हिमकोलिन जेल के फायदे एवं नुकसान | Himcolin gel uses in Hindi

हिमकोलिन जेल के फायदे एवं नुकसान | Himcolin gel uses in Hindi

आज के इस पोस्ट ” Himcolin gel uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Himcolin gel क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप himcolin gel के फायदे एवं नुकसान के बारे में भी जानेंगे.इसके अलावा Himcolin gel के उपयोग से जुड़े अन्य सवालों का जवाब भी मिलेगा इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

हिमकोलिन जेल के फायदे एवं नुकसान | Himcolin gel uses in Hindi
Himcolin gel uses in Hindi

दोस्तों आप में से ऐसे कई सारे लोग होगें जो मर्दाना कमजोरी ,लिंग के ढीलेपन, लिंग का छोटा होना जैसी अन्य समस्याओं से परेशान रहतें हैं.जिसे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या कही जाती है।

कुछ पुरुष इस समस्या से परेशान रहते हैं, जिसके कारण कुछ तो डिप्रेशन में चले जाते हैं। उस डिप्रेशन के कारण कुछ लोग अलग तरह के उपाय करने शुरू कर देते हैं, जिनके कारण उनकी समस्या खत्म होने के बजाय और बढ़ जाती है।इन सभी समस्याओं के लिए ही Himcolin gel का उपयोग किया जाता है.

हिमकोलिन जेल हमारे लिंग के सभी रक्त नलिकाओं में रक्त का प्रभाव बढ़ा देता है। लिंग के रक्त नलिकाओं में रक्त का प्रभाव बढ़ने के कारण लिंग में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या खत्म होती है, और लिंग खड़ा हो जाता है, चलिए जानतें हैं Himcolin gel in Hindi के बारे में विस्तार से –

 

Himcolin gel क्या है? (What is Himcolin gel in Hindi) –

Himcolin gel हिमालय कंपनी के द्वारा बनाया गया एक बहुचर्चित दवा है, जो पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। जिसमें कई प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। हिमकोलिन जेल एक यौन वर्धक दवा है, जो सीधे आपके लिंग को प्रभावित करता है और असर दिखाता है.

हिमकोलीन जेल एक क्रीम है जिसका प्रयोग विशेष रूप से जननांग और लिंग के ऊतक में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह लिंग के ऊतक की रक्त वाहिका को फेलाने में मदद करता है जिससे रक्त लिंग तक पहुँचता है। यह लिंग को मजबूत तनाव प्रदान करता और लिंग में लम्बे समय तक तनाव रखने की शक्ति को बढ़ाने के साथ स्खलन का समय भी बढ़ाता है।

 

 

ये भी पढ़े 👉

Hammer of Thor uses in Hindi 

Tentex forte tablet uses in Hindi 

Speman tablet uses in Hindi 

 

हिमालया हिमकोलिन जेल के घटक (Ingredients of Himcolin Gel in Hindi) –

Himcolin gel में ऐसे कई जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे यह और भी उपयोगी और असरदार होता है.ये जड़ी-बूटियाँ हैं –

  1. ज्योतिष्मति (Celastrus paniculatus) – 200mg
  2. लताकस्तूरी (Hibiscus abelmoschus) – 150mg
  3. बादाम (Prunus amygdalus) – 100mg
  4. निर्गुन्डी (Vitex negundo) – 100mg
  5. कर्पसा (Gossypium herbaceum) – 50mg
  6. मुकुलक (Pistacia vera) – 50mg
  7. जायफल (Myristica fragrans)-  30mg
  8. जावित्री (Myristica fragrans (Mace) – 30mg
  9. लौंग (Syzygium aromaticum) – 30mg
  10. तेजपत्ता (Cinnamomum cassia) – 30mg

इसके अलावा इसको प्रोसेस्स करने में अश्वगंधा, गूंजा, पीपल, अकरकरा, शतावर का प्रयोग किया जाता है.

 

 

हिमालय हिमकोलिन जेल कैसे काम करता है? (How does Himalaya Himcolin gel work in hindi) –

हिमकोलिन जेल का उपयोग एक मरहम की तरह उपयोग किया जाता है जो रक्त नलिकाओं में रक्त प्रवाह को बढ़ावा देता है।यह लिंग के ऊतक की रक्त वाहिका को फेलाने में मदद करता है जिससे रक्त लिंग तक पहुँचता है। यह लिंग को मजबूत तनाव प्रदान करता और लिंग में लम्बे समय तक तनाव रखने की शक्ति को बढ़ाने के साथ स्खलन का समय भी बढ़ाता है।

यह जेल न केवल मजबूत इरेक्शन प्राप्त करने में मदद करता है, बल्कि लंबे समय तक इरेक्शन को बनाए रखने में मदद करता है और स्खलन के समय को बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति को संतोषजनक यौन अनुभव का अनुभव होता है। जब नियमित रूप से लागू किया जाता है, तो हिमकोलिन जेल भी लिंग की त्वचा को शांत और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।

 

हिमकोलिन जेल में उपस्थित जड़ी-बूटियों के लाभ –

Himalaya Himcolin Gel को खासकर पुरुषों के लिए ही बनाया गया है जो एक आयुर्वेदिक दवा है और इसमें मौजूद सभी जड़ी-बूटियों का अपना अलग-अलग काम और लाभ होता है, जो इस दवा को बेहतर से बेहतरीन बनाने का कार्य करते है.तो चलिए जानतें हैं इसके उपस्थित जड़ी-बूटियों के लाभ के बारे में –

ज्योतिष्मति (Celastrus paniculatus) – यह Himcolin gel का मुख्य सक्रिय घटक है, जो शिश्न निर्माण के लिए, शिश्न की मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह बढ़ाने का कार्य करता है। यह घटक शिश्न की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करने और यौन सफलता को हासिल करने में भी सहायक होता है।

बादाम – यह पोषक तत्वों की आवश्यकता को पूरा कर शारीरिक कमजोरी और मानसिक थकावट को दूर करने का कार्य करता है। यह ऊर्जावर्धक के रूप में कार्य कर यौन क्रियाओं को बढ़ाता है।

लताकस्तूरी – यह एक कामोद्दीपक औषधि है, जो पुरुषों को संभोग के प्रति आकर्षित करती है और यौन उत्तेजना को बढ़ाती है। यह शीघ्रपतन को रोककर वीर्य स्खलन के समय को बढ़ाने में सहायक है।

निर्गुन्डी –यह यौन स्वास्थ्य के लिए एक फायदेमंद उपाय है। यह स्तंभन दोष और यौन भावना की कमी को दूर करने में मददगार है।

जायफल, जावित्री, तेजपत्ता और लौंग सभी घरेलू मसालें इसमें मौजूद है। ये घटक शीघ्रपतन, नपुंसकता, स्तंभन दोष और इनफर्टिलिटी के सफल इलाज में सहायक होते है।

 

हिमालया हिमकोलिन जेल के फायदे ( Himalaya Himcolin Gel Benefits in Hindi ) –

हिमालया हिमकोलिन जेल एक आयुर्वेदिक जेल है , इसके औशधीय गुण शारीरिक इसके क्या फायदे है तो आइये जानते है इसके क्या -क्या फायदे है –

  1. हिमकोलिन जेल एक हर्बल आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन है।
  2. हिमकोलिन जेल एक शक्तिशाली क्रीम है ,जो रक्त के प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए शीर्ष रूप से लगाया जाता है।
  3. हिमकोलीन जेल एक क्रीम है जिसका प्रयोग विशेष रूप से जननांग और लिंग के ऊतक में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
  4. पुरुषों में यौन रोग के प्रबंधन में मदद करने के लिए जाना जाता है।
  5. कामेच्छा को बढ़ाता है और शुक्राणुओं की संख्या में सुधार करता है।
  6. हिमकोलीन जेल एक क्रीम है जिसका प्रयोग विशेष रूप से जननांग और लिंग के ऊतक में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
  7. यह जेल लिंग के ऊतक की रक्त वाहिका को फेलाने में मदद करता है जिससे रक्त लिंग तक पहुँचता है।
  8. यह लिंग को मजबूत तनाव प्रदान करता और लिंग में लम्बे समय तक तनाव रखने की शक्ति को बढ़ाने के साथ इसमें खिचाव का समय भी बढ़ जाता है।
  9. हिमालया हिम्कोलिन जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ लिंग में तनाव को बनाए रखने के लिए किया जाता है।

हिमालय हिमाकोलीन जेल विभिन्न प्रकार की आयर्वेदिक सामग्रियों से मिलकर बना हैं।

 

हिमालया हिमकॉलिन जेल (हिमालय पेनिस जेल) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं ?

Himcolin Gel का अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो दुष्प्रभाव होने की संभावना नहीं बराबर होती है, किन्तु अगर इसका अनियमित ओर अतिमात्रा मे प्रयोग किया जाए तो कुछ विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

इसके अधिक प्रयोग से निम्न प्रभाव उत्पन्न होते है-

  • जलन होना
  • शिश्न पर दाने निकलना
  • शिश्न का लाल होना
  • सिर दर्द होना

इसके अलावा यदि आपको अन्य कोई समस्या होती है जो ठीक ना हो तो इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.

 

हिम्कोलिन जेल का उपयोग कैसे करें ? (How to Use Himcolin Gel in Hindi) –

Himcolin gel का उपयोग निम्न तरीकों से किया जा सकता है –

  • Himcolin gel संभोग करने से पहले लगाया जाता है। इस जेल की पर्याप्त मात्रा पेनिस और प्यूबिक एरिया पर आधे घंटे पहले मालिश करके लगाते है.
  • अधिकतम प्रभाव के लिए पूरी तरह से मालिश करें।
  • अच्छे परिणाम के लिए इसे अपनी सेक्स पार्टनर से पेनिस पर लगवाएं।
  • यह इरेक्टाइल पॉवर और सेक्सुअल पोटेंसी को बढ़ाता है।
  • इसे ग्लांस पेनिस पर न लगायें और इसे ठंडी सूखी जगह पर रखें।
  • इसका इस्तेमाल 2 सप्ताह या अधिक तक करके देखें।
  • Tentex forte की 2 गोली, दिन में दो बार आंतरिक इस्तेमाल के लिए और हिम्कोलिन जेल से पेनिस पर लगाकर देखें।

 

हिम्कोलिन जेल निम्न पुरुषों के लिए फायदेमंद हो सकता है –

  • 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पुरुष
  • 3 महीने की अवधि में इरेक्शन पाने या बनाए रखने में 50% या अधिक विफलता की दर
  • 2 सप्ताह पहले रात में इरेक्शन
  • 2 सप्ताह पहले पूरा सम्भोग किया हो
  • इरेक्शन नहीं आने का कोई शारीरिक कारण नहीं है।

हिम्कोलिन जेल निम्न पुरुषों के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता, यदि –

  • पेनिस में शारीरिक विकृतियां
  • प्रोस्टेट ग्रंथि को निकाला गया है
  • रीढ़ की हड्डी की चोट
  • अस्थिर एनजाइना पेक्टोरिस
  • मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन
  • उच्च रक्तचाप
  • अनियंत्रित मधुमेह
  • हार्मोनल उपचार, एंटीडिप्रेसंट वाले पुरुष
  • एंटीसाइकोटिक या अन्य साइकोएक्टिव ड्रग्स लेने वाले पुरुष आदि।

 

Himcolin gel की कीमत कितनी होती है ?

Himcolin gel जिसमें  30 ग्राम होता है उसकी कीमत 175 रूपए होती है. इसके अलावा भी इसके अलग-अलग पैक की कीमत अलग-अलग हो सकती है.

 

Himcolin gel को स्टोर कैसे करें?

Himcolin gel को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

Himcolin एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि  टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

 

FAQ for Himcolin gel in Hindi –

Q. Himcolin क्या है?

हिमालय हिमोकोलिन जेल हिमालय कम्पनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक दवा है। जो एक क्रीम है जिसका प्रयोग विशेष रूप से जननांग और लिंग के ऊतक में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

 

Q. हिमकोलिन जेल का उपयोग कैसे करते हैं?

हिमालया हिमकोलिन जेल का उपयोग करने के लिए इसे अपने लिंग पर लगायें और अपने लिंग और जाँघों के बगल में मालिश करें। इस जेल को लगाने से आपकी यौन जीवन शक्ति में सुधार करने में मदद मिलती है जिससे आप मनचाहे परिणाम पा सकते हैं।

 

Q. हिम्कोलिन जेल लगाने से क्या फायदा होता है?

हिमकोलिन जेल में उपस्थित मस्क मैलो (लाठाकस्तुरी) एक कामोत्तेजक एजेंट है जो यौन इच्छा को बढ़ाता है और लिंग स्तंभन को बढ़ाता है।

 

Q. हिमकोलिन जेल कितने की है?

Himalaya Himcolin जेल के 30g वाले पैक की कीमत लगभग ₹190 होती है. इसके अलावा इसके अन्य पैक की कीमत अलग-अलग हो सकती है. 

Conclusion (Himcolin gel uses in Hindi) –

आज के इस पोस्ट “Himcolin gel uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि  Himcolin gel क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने himcolin gel के फायदे एवं नुकसान के बारे में भी जाना.इसके अलावा Himcolin gel के उपयोग से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना. आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद.

Leave a Comment