Polybion tablet के फायदे एवं नुकसान | Polybion tablet uses in Hindi

 Polybion tablet के फायदे एवं नुकसान | Polybion tablet uses in Hindi 

आज के इस पोस्ट ” Polybion tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Polybion क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Polybion tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा polybion tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को भी जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

    Polybion क्या है?  (What is polybion in Hindi) 

    Polybion एक प्रकार का विटामीन बी कॉम्प्लेक्स टैबलेट है जो प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा बनाया जाता है. जिसका उपयोग पोषक तत्वों की कमी और विटामिन बी 12 की कमी से होने वाले रोगों के इलाज के लिए किया जाता है।

     हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी तब होती है जब शरीर भोजन से पर्याप्त पोषक तत्वों को अवशोषित या प्राप्त नहीं करता है। शरीर के विकास और रोगों की रोकथाम के लिए विटामिन और खनिज आवश्यक हैं।

    Polybion tablet की संरचना (Polybion tablet composition in Hindi) 

    Polybion tablet छह विटामिनों का एक संयोजन है.जिसमें मुख्य रूप से निम्न विटामीन्स होतें हैं –

    • साइनोकोबालामिन- 2 mg
    • डी पैन्थेनॉल- 3 mg
    • निकोटिनमाइड- 15 mg
    • पाइरिडोक्सिन- 0.75 mg
    • राइबोफ्लेविन- 2.5 mg
    • थायमिन- 2 mg

    इन सभी विटामीन बी कॉम्प्लेक्स के कारण ही पॉलीबिओन टैबलेट अंगों के पर्याप्त विकास और उचित कामकाज के लिए शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है।

    पोलीबियोन टैबलेट कैसे काम करती है?

    जैसा की आपने जाना कि पोलीबियोन एक विटामिन बी काम्प्लेक्स टैबलेट है जो आमतौर पर शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। इस टैबलेट की सलाह खराब आहार और गर्भावस्था में अधिक पोषण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सलाह दी जाती है। जो त्वचा, लिवर, आंखों और बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।

     पोलीबियोन टैबलेट शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को बढ़ाकर ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि लाता है। यह मेटाबोलिक प्रक्रिया के लिए एक बेहतरीन उपचार माना जाता है।

    Polybion tablet का उपयोग क्यों किया जाता है? 

     Polybion tablet का उपयोग खासतौर से हृदय, मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए किया जाता है। अगर आपको विटामिन बी या लाल रक्त कोशिकाओं की कमी और एनीमिया है तो डॉक्टर आपको इसके सेवन की सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा निम्न परिस्थिति में भी आपको इस दवा की आवश्यकता पड़ सकती है –

    • अस्वस्थ चयापचय
    • फोलिक एसिड की कमी
    • भूख न लगना पर
    • मल्टीविटामीन के तौर पर 
    • कमजोरी महसूस होना पप
    • लीवर स्वास्थ्य के लिए 

    इसके अलावा भी इसका उपयोग कई कारणों से किया जाता है. 

    Polybion tablet के लाभ (Polybion tablet Benefits in Hindi )

    Polybion tablet tablet कई प्रकार की बिमारियों के इलाज में काम आती है.जैसे –

    • विटामिन बी की कमी को पूरा करता है 
    • एनिमिया में फायदेमंद होता है 
    • विटामिन बी 1 की कमी को दूर करता है 
    • विटामिन बी 3 की कमी को दूर करने के लिए 
    • विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिए 
    • मुंह के छाले की समस्या में फायदेमंद होता है 
    • भूख ना लगने की समस्या में भी इसका उपयोग करना फायदेमंद होता है 
    • कमजोरी की समस्या होने पर इसका प्रयोग बहुत ही फायदेमंद होता है 

    Polybion tablet का उपयोग कैसे करें? 

    पॉलिबियन टैबलेट एक मल्टीविटामीन टैबलेट है जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए परन्तु ज्यादातर लोगो को polybion tablet की खुराक दिन में 2 या 3 बार पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा इसका खुराक व्यक्ति के उम्र, लिंग सहित अन्य कई कारणों से अलग-अलग होता है इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

     एक से अधिक खुराक के सेवन करने से ओवरडोज जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह एक आपातकालीन स्थिति भी हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपने पोलीबियोन का अधिक सेवन कर लिया है तो तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

    Polybion tablet के नुकसान (Side effect of polybion tablet in Hindi) –

    जब भी आप polybion tablet का उपयोग करते हैं तो इसके कुछ साइड इफैक्ट देखने को मिल सकते हैं. जैसे –

    • मतली या उल्टी
    • पेट में गैस
    • चक्कर आना
    • पेट दर्द
    • सिर दर्द
    • बुखार
    • एलर्जी
    • लो बीपी
    • त्वचा पर खुजली

    इस प्रकार की समस्या बहुत ही कम लोगों में होती है. फिर भी यदि आपको इस प्रकार की समस्या होती है जो कुछ समय के बाद ठीक नहीं होता है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

    Polybion टैबलेट कब ना ले – 

    यदि आपको पॉलीबियोंन टैबलेट से हाईपरसेंसीटीविटी (अतिसंवेदनशीलता) हो तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । अगर आपको इसमें से कोई लक्षण देखने को मिल जाये तो भी इस टैबलेट का इस्तेमाल बंद कर दें-

    • एलर्जी
    • एसिड-बेस असंतुलन
    • डायबिटीज
    • दोगुनी मात्रा में दवा ले ली हो
    • कार्डियक एरिथ्मिया 
    • पेशाब न होना
    • सक्रिय पेप्टिक छाले

    इस प्रकार की समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

    Polybion tablet के सारे विकल्प (Substitutes for Polybion tablet in Hindi)

    निम्न दवाओं का उपयोग polybion tablet के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है –

    • Abplex Syrup
    • Polybion tablet tablet 100ml 
    • Polybion tablet tablet 400ml 
    • Polybion LC tablet Mango 
    • Polybion LC tablet Mango 250ml 
    • Polybion LC tablet Delicious Mango 
    • Polybion tablet tablet 250ml

    यह दवाए हैं polybion tablet का ही अलग-अलग वैरियंट है जिसका इस्तेमाल polybion tablet के बदले किया जा सकता है. 

    Polybion tablet की कीमत कितनी होती है? 

    जैसा की हमने आपको बताया कि Polybion tablet के अलग-अलग प्रकार के वैरिएंट होतें हैं जिसकी कीमत भी अलग-अलग होती है. जिसकी कीमत लगभग 150-450 रूपए तक हो सकती है. जिसे आप ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा के दुकान से खरीद सकतें हैं. 

    Polybion tablet को स्टोर कैसे करें? 

    Polybion tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

    Polybion tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि tablet एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

    Conclusion (polybion tablet ke fayde) –

    ऑनर्स यदि हम बात करें  Polybion tablet के इस्तेमाल की तो यदि आपको कमजोरी, थकान और विटामीन की कमी जैसी समस्या है तो इसका इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

    वैसे आज के इस पोस्ट ” Polybion tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Polybion क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Polybion tablet के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा polybion tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी..धन्यवाद. 

    Leave a Comment