डाइटोर 10 टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Dytor 10 Tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Dytor 10 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Dytor क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि dytor tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा dytor tablet की खुराक और अन्य जानकारीयों को भी जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Dytor tablet uses in Hindi. |
Dytor 10 क्या है? (What is dytor 10 in Hindi)
Dytor 10 एक Diuretic दवा है जो टैबलेट के रूप में मिलता है. जो सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. जिसमेंं मुख्य तौर पर टॉरसेमिड (Torsemide) होता है. जिसका उपयोग एडिमा (शरीर में ज्यादा तरल के कारण होने वाली सूजन) के इलाज में किया जाता है साथ ही इस दवा का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए भी किया जाता है। यह डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची पर मिलने वाली दवा है।
अतिसंवेदनशीलता, एलर्जी और डायबिटीज के मामलों में इसके सेवन से पूरी तरह बचा जाना चाहिए.इसका इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक द्वारा परामर्श आवश्यक है.
डाइटोर 10 एमजी टैबलेट (Dytor 10 MG Tablet) कैसे काम करती है?
Dytor 10 mg टैबलेट (Dytor 10 MG Tablet) क्लास लूप डाइयूरेटिक्स से संबंधित है। यह हेनले के असेंडिंग लूप में Na-K-2Cl पुनःअवशोषण को रोककर रक्तचाप को कम करता है। यह पानी और सोडियम के उत्सर्जन को बढ़ाने में मदद करता है।
Dytor 10 Tablet के फायदे और उपयोग (Dytor 10 Tablet Benefits & Uses in Hindi) –
Dytor 10 Tablet का उपयोग इन बिमारियों के इलाज में किया जाता है. जैसे –
- एडिमा
- लिवर रोग
- हाई ब्लड प्रेशर
- हार्ट फेल होना
- किडनी खराब होना
- किडनी फेल होना
- प्रेगनेंसी में सूजन
इसके अलावा dytor tablet का और भी कई कारणों से उपयोग किया जाता है. जिसके बारे में डॉक्टर से सलाह लें.
Dytor 10 Tablet के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Dytor 10 Tablet (15) Side Effects in Hindi) –
Dytor 10 Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं.जो इस प्रकार है –
- कब्ज
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- दस्त
- मतली या उलटी
- पॉलीयूरिया
- राइनाइटिस
- खांसी
- दुर्बलता
- सामान्य
- लगातार पेशाब आना
- रक्त में पोटेशियम का स्तर कम होना
यदि आपको इस तरह की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद ठीक नहीं होता है तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए.
Dytor 10 Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –
Dytor 10 Tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Kanamycin
- Efficin Injection
- Kanamac 750 Injection
- Kancin 1 Injection
- Gentamicin
- Betnovate GM Cream
- Dermitop Lotion
- Lobate GM Neo Cream
- Aliskiren
- Aliskiren Tablet
- Diligan CD Tablet MD
- Chlorpheniramine,
- Dextromethorphan,
- Paracetamol,
- Phenylephrine
- Ibuprofen
- Brufen 400 Tablet
- Imol Plus Tablet
- Metformin
- Ziglim Plus 2 Tablet
- Rasilez FC 150 Mg Tablet
- Rasilez FC 300 Mg Tablet
- Gluconorm PG 1 Tablet PR
इस तरह की दवाइयों का उपयोग dytor tablet के साथ नही करना चाहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकते हैं.
Dytor 10 Tablet कब न लें या सावधानी बरतें –
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Dytor 10 Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.जैसे –
- लिवर रोग
- शुगर
- एलर्जी
- पोटेशियम की कमी
- गुर्दे की बीमारी
- लीवर सिरोसिस
यदि आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dytor 10 Tablet ले सकते हैं.
Dytor tablet की खुराक (Dytor tablet dose in Hindi) –
किसी भी प्रकार की दवाइ की खुराक मरीज के उम्र ,चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कारणों पर निर्भर करता है. परन्तु ज्यादातर व्यक्ति को दिन में एक बार खाना खाने के बाद dytor tablet लेने की सलाह दी जाती है.
dytor tablet की खुराक के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लें.
Dytor 10 mg टैबलेट का ओवरडोज (Overdose of Dytor 10 mg Tablet in Hindi) –
यदि आप Dytor 10 mg Tablet की एक खुराक लेना भूल जाते हैं, तो एक ही समय में दो खुराक न लें इससे ओवरडोज का खतरा रहता है।
Dytor 10 mg Tablet के साथ ओवरडोज के सबसे सामान्य लक्षण हैं –
- धुंधली दृष्टि,
- प्रगाढ़ बेहोशी (Coma),
- भ्रम की स्थिति,
- मूत्र उत्पादन में कमी,
- सिर चकराना,
- बेहोशी,
- सरदर्द,
इसके अलावा पसीना आना और तेजी से दिल धड़कना की समस्या हो सकती है.
Dytor के अन्य विकल्प (Substitutes for Dytor in Hindi ) –
Dytor tablet के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है. जैसे कि –
- Dytor 10 Tablet
- Tide 10 Tablet
- Dytor 100 Tablet
- Dytor 40 Tablet
- Torsid 5 Tablet
- Tide 40 Tablet
- Retorlix 10 Tablet
- Retorlix 20 Tablet
- Tide 5 Tablet
- Tor 20 Tablet
- Torget 20 Tablet
- Torget 5 Tablet
- Torsid 10 Tablet
- Retorlix 5 Tablet
- Tide 20 Tablet
- Tor 10 Tablet
इन दवाइयों का उपयोग dytor के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है परन्तु इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Dytor की कीमत व वेरिएंट (Dytor Tablet Price & Variant ) –
निम्न वेरिएंट में Dytor Tablet मार्केट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत निम्नलिखित है। अगर डॉक्टर Dytor Tablet सलाह करते है, तो इसी वेरिएंट का इस्तेमाल करें, अन्य वेरिएंट पर ना जाए –
- Dytor 10 MG Tablet (15 Tablets) – 70.18 Rs
- Dytor 5 MG Tablet (15 Tablets) – 49.00 Rs
- Dytor 20 MG Tablet(15 Tablets) – 138.54 Rs
- Dytor 40 MG Tablet,(15 Tablets) – 96.19 Rs
- Dytor 100 MG Tablet (10 Tablets) – 315.70 Rs
- Dytor Plus 10 MG Tablet (15 Tablets ) -73.81 Rs
- Dytor Plus 5 MG Tablet (15 Tablets) – 65.34 Rs
- Dytor Plus 20 MG Tablet (15 Tablets ) -96.19 Rs
इन दवाइयों को आप अपने नजदीकी दवा स्टोर से या ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.
Dytor tablet को स्टोर कैसे करें?
Dytor tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Dytor tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
Conclusion (Dytor tablet uses in Hindi) –
आज के इस पोस्ट ” Dytor 10 tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि Dytor क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जाना कि dytor tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा dytor tablet की खुराक और अन्य जानकारीयों को भी जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.