टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे एवं नुकसान | Tentex forte tablet uses in Hindi
आज के इस पोस्ट ” Tentex forte tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Tentex forte क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Tentex forte के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Tentex forte से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Tentex forte tablet uses in Hindi |
टेंटेक्स फोर्ट क्या है? (what is Tentex forte in Hindi) –
Tentex forte एक आयुर्वेदिक दवा है जो टैबलेट में उपलब्ध है. जो की हिमालय कम्पनी द्वारा बनाया जाता है. इसलिए इसे Himalaya Tentex Forte Tablet के नाम से भी जाना जाता है. जिसका उपयोग खासकर पुरुषों में कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.टेंटेक्स फोर्ट पुरुषों के लिए एक ऐसा सेक्स टैबलेट है जो यौन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है और लिंग के ऊतकों को मजबूत करता है.
हिमालया टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट में प्राकृतिक तत्व होते हैं जिनमें टॉनिक और कामोद्दीपक गुण होते हैं, जो यौन इच्छा, यौन ड्राइव और प्रदर्शन को बढ़ाता है। टेंटेक्स फोर्ट पुरुषों के लिए है क्योंकि यह शरीर में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को प्रभावी ढंग से बढ़ाता है और स्तंभन दोष और नपुंसकता जैसी समस्या को रोकता है.
Tentex forte tablet में उपस्थित सामग्रियाँ (Ingredients in Tentex forte tablet )-
Himalaya Tentex Forte tablet को निम्नलिखित जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है.जो इस प्रकार है –
- लता कस्तूरी – 10 मिलीग्राम
- टेन्टेक्स फोर्ट – 81 मिलीग्राम
- वृद्धदारु (समुद्र सोख) – 32 मिलीग्राम
- कपिकच्छु – 32 मिलीग्राम
- केसर – 25 मिलीग्राम
- कुचिला – 16 मिलीग्राम
- अकरकरा – 16 मिलीग्राम
- बला – 16 मिलीग्राम
- शाल्मली – 16 मिलीग्राम
- काली मिर्च – 16 मिलीग्राम
- शिलाजीत – 32 मिलीग्राम
इसके अलावा इसमें मकरध्वज और त्रिवंग भस्म भी होतें हैं. चलिए अब जानतें हैं Tentex forte tablet में उपस्थित इन जड़ी-बूटियों के काम के बारे में.
Tentex forte tablet में उपस्थित सामाग्री के कार्य एवं लाभ –
Tentex forte tablet में उपस्थित जड़ी-बूटियों के कई लाभ होतें हैं जिस कारण से इसका उपयोग Tentex forte में किया जाता है तो चलिए जानतें हैं –
गोखरू – यह यौन इच्छाओं को बेहतर बनाने का काम करता है.
अश्वगंधा – यह किसी अंग या प्रणाली के असामान्य कार्य को ठीक करने के लिए शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया को बनाए रखने और तनाव की स्थिति में शारीरिक क्रियाओं को नियंत्रित करने वाले बायोएक्टिव तत्व होतें हैं. ये मानसिक विकारों को नियंत्रित करने में मदद करती हैं।
कौंच (कपिकच्छु) – यह शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्री रेडिकल्स के बीच असंतुलन को कम करने वाली दवाएं है जो इस प्रकार की समस्या को कम करता है.
शिलाजीत – यह किसी अंग या प्रणाली के असामान्य कार्य को ठीक करने के लिए शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया को बनाए रखने और तनाव की स्थिति में शारीरिक क्रियाओं को नियंत्रित करने वाले बायोएक्टिव तत्व होतें हैं.
साथ ही ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्री रेडिकल्स के बीच असंतुलन पैदा होना) को कम करने वाली दवाएं हैं. यह यौन इच्छाओं को बेहतर करने वाले तत्व होतें हैं.
काउहेज या वेल्वेट बीन – कापिकाचू एक कामोत्तेजक है, जो मस्तिष्क के ‘आनंद प्रणाली’ से जुड़े हार्मोन के उत्पादन को बढ़ावा देता है। यह जड़ी-बूटी ओलिगोस्पर्मिया (कम शुक्राणु गिनती) के लिए एक रोगनिरोधी (निवारक) है।
छोटे कैल्ट्रोप्स – गोक्षुरा स्तंभन दोष में फायदेमंद है क्योंकि यह लिंग ऊतक को मजबूत करती है। छोटे कैल्ट्रोप्स में पाए जाने वाले टेस्टोस्टेरोन के पूर्वघटक प्रोटोडियोस्कोन को शरीर में डिहाइड्रोपिएंपिएंट्रोटोन (डीएचईए) में परिवर्तित कर दिया जाता है, जो लिंग धमनियों के प्रवाह-मध्यस्थता वाले वासोडिलेशन में सुधार करता है।
हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे (Himalaya Tentex Forte Tablet Benefits in Hindi ) –
हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट में अश्वगंधा और सफेद चेरी जैसे तत्व मौजूद होते हैं.जो शरीर और दिमाग को तनाव और चिंता से दूर करने में मदद करते हैं.जिससे कामेच्छा और यौन प्रदर्शन में सुधार होता है.इसके अलावा भी Tentex forte tablet के कई सारे फायदे होतें हैं जिसका उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है.जैसे कि –
- यह पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाकर यौन क्रिया में सुधार करता है.
- यह स्तंभन दोष (नपुंसकता) के उपचार में मदद करता है
- यह लिंग के ऊतकों को मजबूत करने और यौन क्रियाओं को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है
- यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर में सुधार करता है.
- साथ ही शुक्राणुओं की संख्या में सुधार और
- सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में मदद करता है
- प्रजनन अंगों में रक्त संचार को सुगम बनाता है.
Himalaya Tentex forte में मौजूद मकरध्वज में प्राकृतिक गुण होते हैं जो पुरुषों में समग्र शक्ति और प्रजनन दर में सुधार करने में मदद करता है.
Tentex forte tablet के नुकसान –
डॉक्टर की सलाह के अनुसार Tentex forte tablet का उपयोग करने पर किसी तरह की कोई खास समस्या नहीं होती है. इसलिए इसका सेवन जरूरत से ज्यादा या बिना किसी विशेषज्ञों की सलाह के ना करें.
अभी तक आपने जाना कि Tentex forte tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है चलिए अब जानतें हैं कि Tentex forte tablet को किन जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है और उसके क्या काम होतें हैं.
हिमालय टेन्टेक्स फोर्टे टैबलेट कैसे काम करती है (How does Himalaya Tentex Forte Tablets work in Hindi) –
Tentex forte tablet कामेच्छा को बढ़ा कर यौन शक्ति बढ़ाने में मदद करती है। जो लिंग में तनाव लाने में सहायता करने के साथ-साथ यौन इच्छा और प्रदर्शन के कारण होने वाली चिंता को भी कम करती है।
यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाता है और शिश्न धमनियों (penile arteries) और स्तंभन ऊतक (erectile tissue) के आसपास की मांशपेशियों को आराम देकर स्तंभन दोष के इलाज में मदद करता है.
इसलिए आज यह एक सबसे बेहतरीन दवाओं में से एक है जिसका उपयोग खासकर पुरुषों में कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Tentex forte tablet की खुराक –
हर दवा के उपयोग करने का तरीका और मात्रा मरीज के उम्र, वजन और अन्य कई बातों पर निर्भर करता है. जो प्रत्येक मरीज के लिए अलग होता है. लेकिन ज्यादातर 1-2 टैबलेट दिन में एक या दो बार लेने की सलाह दी जाती है.इससे जुड़ी जानकारी के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह जरूर लें.
टेनटेक्स फोर्टे टैबलेट की कीमत (Himalaya Tentex Forte Tablet Price ) –
Himalaya Tentex Forte Tablet के कई अन्य वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं, जिन्हें उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है। जिसकी कीमत और नाम नीचे दिए गए हैं –
- Himalaya Speman Tablet की कीमत 145 रूपए होती है जिसमें 60 Tablets होतें हैं.
- Himalaya Confido Tablet की कीमत 140 रूपए होती है जिसमें 60 Tablets होतें हैं.
- Himalaya Tentex Forte Tablet की कीमत 80 रूपए होती है जिसमें 10 Tablets होतें हैं.
- Himalaya Tentex Royal Capsule की कीमत 175 रूपए होती है जिसमें 10 Capsules होतें हैं.
- Himalaya Himcolin gel जिसकी कीमत 150-250 रूपए तक होती है.
- Hammer of Thor जिसकी कीमत 600-2000 रूपए तक होती है.
Tentex forte tablet को स्टोर कैसे करें?
Tentex forte tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
Ibuprofen tablet एक्सपायर होने से पहले खा लेना चाहिए। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.
FAQ for Tentex forte tablet uses in Hindi –
Tentex forte कामेच्छा को बढ़ा कर यौन शक्ति बढ़ाने में मदद करती है। यह लिंग में तनाव लाने में सहायता करने के साथ-साथ यौन इच्छा और प्रदर्शन के कारण होने वाली चिंता और कमजोरी को भी दूर करती है।
Tentex forte यौन कमजोरियों को सुधारने में मदद करता है। इसलिए यदि आपको मर्दाना कमजोरी और यौन कमजोरी से जुड़ी समस्या है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
Himalaya Tentex forte Tablet का सेवन एक दिन में 2 बार करना चाहिए. इसका सेवन आपको खाना खाने के बाद करना चाहिए. अगर आप इस टैबलेट का सेवन दूध के साथ करते है, तो यह आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित होता है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है.
Tentex forte कामेच्छा को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक पूरक में से एक के रूप में, हिमालया टेंटेक्स फोर्ट को रोजाना लिया जा सकता है । परन्तु इससे जुड़े अन्य सवालों के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
बीमारी के आधार पर हिमालय टेंटेक्स रॉयल कैप्सूल का सेवन कराया जाता है. अलग अलग रोग में इसका सेवन अलग अलग अवधि तक किया जाता है.आप इसका सेवन कितने दिनों तक कर सकते है इसके लिए आपको आपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
Tentex royal की कीमत अलग-अलग होती है जो आपको लगभग 150-350 रूपए तक मिल ही जायेगी. जिसे आप ऑनलाइन ऑडर भी कर सकते हैं.
Conclusion ( Tentex forte tablet uses in hindi) –
आज के इस पोस्ट ” Tentex forte tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Tentex forte क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Tentex forte के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Tentex forte से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना. आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.