के अलग-अलग तरह के साइज और वैरियंट की कीमत अलग-अलग होती है. जो 15 gram की पैक होती है उसकी कीमत 148 रूपए होती है. इसके अन्य दवा आपको लगभग 160 रूपए से लेकर 250 रूपए तक में मिल जाती है. 

    इसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. 

    Skinbrite cream को स्टोर कैसे करें? 

    Skinbrite cream को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Skinbrite cream एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि cream एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion (Skinbrite cream ke fayde) –

    आज के इस पोस्ट ” Skinbrite cream uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Skinbrite cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Skinbrite cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा Skinbrite cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    1 thought on “स्किनब्राइट क्रीम के फायदे और नुकसान | Skinbrite cream uses in Hindi”

    Leave a Comment