Lariago tablet uses in Hindi | Lariago tablet के फायदे एवं नुकसान.

Lariago tablet uses in Hindi | Lariago tablet के फायदे एवं नुकसान. 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Larigo tablet uses in Hindi ” में. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि Larigo tablet क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Larigo tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं और Larigo tablet को कब खाना चाहिए और किस प्रकार की समस्या होने पर Larigo tablet लेने की सलाह दी जाती है.इसके अलावा Larigo tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    Lariago 250 MG Tablet क्या है ?(What is Lariago tablet in Hindi) 

    Lariago tablet एक मलेरिया-रोधी दवा है.जो खासकर मलेरिया के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है.यह दवा ‘क्विनोलिन’ नामक दवाओं की श्रेणी से सम्बन्ध रखता है.जिसे इप्का लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ipca Laboratories Pvt Ltd) द्वारा बनाई जाती है.इसमें क्लोरोक्विन (Chloroquine) के सक्रिय तत्व मौजूद है.

    यह मलेरिया के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परमर्श पर ही किया जाना चाहिए.

    यह दवाई मलेरिया फैलाने वाले परजीवी की तीन प्रजातियां Plasmodium Vivax,Plasmodium Ovale,Pladmodium Malarie के खिलाफ प्रभावी है.परन्तु लारियागो टैबलेट प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium Falciparum) के खिलाफ प्रभावी नहीं है.. 

    लैरियागो टैबलेट का उपयोग क्यों किया जाता है? (Lariago Tablet Uses in Hindi)

    Lariago tablet का उपयोग खासकर मलेरिया के उपचार के लिए किया जाता है.इसके अलावा इसका उपयोग निम्न स्थितियों में किया जाता है –

    • मलेरिया,
    • आंतों के अमीबायसिस,
    • रूमेटोइड गठिया

    लारियागो टैबलेट में ‘क्लोरोक्वीन’ होता है जो मलेरिया परजीवी यानी प्लास्मोडियम को मारने का काम करता है.

    लारियागो टेबलेट कैसे कम करती है? (How Lariago Tablet works in Hindi)

    जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि लारिएगो टैबलेट में क्लोरोक्विन (Chloroquine) के सक्रिय तत्व मौजूद है तथा यह एक मलेरिया-रोधी दवा है.

    यह टैबलेट एंजाइम हीम पोलीमरेज को रोककर अपना कार्य करती है. साथ ही मलेरिया का कारण बनने वाले परजीवियों में जहरीले हिम अणुओं को गैर विषैले हेमोजोइन में परिवर्तित होने से रोकती है.

    इसके फलस्वरूप विषाक्त हीम जमा हो जाने से परजीवी की मृत्यु हो जाती है.बता दे कि यह टैबलेट केवल चिकित्सक के परमर्श पर ही इस्तेमाल की जानी चाहिए.

     

    Lariago tablet के इस्तेमाल के लिए निर्देश (Direction For Lariago Tablet uses in Hindi) –

    भोजन की शुरुआत में या थोड़ा पहले एक गिलास पानी के साथ गोली को पूरा निगल लें. खुराक को कोर्स के दौरान समान रूप से रखें.इसे चबाएं या कुचलें नहीं.यदि आप पूरी गोली निगल नहीं सकते हैं, तो आप गोली को आधा कर सकते हैं और दोनों हिस्सों को एक बार में ले सकते हैं.

    Lariago tablet की खुराक –

    Lariago tablet की खुराक व्यक्ति के उम्र,बिमारी की गंभीरता और उसके वजन के अनुसार अलग-अलग होता है. इसलिए किसी तरह की दवाइयों के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें और फिर डॉक्टर के परामर्श अनुसार ही दवाई लें.नहीं तो इससे आपको हानि भी हो सकती है. 

    Lariago Tablet के साइड इफेक्टस (Lariago Tablet side effect in Hindi) –

    Lariago tablet के इस्तेमाल करने से कुछ इस तरह की समस्याएं हो सकती है जो इस प्रकार है –

    • पेट दर्द
    • मतली
    • दस्त
    • सिरदर्द
    • धुंधली दृष्टि
    • त्वचा की खुजली

    इसके अलावा त्वचा मे लाल चकत्ते और लिवर की समस्याएं होने की संभावना रहती है. इसलिए जब भी इसका उपयोग करें तो डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही करें. 

    Lariago tablet के उपयोग से जुड़ी सावधानियां (Precautions for Lariago Tablet uses in hindi) – 

    1. लैरियागो टैबलेट सभी मलेरिया स्ट्रेन के खिलाफ अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देता है, इसलिए अगर आपको लैरियागो टैबलेट का अच्छा असर नहीं होता है तो अपने डॉक्टर से सलाह लें.
    2. अगर आपको लैरियागो टैबलेट पर पहले से प्रतिक्रिया हो चुकी है या आपको रेटिना से जुड़ी कुछ आंखों की समस्या है तो लैरियागो टैबलेट का सेवन ना करें. अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को अपनी आंखों से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में बताएं.
    3. लारियागो टैबलेट का उपयोग हृदय रोग, हृदय ताल विकार, मधुमेह, पेट की बीमारी, कविनाइन से एलर्जी, लीवर या किडनी रोग, सोरायसिस, शराब, पोर्फिरीया (एक आनुवंशिक एंजाइम विकार जो त्वचा या तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है) में नहीं किया जा सकता ),
    4. एक आनुवंशिक एंजाइम की कमी जिसे ग्लूकोज-6-फॉस्फेट डिहाइड्रोजनेज (G6PD) की कमी कहा जाता है.
    5. लैरियागो टैबलेट को गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करना सुरक्षित है.
    6. फिर भी यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो अपने चिकित्सक से परामर्श करें क्योंकि इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए जाने पर ही किया जा सकता है।
    7. लैरियागो टैबलेट शुरू करने से पहले, कृपया अपने डॉक्टर को सूचित करें यदि आपको क्लोरोक्वीन से एलर्जी है, या आपको किडनी या लीवर की समस्या है। खुद लेरिआगो टैबलेट का सेवन ना करें.
    8. लारियागो टैबलेट के लंबे समय तक उपयोग से हृदय और आंखों के रेटिना पर गंभीर खतरा हो सकता है, जिससे हृदय की धड़कन तेज हो सकती है और दृष्टि की स्थायी समस्याएं हो सकती हैं.

    Lariago tablet के विकल्प एवं कीमत –

    Lariago tablet के कुछ विकल्प जो उपयोग किया जाता है –

    • Lariago 40 Mg Injection – ₹31.03
    • Lariago 64.5 Injection 2ml – ₹33.32
    • Lariago 250 Mg Tablet – ₹11.57
    • Lariago Suspension – ₹18.27
    • Lariago DS Tablet – ₹11.15
    • Emquin 250 MG Tablet
    • Resochin 250 MG Tablet
    • Mahaquin 250 MG Tablet
    • Larquin 250 Tablet 
    • Leoquin EC 250 Tablet 
    • Quinowin 250 Tablet 
    • Chloroquin Injection 
    • Jagquin 125 Syrup 
    • Jagquin Tablet 
    • Resochin 250 Mg Tablet 
    • Chloroquin Tablet 
    • Cloquin DS Tablet 
    • Lariago 64.5 Mg Injection 
    • Loroquin 500 Tablet 

    Lariago tablet के साथ अन्य प्रतिक्रिया –

     शराब

    Lariago Tablet के शराब के साथ कोई गंभीर प्रतिक्रिया नहीं हुई है, लेकिन Lariago Tablet के साथ शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दुष्प्रभाव बढ़ जाते हैं.

    गर्भावस्था

    लारियागो टैबलेट  का सावधानी के साथ इस्तेमाल किया जाना चाहिए और गर्भावस्था में इसका इस्तेमाल केवल तब ही किया जा सकता है अगर डॉक्टर द्वारा सिफारिश की गई हो.

    स्तनपान

    लैरियागो टैबलेट लेते समय स्तनपान कराना सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह दवा स्तन के दूध में जा सकती है। एक मरीज को डॉक्टर के परामर्श पर ही इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है.

    ड्राइविंग

    लैरियागो टैबलेट के कारण धुंधली दृष्टि हो सकती है, इसलिए किसी को गाड़ी चलाने या ऐसा कोई भी काम करने से बचना चाहिए जिसमें मानसिक सतर्कता हो। इस प्रकार मरीज को केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है.

    लिवर

    लारियागो टैबलेट की थेरेपी से सामान्य व्यक्तियों में लीवर की चोट लगने की संभावना नहीं होती है, लेकिन दुर्लभ मामलों में पोर्फिरीया की स्थिति और बिगड़ सकती है। इस प्रकार Lariago Tablet लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

    किडनी

    लारियागो टैबलेट का सेवन कुछ मामलों में किडनी की कार्यप्रणाली को खराब कर देता है, इसलिए रोगी को लारियागो टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। 

    Lariago 250 Mg Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

    Lariago 250 Mg Tablet के साथ इन दवाइयों को लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.जो इस प्रकार है –

    • Tramadol
    • Ultracet Semi Tablet (15)
    • Gudril Tablet
    • Dibol S Tablet
    • Trabest Tablet
    • Ethambutol
    • Combutol 1000 Tablet
    • Combutol 200 Tablet
    • Combutol 600 Tablet
    • Combutol 800 Tablet
    • Zocon KZ Shampoo 60ml
    • Levodopa
    • Syndopa 110 Tablet (10)
    • Syndopa CR 125 Tablet (10)
    • Syndopa 275 Tablet (10)
    • Syndopa Plus Tablet (10)

    इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Lariago 250 Mg Tablet न लें या सावधानी बरतें – 

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Lariago 250 Mg Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है. जैसे –

    • आंखों की बीमारी
    • मिर्गी
    • सोरायसिस
    • बहरापन
    • पोरफाइरिया

    यदि आपको यह समस्या है और डॉक्टर इन स्थितियों में भी Lariago tablet लेने की सलाह देते हैं तो तो आप  Lariago 250 Mg Tablet ले सकते हैं.

    Lariago tablet को स्टोर कैसे करें –

    इसको स्टोर करने के लिए धूप से बचाना चाहिए लेकिन इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.बच्चों या जानवरों से इसको काफी दूर रखना चाहिए.

    एक्सपायर होने से पहले इसको खा लेना चाहिए. यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसको खाने के लिए एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion (Lariago tablet uses in Hindi) –

    आज के इस पोस्ट ” Lariago tablet uses in Hindi “ के माध्यम से आपने जाना कि Lariago tablet क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. इसके अलावा आपने Lariago tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना. 
    आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment