Unienzyme tablet के फायदे एवं नुकसान | Unienzyme tablet uses in hindi

Unienzyme tablet के फायदे एवं नुकसान | Unienzyme tablet uses in hindi 

आज के इस पोस्ट ” Unienzyme tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Unienzyme tablet क्या होता है और यह उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आप जानेंगे कि Unienzyme tablet के क्या-क्या फायदे एवं नुकसान होते हैं. इसके अलावा Unienzyme tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

दोस्तों जब भी आप किसी तरह की दवाइयों का उपयोग करते हैं तो उसके बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरूरी होता है,क्योंकि कई ऐसे लोग भी होतें हैं जो पूरी तरह से दवाइयों के बारे में समझ नहीं पातें हैं या फिर डॉक्टर से अच्छे से पूछ नहीं पातें तो ऐसे में कुछ समान्य जानकारी होना ज़रूरी होता है.

परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई ना ले. आज हम ऐसे ही एक सिरप Unienzyme tablet के बारे में जानने वाले हैं तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं कि Unienzyme tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है –

    Unienzyme tablet क्या है? (What is Unienzyme tablet in hindi) 

    Unienzyme tablet एक ऐसी दवा है.जो मुख्यतः fungal citase और pepsin से मिलकर बना होता है.जो खासकर पेट में अपच या बदहजमी जैसी समस्याओं के लिए उपयोग किया जाता है. जब भी आपको पेट में गैस बने, खट्टी डकार एवं अपच हो तो इस तरह की समस्याओं के लिए Unienzyme tablet का करने की सलाह दी जाती है.युनिएंजाइम टैबलेट  की अलग साइज की सिरप आपको डॉक्टर द्वारा लिखित पर्चे के अनुसार मेडिकल में आसानी से मिल जाती है.

    यह Unienzyme tablet पेट की समस्याओं में इसलिए इतना असरदार साबित होता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे सामाग्री मिलाए जातें हैं जो कि आपके भोजन के साथ-साथ कार्बोहाईड्रेट और प्रोटीन को भी पचाने का काम करता है तो चलिए जानतें हैं Unienzyme tablet में उपयोग की जाने वाली सामाग्री के बारे में –

    युनिएंजाइम टैबलेट  में इस्तेमाल होने वाली सामग्री (Ingredients of Unienzyme tablet in hindi )- 

    Pepsin  (10 MG) – जब भी आप भोजन करतें हैं तो आप कई तरह के प्रोटीनयुक्त भोजन भी करतें हैं जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक तो होता ही है परंतु क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे प्रोटीन भी होतें हैं जिसका पाचन आसानी से नहीं हो पाता है.जिसके परिणाम स्वरूप आपको कई तरह की समस्या होती है इसलिए Unienzyme tablet में pepsin का इस्तेमाल किया गया है जो कि प्रोटीन को पचाता है.जिससे आपको फायदे मिलते हैं और पेट से जुड़ी समस्या नहीं होती है. 

    Fungal Diastase (50 MG)- Pepsin के अलावा Unienzyme tablet में fungal diatase को भी मिलाया जाता है जो कि एक प्रकार का एंजाइम होता है और यह आपके द्वारा खाए गए भोजन और कार्बोहाईड्रेट को पचाने का काम करता है.जिससे भोजन ना पचने के कारण अपच या ढ़कार की समस्या नहीं होती है. और इसमें 

    Charkol 75 mg

    युनिएंजाइम टैबलेट  कैसे काम करता है (How Unienzyme tablet works in hindi ) – 

    यह एक प्रकार की पाचन दवा (digestive medicine) है, जो पाचन तंत्र में सहायता के लिए एंजाइमों का संयोजन है और पाचन तंत्र से गैस और विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करने के लिए मदद करती है.Unienzyme tablet में pepsin का इस्तेमाल किया गया है जो कि प्रोटीन को पचाता है.जिससे आपको फायदे मिलते हैं और पेट से जुड़ी समस्या नहीं होती है. 

    साथ ही इसमें fungal diatase को भी मिलाया जाता है जो कि एक प्रकार का एंजाइम होता है और यह आपके द्वारा खाए गए भोजन और कार्बोहाईड्रेट को पचाने का काम करता है.जिससे भोजन ना पचने के कारण अपच या ढ़कार की समस्या नहीं होती है. और इसमें Charkol 75 mg को भी मिलाकर बनाया जाता है. 

    युनिएंजाइम टैबलेट  का उपयोग क्यों किया जाता है? (Why Unienzyme tablet Uses in hindi )

    Unienzyme tablet का उपयोग कई प्रकार की समस्याओं में किया जाता है जो इस प्रकार है –

    • पेट में गैस की समस्या होने पर 
    • खट्टी डकार होने पर 
    • भोजन नहीं पचने या अपच में
    • पेट फूलना में 
    • पेट के अकड़न में 

    साथ ही यह बेहतर पाचन में मदद करता है और अरुचि दूर करने में भी सहायक होता है.इसके अलावा और भी कई स्थितियों में Unienzyme tablet का उपयोग किया जा सकता है. इसलिए इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें.

    Unienzyme tablet के साइड इफेक्ट्स या नुकसान –

    डॉक्टर के अनुसार युनिएंजाइम टैबलेट  के उपयोग करने से किसी प्रकार की खास साइड इफैक्ट या नुकसान नहीं होता है परंतु यदि कुछ मरीजों में Unienzyme tablet के इस्तेमाल से निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं –

    • उल्टी
    • त्वचा में जलन
    • पेट में दर्द
    • दस्त
    • कब्ज
    • मतली
    • जोड़ों का दर्द
    • चक्कर आना
    • सांस लेने में दिक्कत
    • जीभ और गले का फूल जाना
    • त्वचा के लाल चकत्ते व खुजल
    • भूरा और काला मल होना 
    • त्वचा की खुजली

    Unienzyme tablet की पारस्परिक क्रिया (Drug Interaction of Unienzyme tablet in hindi )-

    यदि आप Unienzyme tablet का उपयोग करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. जैसे कि कुछ ऐसे दवाई भी होतें हैं जो Unienzyme tablet के साथ interact कर सकतें हैं जिससे आपको समस्या हो सकती है जैसे कि Acarbose और Miglitol ऐसी ही दवाई है. अत: इसके साथ युनिएंजाइं सिरप का उपयोग ना करें और किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें. 

     

    युनिएंजाइम टैबलेट  के इस्तेमाल में सावधानियां –

    1. यदि आप अतिसंवेदनशीलता से पीड़ित हैं, तो इस दवा का उपयोग न करें.
    2. इस दवा के इस्तेमाल के दौरान शराब का उपयोग न करें तो ही अच्छा है. 
    3. इस दवा का सेवन भोजन करने के बाद ही करने की सलाह दी जाती है.
    4. यदि आप वात-रोग से पीड़ित हैं, तो इस दवा का उपयोग न करें.
    5. यदि आपको किडनी से सबंधित कोई बीमारी है तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से आवश्यक रूप से परामर्श करें.
    6. अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें.
    7. स्तनपान के समय इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें.
    8. प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें.
    9. अगर आप पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

    इसके अलावा भी यदि आपको कोई समस्या होती है तो इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरूर लें. 

    Unienzyme tablet की खुराक –

    Unienzyme tablet की खुराक व्यक्ति के वजन, आयु और उसकी समस्या के अनुसार अलग-अलग होता है जिसके बारे में सही जानकारी लेने के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछ लें. कई बार डॉक्टर किसी मरीज को 1 बार लेने की सलाह भी देते हैं. जो बच्चों और बड़े लोगों को अलग-अलग दिया जाता है. इसलिए सही से इसके खुराक की जानकारी जरूर लें. 

    Unienzyme tablet overdose symptoms in hindi – 

    यदि आप गलती से बहुत अधिक मात्रा में इस सिरप इस्तेमाल करते हैं, तो आपके शरीर में दवा के खतरनाक स्तर हो सकते हैं.ओवरडोज के लक्षणों में निम्न दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं, जैसे-

    • मूत्र त्याग करने में दर्द
    • मितली
    • त्वचा में जलन
    • पेट में दर्द
    • काला मल
    • बीमार महसूस करना
    • त्वचा के लाल चकत्ते
    • त्वचा की खुजली

    यदि आपको लगता है कि आपने इस दवा को बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर लिया है और आपके लक्षण अधिक गंभीर हैं, तो तुरंत निकटतम डॉक्टर के पास में जाएं और उन्हें अपने लक्षणों को बताये.

    Conclusion (Unienzyme tablet uses in hindi) – 

    आज के इस पोस्ट “Unienzyme tablet uses in Hindi ” के माध्यम से आज आपने जाना कि Unienzyme tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Unienzyme tablet के क्या-क्या फायदे और नुकसान होतें हैं. इसके अलावा आपने Unienzyme tablet से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना. 

    आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद. 

    FAQ for Unienzyme tablet uses in hindi –

    Unienzyme tablet frequently asked question in hindi – युनिएंजाइम टैबलेट  के बारे में पूछे गये सवाल

    1) क्या युनिएंजाइम टैबलेट  (Unienzyme tablet ) का इस्तेमाल स्तनपान के दौरान कर सकते हैं?

    अगर आप इस ड्रग को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करता हैं तो हो सकता है कि यह आपके दूध में स्रावित हो जाए। इसलिए ऐसा करने से पहले आप डॉक्टर से सलाह जरुर लें ।

    2) क्या युनिएंजाइम टैबलेट  (Unienzyme tablet ) को खाली पेट इस्तेमाल कर सकते है?

    जी नहीं इस दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। इस दवा का सेवन भोजन के बाद ही करें।

    3) क्या युनिएंजाइम टैबलेट  (Unienzyme tablet ) को प्रेगनेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं?

    जी नहीं इस ड्रग को आप प्रेगनेंसी के दौरान इस्तेमाल न करें। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें।

    4) क्या इस ड्रग को लेने के बाद वाहन चलाना सुरक्षित है?

    जी नही इस दवा को वाहन चलाते समय लेना सुरक्षित नही है, क्योंकि इसको लेने के बाद नींद आना, चक्कर आना, फोकस में कमी और सिरदर्द आदि समस्याओं का खतरा बना रहता है।

    5) क्या इस ड्रग को लेने पर मुझे इसकी आदत या लत पड़ सकती है?

    जी नहीं अगर आप डॉक्टर के बताये अनुसार इस ड्रग का इस्तेमाल करते है तो इसकी लत नहीं पड़ती है

    Leave a Comment