A to Z tablet Uses in Hindi | A to Z tablet के फायदे एवं नुकसान.

A to Z tablet Uses in Hindi | A to Z tablet के फायदे एवं नुकसान. 

आज के इस पोस्ट “A to Z tablet uses in hindi “ के माध्यम से आप जानेंगे कि A to Z tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि A to Z tablet की खुराक कितनी होती है यानि कि कब और कितनी मात्रा में A to Z tablet खाना चाहिए? A to Z tablet के फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानेंगे तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं A to Z tablet in Hindi के बारे में. 

अगर आप भी अपने शरीर की में खून की कमी को दूर करना चाहते हैं और अपने दुबले पतले शरीर का वजन बढ़ाना चाहते हैं? तो यह उन लोगों के लिए a to z gold capsule किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि यह कैप्सूल इंडिया में बहुत ही पॉपुलर है और इसका रिजल्ट भी काफी अच्छा है। इसका लगातार इस्तेमाल करने से आपको जल्दी अपने अंदर फर्क नजर आने लगता है.

A to Z tablet क्या है? (What is A to Z tablet in Hindi) 

A to Z tablet एक एलोपैथी दवा है जो Alkem Laboratries Ltd. कम्पनी द्वारा बनाया जाता है जिसकी कीमत 77 रूपए होती है जिसमें कुल 15 टैबलेट होतें हैं. यह एक मल्टीविटामीन और मिनरल टैबलेट है.जिसका उपयोग विटामीन की कमी को दूर करने के लिए और खून की कमी, कमजोरी, दुवलापन सहित अन्य कई समस्याओं में काम आता है. 

 A to Z Gold Capsule Ingredients in Hindi –

A to Z tablet को सबसे खास बनाता है इसमें उपयोग किए जाने वाले विटामीन्स और पोषकतत्व जो इस प्रकार है –

  1. कॉपर(Copper)-
  2. मैग्नीज (Manganese)
  3. सेलेनियम (Selenium)
  4. जिंक( Zinc)
  5. फोलिक एसिड(Folic Acid)
  6. मैथिलीकोबालामिन (Methylcobalamin)
  7. विटामिन ए (Vitamin A)
  8. बी1 (Vitamin B1)
  9. बी2 (Vitamin B2)
  10. बी3( Vitamin B3)
  11. बी5 (Vitamin B5)
  12. बी 6 (Vitamin B6)
  13. विटामिन सी( Vitamin C)
  14. विटामिन ई (Vitamin E)

A to z टेबलेट का प्राइस (A to z tablet price in Hindi)-

  • A to Z tablet के निर्माता : – Alkem Laboratries Ltd.
  • दाम : – 77 रुपये (Per 15 tablets)
  • एक्सपायरी : – 2 साल ( 24 महिना)
  • दवा का प्रकार : – मल्टीविटामिन और मल्टी मिनरल

ए टू ज़ेड टैबलेट कैसे काम करती है –( how does work A to Z Tablet in Hindi)

A to Z Tablet शरीर में नॉर्बोलास्टिक मैरो (Neuroblastic Marrow) का उत्पादन करने के लिए मेगालोब्लास्टिक बोन मैरो (Megaloblastic Bone Marrow) पर काम करती है. जिससे हमारा इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. 

इम्यून सिस्टम मजबूत होने से हमे कई तरह के रोग से छुटकारा मिलता है. यह  ना सिर्फ हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बल्कि और भी कई तरह के रोग से छुटकारा दिलाता है. मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति भी इस दवा का सेवन कर सकता है. 

चलिए अब जानतें हैं कि A to Z tablet का उपयोग क्यों किया जाता है और इसके क्या-क्या फायदे एवं नुकसान होते हैं. 

ए टू जेड टेबलेट के फायदे और उपयोग (A to Z benefits in Hindi).

ए टू जेड टेबलेट का इस्तेमाल एक से अधिक बीमारियों तथा उसके रोकथाम के लिए किया जाता है-

  • कमजोर
  • थकावट
  • त्वचा रोग
  • सर दर्द
  • मानसिक समस्याएं
  • विटामिन बी की कमी
  • विटामिन डी की कमी
  • मानसिक समस्याएं
  •  एनेमिया
  •  खून की कमी
  •  आँखों की समस्या
  •  हाइ-कोलेस्ट्रॉल
  •  कुपोषण

इसके अलावा इसका उपयोग दस्त, अल्जाइमर रोग, गठिया और  विटामिन बी3 की कमी में किया जाता है.यह एक ऐसा मल्टीविटामीन टैबलेट है जो लगभग सभी तरह के परेशानियों में काम आता है. 

A to z टेबलेट में सम्मिलित तत्व और उसके फायदे ( A to z tablet ingredients and benefits in Hindi)-

  1. विटामिन ए (500 iu) -विटामिन ए के उपयोग से हड्डियों को मजबूती मिलती है.साथ ही रोग प्रतिरोधक छमता बढती है यह गुर्दे की पथरी को बनने से भी रोकता है और आंखों की रोशनी को कम होने से रोकता है.
  2. विटामिन बी 1 (12mg) -(थियामिन) यह कुछ न्यूरोट्रांसमीटर का उत्पादन करता है और कई एंजाइम प्रक्रियाओं को बनाये रखने में मदद करता है .विटामिन बी 2 (10mg),(राइबोफ्लेविन) यह शरीर में एनर्जी पैदा करने के लिए कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा के टूटने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाता है .
  3. निआसिनामिड़  -(नियासिन) यह एंजाइम सक्रियता, ऊतक और मैक्रोमोलेक्यूल्स के संश्लेषण के लिए आवश्यक है .
  4. विटामिन बी 5 (10mg) – (पैंटोथेनेट) यह एंजाइमों का संश्लेषण करता है जो विभिन्न चयापचय प्रक्रिआओं जैसे कि कार्बोहाइड्रेट, लिपिड और प्रोटीन का एक हिस्सा हैं .
  5. विटामिन (6 2mg) -(पाइरिडोक्सिन) यह चयापचय में सुधार, अधिक कैलोरी जलाने, रोगप्रतिरोधक छमता को मजबूत करने और तंत्रिका तंत्र को मजबूती प्रदान करने में मदद करता है.
  6. विटामिन बी 9 (1mg) – (फोलिक एसिड) न्यूक्लिक एसिड (डीएनए) और लाल रक्त कोशिकाओं के संश्लेषण में एक को एंजाइम के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और ऑक्सीजन की आपूर्ति को नियमित करता है .
  7. विटामिन बी 12 (5 MCG) -(कोबालिन) यह हमारे तंत्रिका तंत्र को मजबूती प्रदान करता है साथ ही डीएनए संश्लेषण का एक महत्वपूर्ण अंग है .
  8. विटामिन सी (75mg)- विटामिन सी शरीर के ऊतकों का विकास, वृद्धि और मरम्मत करता है . यह रोगप्रतिरोधक छमता को भी बढ़ाता है और संक्रमण से बचाव करता है .
  9. विटामिन ई (15mg)- विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्वस्थ दृष्टि, त्वचा और प्रतिरक्षा कार्य को बेहतर बनाए रखने में अपना योगदान निभाता है.
  10. कॉपर (0.5mg)  – कॉपर पाचन में सहायक है, एवं आयरन के अवशोषण में लाभदायक है.यह जोड़ों और हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखता है, और हृदय स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है.
  11. मैंगनीज (0.9mg) -आपके मस्तिष्क, तंत्रिका तंत्र और शरीर के कई एंजाइम सिस्टम के सामान्य कार्य के लिए मैंगनीज की जरुरत होती है.
  12. सेलेनियम (50mcg)- सेलेनियम चयापचय में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है साथ ही शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है.
  13. ज़िंक (9mg)-  जिंक शरीर के कई कार्यों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है जैसे तंत्रिका संबंधी कार्य, प्रतिरक्षा प्रणाली, प्रजनन क्षमता और शरीर के समग्र ऊर्जा स्तर को बढ़ाता हैं.
  14. पाइन (50mg)-  पाइन छाल के अर्क के रूप में प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट होते हैं.जो हानिकारक मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

A to Z टैबलेट के नुकसान – (A to Z Tablet side effect in Hindi)-

ए टू ज़ेड टैबलेट के सेवन से शरीर को कुछ नुकसान भी हो सकता है. इसलिए इस दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर की अनुमति से और सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए. ए टू ज़ेड टैबलेट के क्या क्या नुकसान हो सकतेेे हैं. उन सभी नुकसान के बारे में नीचे बताया गया है-

  • अनिद्रा 
  • हल्का हल्का बुखार आना और 
  • सिर दर्द 
  • पेशाब करते समय जलन महसूस होना 
  •  गैस की समस्या
  • जी मिचलाना 
  • एलर्जी 
  •  कब्ज 
  • एनोरेक्सिया 
  •  बहुत अधिक प्यास लगना 

ए टू ज़ेड टैबलेट का सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से बचना चाहिए. अगर इसमें मौजूद किसी घटक द्रव्य से आपको एलर्जी हो, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

बच्चो को इसकी पहुंच से दूर रखना चाहिए, या बच्चो को इसका सेवन कराने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

गर्भवती महिला को इसका सेवन डॉक्टर की देखरेख में ही करना चाहिए. ऐशा ना करने से उन्हें नुकसान भी हो सकता है.

A to Z tablet की खुराक –

A to Z tablet की खुराक व्यक्ति के उम्र,बिमारी की गंभीरता और उसके वजन के अनुसार अलग-अलग होता है. इसलिए किसी तरह की दवाइयों के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें और फिर डॉक्टर के परामर्श अनुसार ही दवाई लें.नहीं तो इससे आपको हानि भी हो सकती है. 

A to Z tablet को स्टोर कैसे करें? 

इसको स्टोर करने के लिए धूप से बचाना चाहिए लेकिन इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.बच्चों या जानवरों से इसको काफी दूर रखना चाहिए.

एक्सपायर होने से पहले इसको खा लेना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसको खाने के लिए एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

Note- यह पोस्ट केवल आपकी जानकारी के लिए है. अत: किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करने से पहले किसी खास विशेषज्ञों या डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

Conclusion (A to Z tablet uses in Hindi) –

आज के इस पोस्ट ” A to Z tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि A to Z tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने A to Z tablet के फायदे एवं नुकसान के बारे में भी जाना.इसके अलावा आपने A to Z tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना. 

आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी. धन्यवाद. 

Leave a Comment