यूपोटोरियम परफोलिएटम 200 के फायदे एवं नुकसान | Eupatorium perfoliatum 200 uses in Hindi

यूपोटोरियम परफोलिएटम 200 के फायदे एवं नुकसान | Eupatorium perfoliatum 200 uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट “Eupatorium perfoliatum 200 uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Eupatorium perfoliatum 200 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. यूपोटोरियम परफोलिएटम के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आप जानेंगे कि Eupatorium perfoliatum 200 का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा Eupatorium perfoliatum 200 से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    यूपोटोरियम परफोलिएटम 200 क्या है? (What is Eupatorium perfoliatum 200 in Hindi) –

    Eupatorium perfoliatum 200 एक होमियोपैथी दवा है जो SBL और Dr Rickweg दोनो ही कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग खासकर खांसी, कमर दर्द, बुखार और चर्म रोग जैसी अन्य समस्याओं में भी किया जाता है. 

    इसके अलावा इसका उपयोग मांसपेशियों में दर्द और लीवर रोग से जुड़ी समस्या में भी इस दवा के उपयोग किया जाता है।

    यूपोटोरियम परफोलिएटम 200 की संरचना (Eupatorium perfoliatum 200 composition in Hindi) –

    Eupatorium perfoliatum 200 में मुख्य रूप से Eupatorium perfoliatum होता है. इसे Eupatorium perfoliatum 200 CH dilution के नाम से भी जाना जाता है. 

    यूपोटोरियम परफोलिएटम 200 के फायदे एवं उपयोग (Eupatorium perfoliatum 200 uses & benefits in Hindi) –

    Eupatorium perfoliatum 200 का उपयोग खासी, बुखार सहित अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है जैसे –

    • खांसी 
    • फ्लू 
    • बुखार 
    • चर्म रोग 
    • कमर दर्द 
    • सिरदर्द 
    • हिचकी 
    • लिवर रोग 
    • ब्रोंकाइटिस 
    • मांसपेशियों में दर्द 

    इसके अलावा भी इसका उपयोग अन्य कई समस्याओं के लिए भी किया जाता है. 

    यूपोटोरियम परफोलिएटम 200 का उपयोग कैसे करते हैं?

    यूपोटोरियम परफोलिएटम की 5-6 बून्द को आधे कप पानी के साथ 3-4 बार लिया सकता है या फिर चिकित्सक के सलाह के अनुसार ही लें क्योंकि किसी भी दवा की खुराक हर व्यक्ति के उम्र, लिंग और उसकी स्थिति सहित अन्य कारकों पर निर्भर करता है. 

    यूपोटोरियम परफोलिएटम 200 के नुकसान (Side effects of Eupatorium perfoliatum 200 in Hindi) –

    यूपोटोरियम परफोलिएटम से किसी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफैक्ट की समस्या नहीं होती है. यदि आप इसका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में करतें हैं या किसी प्रकार की समस्या होती है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

    जब भी आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करतें हैं और उचित मात्रा में करतें हैं तो इसके किसी भी प्रकार की साइड इफैक्ट या नुकसान देखने को नहीं मिलतें हैं.

    Eupatorium perfoliatum 200 का उपयोग कब नहीं कराना चाहिए? 

    यदि आप Eupatorium perfoliatum 200 का सेवन करने की सोच रहे हैं या करना चाहतें हैं तो निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

    • यदि आप गर्भवती हो तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
    • यदि आप बच्चे को स्तनपान कराती हो तो भी इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें. 
    • जरूरत से ज्यादा या अधिक मात्रा में Eupatorium perfoliatum 200 का सेवन नहीं करना चाहिए और लम्बे समय तक इसके उपयोग से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लें.
    •  यदि आप पहले से कोई अंग्रेजी दवा या अन्य दवा खा रहे हैं तो उसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें. 
    • किसी अन्य दवा और होम्योपैथिक दवा के बीच आधे घंटे का अंतर बनाए रखें। 
    • कपूर, लहसुन, प्याज, कॉफी और हिंग जैसे दवा लेते समय मुंह में किसी भी तेज गंध से बचें।

    Eupatorium perfoliatum के सारे विकल्प (Substitutes for Eupatorium perfoliatum in Hindi) –

    कुछ दवाएँ ऐसी भी है जिसका उपयोग Eupatorium perfoliatum के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है जैसे –

    • SBL Eupatorium perfoliatum 200 CH 
    • SBL Eupatorium perfoliatum Dilution 200 CH 
    • SBL Eupatorium perfoliatum 6 CH 
    • Dr. Reckeweg Eupatorium perfoliatum CH
    • Schwabe Eupatorium perfoliatum 10M CH
    • SBL Eupatorium perfoliatum 1000 CH 
    • Schwabe Eupatorium perfoliatum 12 CH 
    • Schwabe Eupatorium perfoliatum 50M CH 
    • Schwabe Eupatorium perfoliatum CM CH 
    • SBL Eupatorium perfoliatum 12 CH 
    • Dr. Reckeweg Eupatorium perfoliatum 200 CH 
    • Schwabe Eupatorium perfoliatum 6 CH 
    • Dr. Reckeweg Eupatorium perfoliatum 50M 
    • Dr. Reckeweg Eupatorium perfoliatum 10M 
    • Schwabe Eupatorium perfoliatum 1000 CH 
    • Dr. Reckeweg Eupatorium perfoliatum 6 CH 
    • Dr. Reckeweg Eupatorium perfoliatum 200 CH 
    • Dr. Reckeweg Eupatorium perfoliatum 1000 CH 

    ये कुछ ऐसी होमियोपैथी दवा है जिसका उपयोग Eupatorium perfoliatum के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है. 

    Eupatorium perfoliatum 200 की कीमत कितनी होती है? 

    Eupatorium perfoliatum 200 के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है जो  75-90 रूपए तक मिल जाती है. जिसे आप अपने नजदीकी दवा की दुकान से या फिर ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं. 

    Eupatorium perfoliatum को स्टोर कैसे करें? 

    Eupatorium perfoliatum को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    SBL Eupatorium perfoliatum एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए. काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion –

    आज के इस पोस्ट “Eupatorium perfoliatum 200 uses in Hindi “ के माध्यम से आपने जाना कि Eupatorium perfoliatum 200 क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. यूपोटोरियम परफोलिएटम के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. साथ ही आपने जाना कि Eupatorium perfoliatum 200 का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसके अलावा Eupatorium perfoliatum 200 से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment