Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?

 Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है? 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Google Mera Naam Kya Hai” में. गूगल मेरा नाम क्या है? क्या आप भी यही सवाल गूगल से पूछना चाहते है तो जानकारी के लिए बता दूँ कि गूगल को आपके बारे में सब कुछ पता होता है. जितना आपको आपने परिवार के लोग नहीं जानते होगें, उससे ज्यादा जानकारी गूगल को पता होता है.तो अब आप सोच रहे होगें कि आखिर गूगल आपका नाम कैसे बताता है और यदि हम उससे कोई भी सवाल करतें हैं तो उसकी जानकारी गूगल कैसे देता है. 

तो फिर आज आपके सारे सवालों के जबाव मिलने वाले हैं,बस इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े.तो चलिए जानतें हैं कि गूगल से “गूगल मेरा नाम क्या है? ” पूछने पर आपका नाम कैसे बताता है और आप यह सब कैसे कर सकते हैं. 

Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?
Google mera naam kya hai. 

    गूगल मेरा नाम क्या है- Google Mera Naam Kya Hai?

    जब भी आप गूगल से पूछतें हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है तो वह आपको आपका नाम बताता है. परन्तु आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर गूगल आपका नाम कैसे बताएगा. 

    तो हम आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि यह काम गूगल असिस्टेंट करता है.जो आपकी जानकारी को सेव रखता है और जब आप पूछते हैं तो पर बता भी देता है. आगे इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि यह कैसे काम करता है और आप इसको कैसे सेटअप कर सकते हो.

    गूगल आपका नाम कैसे बताता है? 

    जब भी आप कोई नया फोन लेते हैं तो आपको गूगल पर अपना जीमेल से लॉगइन करना होता है.जिसे बनाते समय आपको अपना नाम, मोबाइल नम्बर, उम्र के साथ अन्य कई जानकारी भी देना होता है.

    इसी जानकारी को गूगल सेव रखता है और फिर जब आप गूगल से पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपका नाम बताता है और यह सब सेटिंग गूगल असिस्टेंट के द्वारा किया जाता है.

    तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं कि यह सेटिंग कैसे करें ताकि गूगल आपका नाम बता सकें. उससे पहले जानतें हैं कि गूगल असिस्टेंट क्या होता है और यह कैसे काम करता है. 

    गूगल असिस्टेंट क्या है?(what is Google assistant). 

    गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), गूगल का ही प्रोडक्ट है जो आपकी आवाज सुनकर कोई भी काम करता है.जैसे कि आप यदि इससे पूछतें हैं कि मेरा नाम क्या है तो यह आपका नाम बताता है और यदि आप इससे कुछ सवाल पूछते हैं तो भी यह उस सवाल का जबाब देता है और आपके सामने कई तरह के रिजल्ट दिखाई देता है.जिसकी मदद से आपको अपने सवाल के जबाव मिल जाता है. तो चलिए अब जानतें हैं गूगल असिस्टेंट की सेटअप कैसे करें? 

    Google assistant पर कौन-कौन सी भाषा उपलब्ध है ?

    गूगल असिस्टेंट पर निम्न भाषाएँ उपलब्ध है.जैसे कि -Android डिवाइस पर Google Assistant, अरबी, बंगाली, चीनी (सरल), चीनी (पारंपरिक), डेनिश, डच, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, गुजराती, हिन्दी, इंडोनेशियाई, इटैलियन, जापानी, कन्नड़, कोरियाई, मलयालम, मराठी, नॉर्वेजियन, पोलिश, पुर्तगाली (ब्राज़ील), पुर्तगाली (पुर्तगाल), रूसी, स्पैनिश, स्वीडिश, तमिल, तेलुगु, थाई, तुर्की, उर्दू, और वियतनामी में उपलब्ध है.जल्द ही और भाषाओं में इसकी सुविधा उपलब्ध होगी.

    गूगल असिस्टेंट किस तरह की डिवाईस पर स्पोर्ट करता है? 

    Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐसा डिवाइस चाहिए जिसमें ये चीज़ें हों-

    Android 5.0 के बाद का वर्शन और कम से कम 1 जीबी मेमोरी हो या

    Android 6.0 के बाद का वर्शन और कम से कम 1.5 जीबी मेमोरी हो

    Google ऐप 6.13 या इसके बाद का वर्शन

    720 पिक्सल या उससे ज़्यादा स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन

    अगर आपके पास Android 8.0 या इसके बाद के वर्शन वाला डिवाइस है, तो डिवाइस लॉक होने पर भी आप Google Assistant से बात कर सकते हैं.आपको बस “Ok Google” बोलना होगा.

    गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करें?

    Google Assistant को सेटअप करना बहुत ही आसान है. जो आप निचे दी गयी सेटिंग को पढ़कर कर सकते हैं या गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते है-

    Step – 1 : सबसे पहले Google App को Open करें। अगर आपके पास Google App नही है तो Playstore से Download करें.

    Step – 2 : Open करने के बाद Right वाले Option पर Click करें.

    Step-3 : अब आपको Settings पर Click करना है.

    Step-4 : Settings खुलने के बाद Google Assistant वाले Option पर Click करना हैं.

    Step-5 : अब आपको Voice Match वाले Option पर क्लिक करना हैं.

    Step-6 : अब आपको Next पर Click करना होगा। इसके बाद आपको 3 बार Ok Google या Hey Google बोलना होगा।

    Step – 7 : इसे On करने के बाद आप जब भी बोलेंगे Ok Google या Hey Google तो गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा।

    अब इस तरह से आपके मोबाइल पर गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो गया है. अब आप मोबाइल के होम बटन को थोड़ी देर दबाकर रखने पर गूगल असिस्टेंट आ जाएगा. फिर Hey Google बोलकर आदेश दे सकते है. इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट को नया नाम दे सकते हो. अभी आप गूगल असिस्टेंट से जो भी पूछोगे वो आपको बता देगा.

    गूगल मेरा नाम क्या है- कैसे पूछे?

    जैसा आपको पहले बताया कि आप होम बटन को होल्ड करके या Hey Google बोलकर असिस्टेंट को पूछ सकते है. आपको “हे गूगल ” बोलकर अपना सवाल बोल देना है और गूगल असिस्टेंट आपका जवाब दे देगा.

    जैसे कि यदि हम गूगल से पूछतें हैं कि “मेरा क्या नाम है?” उसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको नाम बता देगा.जब भी आप नाम या कुछ भी पूछे तो पूछने से पहले Hey Google या होम बटन को थोड़ी देर जरुर दबाकर रखें. यह करने से ही असिस्टेंट स्टार्ट होता है.

    गूगल असिस्टेंट पर नाम कैसे बदलें?

    गूगल असिस्टेंट में अपना नाम बदलने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट की सेंटिग कर लेनी है –

    गूगल असिस्टेंट ऑन करने के बाद आपको गूगल से पूछना है गूगल मेरा नाम क्या है.

    और इसके जवाब में गूगल आप से कहेंगे कि गूगल को आपका नाम नहीं पता है और गूगल आपसे आपका नाम पूछेंगे या आपको गूगल से बोलना है कि गूगल मेरा नाम बदलो.

    इसके बाद गूगल आपसे आपका नाम पूछेगा जिसके बदले में आपको अपना नाम गूगल को बताना है और इसके बाद गूगल सेव करने के लिए आपसे परमिशन लेगा.

    आपको सेव कर लेने हैं और इसके बाद आप जब भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे जैसे कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका नाम बताइएगा.

    क्या आप जानते है? (Facts About Google)

    1. Google का जन्मदिन कब है?

    गूगल की स्थापना 27 सितम्बर 1998 में हुआ था.इसलिए हम कह सकते हैं कि गूगल का जन्म दिन 27 सितम्बर को मानया जाता है.


    2. गूगल का नाम गूगल कैसे पड़ा?

    जब गूगल गूगल की शुरूआत हो रही थी तो सबसे पहले गूगल का नाम Googol सोचा गया था परन्तु Googol नाम पहले ही किसी ने रजिस्टर्ड कर लिया था. इसलिए गूगल को Googol नाम नहीं मिला और फिर Google नाम ही लेना पड़ा, जिस कारण से google का नाम google है. 

    गूगल इस दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है जिसमें सबसे ज्यादा लोग काम करने आते हैं.गूगल हर एक सेकंड में लगभग 1 लाख 90000 तक की कमाई करता है.

    क्या आप जानते हैं कि जब गूगल कंपनी में काम कर रहे किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उस कर्मचारी के परिवार को 10 वर्ष तक उसका आधा वेतन दिया जाता है और साथ ही उसके बच्चों को हर महीने $1000 दिए जाते हैं और यह पैसे उन्हें 19 वर्ष की आयु तक दी जाती है.

    क्या आप जानते हैं कि गूगल की टीम में काम करने वाले लोगों में 14 % ऐसे लोग काम कर रहे होते हैं जो कि कभी कॉलेज ही नहीं गए हैं.


    3. Netflix Vs Google

    आजकल अधिकांश लोग फिल्म या वेब सीरीज देखने के लिए Netflix का इस्तेमाल करते हैं परन्तु क्या आप जानते हैं कि Netflix ,गूगल से भी पुरानी कंपनी है.

    Netflix की स्थापना 1997ई. में हुई थी जबकि गूगल की स्थापना 1998 में हुई लेकिन नेटफ्लिक्स पहले इतना पॉपुलर नहीं थी लेकिन इसके बाद से जब भारत में जिओ आया तो उसके बाद से नेटफ्लिक्स का प्रचलन बहुत ही तेजी से बढ़ गया.

    Google से क्या क्या पूछ सकते है?

    गूगल कौन से कपड़े पहने? ( Google से आप पूछ सकते है की आपको किस तरह के कपड़े पहनने चाहये।)

    गूगल मेरा राशिफल क्या है? (आप अपने राशिफल के बारे में जान सकते है)

    • गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कर सकते है ?
    • गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज भी कर सकते हैं.
    • गूगल असिस्टेंट की मदद से आप समाचार जान सकते हैं?
    • सिनेमा हॉल की जानकारी ले सकते है.अगर आपके आसपास कोई सिनेमा घर है तो गूगल आपको बता सकता है की वहाँ कौन से film लगी हुई है.

    इसके अलावा भी और कई सारे सवाल है जो की आप गूगल से पूछ सकते है.

    Last word –

    दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट “Google mera naam kya hai ” के माध्यम से जाना कि गूगल मेरा नाम क्या है कैसे पूछे और गूगल असिस्टेंट की सेंटिग कैसे करें ताकि गूगल आपका नाम बता सकें.साथ ही आपने और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की. 

    आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद. 

    Leave a Comment