न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के फायदे और नुकसान | Neurobion forte tablet uses in Hindi

 न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के फायदे और नुकसान | Neurobion forte tablet uses in Hindi

Neurobion forte tablet uses in Hindi ..के माध्यम से आप जानेंगे कि neurobion forte क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Neurobion forte tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा neurobion forte tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के फायदे और नुकसान | Neurobion forte tablet uses in Hindi
Neurobion forte tablet uses in Hindi.

 

न्यूरोबियन फोर्ट क्या है? (What is Neurobion forte in Hindi) –

न्यूरोबियन फोर्ट एक ऐलोपैथिक दवा है जो Merck Ltd. कम्पनी द्वारा बनाया जाता है.जिसमें मुख्य रूप से विटामिन B1, B2, B3, B5, B6, B12 होतें हैं.जिसका उपयोग आम तौर पर गठिया, मधुमेह न्यूरोपैथी, विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है.

Neurobion forte tablet बी विटामिन पानी में घुलनशील विटामिन का एक समूह है जो स्वाभाविक रूप से विभिन्न खाद्य पदार्थों की एक किस्म में मौजूद हैं। पानी में घुलनशील का मतलब है कि एक बार जब आपका शरीर एक विटामिन का उपयोग कर सकता है, तो यह आपके मूत्र के माध्यम से बाकी को बाहर निकालता है।

 

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट की सामाग्री ?

न्यूरोबियन फोर्ट में vitamin B का मिश्रण होता है, जो निम्न है –

  • विटामिन बी 1 (थायमिन) – 10 मिलीग्राम (मिलीग्राम)
  • विटामिन बी 2 (राइबोफ्लेविन) – 10 मिलीग्राम
  •  विटामिन बी 3 (निकोटिनामाइड) – 45 मिलीग्राम
  • विटामिन बी 5 (कैल्शियम पैंटोथेनेट) –  50 मिलीग्राम
  • विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) – 3 मिलीग्राम
  • विटामिन बी 12 (कोबालिन) – 15 माइक्रोग्राम

अभी तक आपने जाना कि neurobion forte क्या है और इसमें कौन-कौन सी चीजें होती है चलिए अब जानतें हैं कि neurobion forte tablet के फायदे और नुकसान के बारे में और यह कैसे काम करता है.

 

Neurobion Forte कैसे काम करती है?

विटामिन-B एक जल विलयन विटामिन हैं, जो आसानी से जल में विलेय होता हैं और इसे जरुरत से ज्यादा लेने पर यह मूत्र के साथ यह शरीर के बाहर निकल जाता हैं।इस दवा में उपस्थित सारे घटक पूर्णतया शरीर के लिए बेहद आवश्यक हैं।

विटामिन-B1 का कार्य कार्बोहाइड्रेट, अमीनो एसिड और फैटी एसिड को ऊर्जा में बदलने का हैं। जो मूड में सुधार कर दिल और नसों को स्वस्थ रखता हैं।विटामिन-B2 एक एंटीऑक्सीडेंट का कार्य करता हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार कर बीमारियों से लड़ने में मदद करता हैं।

 

कई ऐसे लोग होतें हैं जो सही मात्रा में विटामीन और पोषक तत्व युक्त भोजन नहीं कर पाते हैं या उन्हें पर्याप्त मात्रा में पोषकतत्वों की पूर्ती नहीं होती है तो उसे कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है. जैसे –

  • रक्ताल्पता
  • थकान या कमजोरी
  •  वजन कम होना
  •  हाथ और पैर में झुनझुनी
  • भ्रम की स्थिति
  • दिल की धड़कन रुकना
  • कमजोर प्रतिरक्षा समारोह
  • गुर्दे से संबंधित समस्याएं
  • त्वचा संबंधी समस्याएं

बाल झड़ना और लिवर की समस्याएं हो सकती है. इसलिए इस तरह की समस्या से बचने और विटामीन की कमी को पूरा करने के लिए neurobion forte tablet के साथ अन्य multivitamin tablet और उचित आहार लेने की सलाह दी जाती है.

 

 

Neurobion Forte Tablet के फायदे और उपयोग ( Neurobion Forte Tablet Benefits & Uses in Hindi) –

Neurobion Forte Tablet इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –

  • विटामिन बी की कमी
  • पोषण की कमी
  • शारीरिक कमजोरी
  • बालों की समस्याओं
  • कमजोर पाचन
  • वजन में घटोतरी
  • नसों में दबाव
  • मांसपेशियों में दर्द
  • तंत्रिका तंत्र में बिगड़ाव
  • मानसिक विकार
  • त्वचा रोग
  • जोड़ों में दर्द
  • तनाव
  • मल में अशुद्धि

इसके अलावा इसका उपयोग नींद में बदलाव और मुंह के छाले जैसी समस्याओं में किया जाता है.

 

 

न्यूरोबियन फोर्टे टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Neurobion Forte Tablet in Hindi) –

यदि आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार Neurobion Forte Tablet का सेवन करतें हैं तो आपको किसी प्रकार की गंभीर समस्या नहीं होती है. परन्तु इसके कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं.जैसे –

  • मतली (Nausea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • दस्त (Diarrhea)
  • खुजली होना (Itching)
  • त्वचा में लाल चकत्ते (Skin rash)
  • अत्यधिक पेशाब (Excessive urination )
  • नस की क्षति (Nerve damage)

यदि आपको इस तरह की समस्या होती है जो सामान्यतः ठीक नहीं होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए.

 

 

Neurobion forte tablet की खुराक –

किसी भी प्रकार की दवाइ की खुराक मरीज के उम्र ,चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कारणों पर निर्भर करता है. परन्तु ज्यादातर व्यक्ति को दिन में एक बार खाना खाने के बाद neurobion tablet लेने की सलाह दी जाती है.

Neurobion forte tablet की खुराक के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लें.

 

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का सेवन किसे नहीं करना चाहिए?

कभी-कभी कुछ ऐसी अवस्थाएं होती है जिसमें इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए और अगर टेबलेट को इस्तेमाल करने की इच्छा करें तो इसके पहले डॉक्टर से इस टैबलेट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। नीचे ऐसी अवस्था दी गई है जिसमें इसे इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.जैसे-

  1. प्रेग्नेंट महिला को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  2. छोटे बच्चों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  3. स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  4. डायबिटीज के रोगियों को इसे नहीं खाना चाहिए।
  5. जिन्हें पेप्टिक अल्सर है उन्हें भी इसे नहीं लेना चाहिए।
  6. स्किन एलर्जी वाले लोगों को इससे दूर रहना चाहिए।
  7. कमजोर किडनी और लीवर वाले लोगों को इसे नहीं लेना चाहिए।

 

Neurobion forte tablet का दवाओं के साथ दुष्प्रभाव –

Neurobion forte tablet का निम्न दवाओं के साथ उपयोग नहीं करना चाहिए. जैसे –

  • Abacavir
  • Ciprofloxacin
  • Colchicine
  • Digoxin
  • Furosemide
  • Glucose
  • Penicillamine
  • Methotrexate
  • Oral contraceptives
  • Tetracycline
  • Neomycin
  • Penicillamine

यदि आप इस तरह की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो इसके साथ न्यूरोबियन टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकते हैं.

 

Neurobion Forte के अन्य विकल्प (Substitutes for Neurobion Forte in Hindi) –

Neurobion forte tablet के विकल्प के तौर पर निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है –

  1. Polybion SF Syrup 100ml
  2. Polybion SF Syrup 400ml
  3. Neurobion Forte Tablet
  4. Neurobion H Injection
  5. Neurobion Forte Tablet
  6. 2 B12 Capsule
  7. Subal Forte Tablet
  8. B Complex Capsule
  9. Complex B Liquid
  10. Complex B Forte Tablet
  11. Polybion LC Syrup Mango 100ml
  12. Polybion LC Syrup Mango 250ml
  13. Neurobion RF Forte Injection
  14. HealthAid Vegan B Complex Tablet
  15. VITAMIN B COMPLEX FORTE CAPSULE

 

Neurobion forte tablet की कीमत कितनी होती है?

Neurobion forte tablet की एक स्ट्रीप जिसमें 30 tablets / strip होता है उसकी कीमत लगभग 26 रूपए होती है. इसके अलावा भी इसके कई वैरियंट बाजार में उपलब्ध है जिसकी कीमत अलग-अलग होती है. जिसे आप ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकतें हैं.

 

Neurobion forte tablet को स्टोर कैसे करें ?

Neurobion forte tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

Neurobion forte tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  ड्रॉप एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

 

conclusion (Neurobion forte tablet uses in Hindi)  –

आज के इस पोस्ट “Neurobion forte tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जाना कि neurobion forte क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जाना कि Neurobion forte tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा neurobion forte tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.

Leave a Comment