MCHC in blood test in Hindi | MCHC full form in Hindi.

MCHC blood test in Hindi | MCHC full form in Hindi. 

 नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में.इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं “MCHC in blood test in Hindi” अर्थात एमसीएचसी (MCHC)  ब्लड टेस्ट के बारे में.MCHC ब्लड टेस्ट क्या है और MCHC का फुल फॉर्म क्या होता है.MCHC घटने या बढ़ने पर क्या होता है? इसके अलावा MCHC test से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानने वाले हैं इसीलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    MCHC test क्या है? (What is MCHC blood test in Hindi). 

    MCHC test एक calculative test होता है.जो CBC profile का एक जाँच है. इसे calculate कर आसानी से निकाला जा सकता है. MCHC blood test ,एक लाल रक्त कोशिका में उपस्थित Hemoglobin का औसत माप है.जिससे विभिन्न प्रकार की एनिमिया का पता लगाया जाता है. 

    MCHC test का calculation करने के लिए, Patient का hemoglobin और PCV का value पता होना चाहिए. जिसे आप MCHC के calculation formula से आसानी से निकाल लेंगे. 

    MCHC test calculation formula – 

    MCHC Calculation = HB * 100/ PCV (HCt)

    इस formula की मदद से MCHC का मान निकाला जा सकता है. 

    Patient के hemoglobin को 100 से गुणा करके, उसे PCV (HCt) से भाग लगा दे. इस तरह आसानी से MCHC in blood test in Hindi में, आज आपने भी यह calculation करना सीख लिया होगा. कई लोगों को तो यह सब पता भी नहीं होता है लेकिन जो medical field से जुड़े हैं, वे पहले से जानतें होगें.

    MCHC full form क्या होता है? (What is Full form of MCHC in Hindi) –

    MCHC का फुल फॉर्म Mean Carpuscular Hemoglobin concentration होता है. यह CBC profile का एक test है, जो CBC test के साथ किया जाता है. 

    ये भी पढ़े 👉

    MCV test in Hindi. 

    MCH test in Hindi. 

    MCHC test क्यों किया जाता है? 

    MCHC blood test के द्वारा विभिन्न प्रकार की एनिमिया  का पता लगाया जाता है. इसके अलावा भी इसकी मदद से डॉक्टर अन्य टेस्टों को कोरिलेट करके कई तरह की बीमारियों का पता लगाते हैं. 

    MCHC कितनी होनी चाहिए? 

    MCHC का normal range, 32-36 g/dl होता है.इस test से 1 डेसीलिटर बल्ड में कितना gram ,Hemoglobin है इसका भी पता लगाया जाता है. इसलिए इसका unit ग्राम प्रति डेसिलीटर होता है.

    यदि MCHC test normal range से कम या ज्यादा हो तो क्या होता है? चलिए जानतें हैं. 

    MCHC के कमी से क्या होता है? 

    यदि MCHC 32 g/dl से कम हो तो इसका मतलब है कि आपका MCHC कम है. MCHC के कमी होने के कई कारण हो सकते हैं.जैसे-आयरन की कमी से होने वाली एनीमिया, जिसे हम iron deficiency anemia कहतें हैं.

    थैलेसीमिया-थैलेसीमिया एक प्रकार का अनुवांशिक रोग है जो हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिका और हिमोग्लोबिन के कम बनने के कारण होता है. यदि आपके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है तो आपको यह  लक्षण दिख सकते हैं.

    • लगातार थकान महसूस होना 
    • कमजोरी होना
    • चक्कर आना 
    • सिर दर्द करना 
    • त्वचा का पीला होना 

     इस तरह के लक्षण आपको दिखाई दे सकते हैं.यदि आपको MCHC की कमी होने से बचना है, तो आप आयरन की कमी को दूर करें और अपने भोजन में आयरन युक्त पदार्थ शामिल करें.तो चलिए जानतें हैं.

    आयरन की कमी से कैसे बचे? 

    • आयरन की कमी से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि आप आयरन और विटामिन से भरपूर भोजन करें.जैसे कि- पालक 
    • सोयाबीन 
    • राजमा 
    • हरे मटर 
    • चिकन 
    • शकरकंद और केले 

    इन सभी चीजों में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है और vitamin B-6 की मात्रा,शकरकंद,केले और पालक में होता है. इसलिए इन सभी चीजों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें ताकि आयरन की कमी को दूर किया जा सके.

    MCHC बढ़ने से क्या होता है? 

    यदि MCHC, 36 ग्राम प्रति लीटर से ज्यादा आ रही है तो इसका मतलब है कि आपका एमसीएचसी बढ़ा हुआ है. MCHC बढ़े होने के कई कारण हो सकते हैं. 

    जैसे कि- Auto immune hemolytic anemia,इस रोग में ऐसा होता है कि हमारा शरीर  कुछ ऐसे एंटीबॉडीज का निर्माण करने लगता है जो हमारे ही लाल रक्त कोशिक पर हमला करतें हैं. इसके कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं.जैसे कि-

    •  अत्यधिक थकान
    •  सिरदर्द 
    • शरीर का पीला पर जाना( जौंडिस )
    • सीने में दर्द 
    • बुखार और 

    कई बार spleen की साइज का बड़े होने से पेट संबंधी बीमारियों का होना.

    MCHC test की कीमत कितनी होती है? (MCHC test price in Hindi) –

    MCHC test को अकेले perform नहीं किया जाता है.जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक calculative test जिसे कल्कुलेट कर निकाला जाता है इसलिए इसकी कीमत भी अन्य टेस्टों पर निर्भर करती है जिसके साथ यह टेस्ट किया गया हो. 

    सामान्यत: यह टेस्ट CBC test के साथ किया जाता है जिसकी कीमत लगभग 400-600 रूपए तक होती है. जिसमें से 50 रूपए इस टेस्ट के भी होतें हैं. 

    FAQ for MCHC blood test in Hindi –

    Q. ब्लड टेस्ट में एमसीएचसी क्या होता है?
    MCHC एक तरह का ब्लड टेस्ट होता है जो एक calculative test है. MCHC टेस्ट के द्वारा प्रत्येक रेड ब्लड सेल में मौजूद हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा का पता लगाया जाता है.

    Q.एमसीएच का फुल फॉर्म क्या है?
    MCHC का फुल फॉर्म यानि पूरा नाम Mean Cell Hemoglobin concentration होता है.

    Q. MCHC कितना होना चाहिए?
    MCHC Test का नार्मल रेंज 30-35 g/dl होता है अर्थात हर आदमी का MCHC लेवल 30-35 g/dl होना चाहिए. इस की मदद से हम पता लगा सकते है की हमारे शरीर में 1 डेसीलिटर खुन में कितने ग्राम हीमोग्लोबिन है.

    Q. एमसीएच की कमी से कौन सी बीमारी होती है?
    MCHC की मात्रा तब कमती है जब हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होती है. इसकी कमी से रोगी को कमजोरी महसूस होना, धड़कन तेज होना और सांस फूलने जैसी समस्या हो सकती है.

    Q. MCHC बढ़ने होने से क्या होता है?
    आपके शरीर में MCHC बढ़ जाता हैं, तो इसे आपको कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं।


    Last word –

    आशा करता हूं दोस्तों,आपको आज का यह पोस्ट “MCHC in blood test in Hindi” से MCHC के बारे में useful जानकारी मिली होगी.यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो, अपना कमेंट जरूर करें साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद.

    Leave a Comment