Medisalic cream के फायदे एवं नुकसान | Medisalic Ointment cream uses in Hindi

Medisalic cream के फायदे एवं नुकसान | Medisalic cream uses in Hindi

आज के इस पोस्ट “Medisalic cream uses in hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Medisalic cream क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है? साथ ही जानेंगे कि medisalic cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके आलावा medisalic cream के बारे में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं कि Medisalic cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है-

    Medisalic cream क्या है (What is Medisalic cream in Hindi) –

    Medisalic cream एक प्रकार का क्रीम है जो Torque Pharmaceuticals Pvt Ltd द्वारा बनाया जाता है. Medisalic Ointment cream में कॉर्टिकोस्टेरॉइड के प्रभावी गुण होतें हैं, जो त्वचा की सूजन को कम करने में फायदेमंद होता है.

    यह त्वचा की एलर्जिक प्रतिक्रियाओं को रोकने, मृत कोशिकाओं को हटाने, त्वचा में नमी लाने और त्वचा को दाग-धब्बों से मुक्त करने वाला एक एलोपैथिक दवा है.

     Medisalic cream के उपयोग से बार-बार होने वाली त्वचा की आम शिकायतों जैसे खुजली, लालिमा, दरारें, चकत्ते आदि का सफल उपचार किया जा सकता है.

    Medisalic cream composition –

    मेडिसालिक ऑइंटमेंट क्रीम में खास तौर पर क्लोबेटासोल (Clobetasol) और सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) का उपयोग किया जाता है. जो Torque Pharmaceuticals Pvt Ltd द्वारा बनाया जाता है. 

    Medisalic के फायदे और उपयोग (Medisalic Benefits & Uses in Hindi)-

    Medisalic cream का उपयोग निम्न बिमारियों के इलाज में किया जाता है –

    • मुंहासे 
    • सोरायसिस
    • एक्जिमा 
    • लाइकेन प्लेनस
    • डर्मेटाइटिस
    • खुजली
    • लालिमापन
    • एलर्जिक सूजन
    • झाइयां
    • काले दाग-धब्बें

    इस प्रकार की समस्या होने पर यदि आप medisalic cream का उपयोग करते हैं तो इससे आपको लाभ होता है और राहत मिलता है. 

    Medisalic के नुकसान और साइड इफेक्ट्स (Medisalic Side Effects in Hindi) –

    कई लोगों में रिसर्च के आधार पे Medisalic के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

    • खुजली या जलन
    • सूखी त्वचा
    • संक्रमण
    • लाल चकत्ते
    • सिरदर्द
    • बालों का झड़ना
    • त्वचा में जलन
    • सूजन
    • चिड़चिडापन (Irritation)
    • खुजली और लालिमा (Itching And Redness)
    • स्किन पतली होना (Skin Thinning)
    • ड्राई स्किन (Dry Skin)

    इसके अलावा जलन या चमड़ी पर लाल-लाल दाने की समस्या भी हो सकती है. 

    Medisalic से जुड़ी सावधानियां (Medisalic Related Warnings in Hindi) –

    गर्भवती महिलाओं पर Medisalic का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।

    कुछ समय से स्तनपान कराने वाली महिला को Medisalic से किस तरह के प्रभाव होंगे, इस विषय पर किसी भी विशेषज्ञ का कोई मत नहीं हैं। इसलिए डॉक्टर से परार्मश के बाद ही इसका सेवन करें.

    किडनी पर Medisalic के खराब प्रभावों को जाने बिना भी आप इसका सेवन कर सकते हैं, क्योंकि इसका हानिकारक प्रभाव बेहद कम है।

    लीवर के लिए Medisalic हानिकारक नहीं होती। आप इसे डॉक्टर की सलाह के बिना भी ले सकते हैं.

    दिल पर Medisalic के हानिकारक प्रभाव काफी कम देखे गए हैं.

    Medisalic का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव हो सकतें हैं? 

    Medisalic को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है –

    • Clindamycin
    • Faceclin AT Gel
    • Acnesol Gel
    • Clindac A Solution
    • Erytop Gel
    • Isotretinoin
    • Isotroin 20 Capsule
    • Tazarotene
    • A Ret TZ Gel
    • Tazret Gel 15gm
    • Faceclin AT Gel
    • Acnovate Soap
    • Nilac A Gel
    • Adiff Gel
    • Benzoyl Peroxide
    • Perobar 5% Soap
    • Minoz BPO Gel
    • Adapero Gel
    • Persol Plus Gel

    इन सभी दवाओं के साथ Medisalic cream का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यदि आप इसके साथ medisalic cream का प्रयोग करतें हैं तो हो सकता है कि आपको किसी प्रकार की समस्या हो.इसलिए इसके उपयोग से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

    Medisalic cream का उपयोग कब नहीं करना चाहिए? 

    अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Medisalic को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है.अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Medisalic ले सकते हैं –

    • लिवर रोग
    • कुशिंग सिंड्रोम
    • शुगर
    • संक्रमण
    • शुगर
    • लिवर रोग
    • गुर्दे की बीमारी

    जब भी मरीज को इस तरह की समस्या होती है तो अक्सर डॉक्टर द्वारा medisalic cream का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है. 

    Medisalic के सारे विकल्प क्या है? 

    Medisalic cream के विकल्प के रूप में निम्न दवाओं का उपयोग किया जा सकता है –

    • Saslic DS Face Wash
    • Tenovate Cream 
    • Ionax T Scalp Solution 
    • Closone Ointment 
    • Clonate Ointment 30gm 
    • Corsa Cream 
    • Cosvate Cream 15gm 
    • Dermovate Ointment
    • Saliderm CL Face Wash 
    • Salisis 6 Ointment 
    • Clop Cream 30gm 
    • Salisis Ointment 
    • Lozivate Cream 30gm 
    • Saslic DS Cream
    • Neosol Ointment
    • Niosol Ointment

    Medisalic cream की कीमत कितनी होती है? 

    Medisalic cream जो Torque Pharmaceuticals Pvt Ltd द्वारा बनाया जाता है.इसके 20 ग्राम वाले क्रीम की कीमत 140 रूपए होती है. इसके अलावा भी और कई वेरिंएट में मिलतें हैं. 

    Medisalic cream को स्टोर कैसे करें? 

    इसको स्टोर करने के लिए धूप से बचाना चाहिए लेकिन इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.बच्चों या जानवरों से इसको काफी दूर रखना चाहिए.

    एक्सपायर होने से पहले इसको खा लेना चाहिए. यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसको खाने के लिए एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    FAQ for medisalic cream in Hindi –

    Q. मेडिसेलिक क्रीम का क्या काम है?

    मेडिसैलिक क्रीम आपकी त्वचा की जलन पैदा करने वाली प्रतिक्रिया के कारण होने वाली लालिमा, रैश, दर्द या खुजली को कम करने का काम करता है।

    Q. मेडिसैलिक क्रीम का यूज़ कैसे करे?

    मेडिसैलिक क्रीम का उपयोग दिन में दो बार किया जा सकता है या फिर डॉक्टर की सलाह अनुसार ही करें.

    Q. क्या मेडिसैलिक क्रीम त्वचा के लिए अच्छी है?

    मेडिसैलिक ऑइंटमेंट एग्ज़िमा में सूजन और खुजली के इलाज में मदद करता है. जब सही तरीके से उपयोग किया जाता है तो यह एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार होता है। 

    Q. is medisalic वाइटहेड्स के लिए अच्छा है?

    मेडिसैलिक मरहम में सैलिसिलिक एसिड के साथ क्लोबेटासोल होता है, जो एक शक्तिशाली स्टेरॉयड है जिसे मुँहासे में सख्ती से बचा जाना चाहिए । 

    Conclusion( Medisalic cream uses in Hindi) –

    आज के इस पोस्ट “Medisalic cream uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि medisalic cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही medisalic cream के फायदे एवं नुकसान के बारे में भी जाना.आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपना कमेंट जरूर करें और किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं.. धन्यवाद. 

    Leave a Comment